शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे

Share this post on:

अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल फ्रेशर ओर नए है, ओर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते है, तो इसके लिए आपको खुद इस फील्ड की अच्छी खासी नॉलेज लेनी होगी, क्योंकि इसी से आपको आइडिया होगा, की आप इस फील्ड से कितना पैसा कमा सकते है, ओर इसके अलावा शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे,

क्योंकि इनवेस्टमेंट शेयर मार्केट में आने का पहला कदम है, जहां से एक व्यक्ति की शेयर मार्केट की जर्नी की शुरुआत होती है, वही से ही उसको ओर भी काफी चीजों की जानकारी मिलती है, इसके साथ-साथ आपको इस बात का भी पता होना चाहिए, कि आप शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते है, इसलिए आज हम इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से यह समझने वाले है, कि शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे, ताकि आप इनवेस्टमेंट के हर एक पॉइंट्स को अच्छे से समझ पाए, तो आहिये शुरु करते है।

शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे
Image Credit Source:- Pexels

1. इन्वेस्ट करने से पहले अपना पर्पज क्लियर रखे:-

अगर आप स्टॉक मार्केट से रेगुलर इनकम कमाना चाहते है, अगर आपका यह गोल है, तो इसका मतलब आप ट्रेडिंग सीखना चाहते है, ओर ट्रेडिंग अलग अलग प्रकार की कोई भी हो सकती है, या इसके अलावा एक दूसरा तरीका भी है, की आप अपने काम के साथ-साथ स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करना चाए तो भी आप कर सकते है, इन दोनों केस में से आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका दूसरा वाला रहेगा, क्योंकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग से आपके पास अच्छा खासा पैसा जमा हो जाता है, जिससे आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।

इसे भी जरूर पढे:-

2. आख़िर कौनसी कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए:-

आप अभी एक फ्रेशर है, ओर आपने शेयर मार्केट में अपना पहला कदम रखा है, जिससे आपको कंपनी की ज्यादा नॉलेज नहीं होगी, ऐसे में अब आपके मन में एक सवाल होगा कि आखिर कौनसी कंपनी का शेयर खरीदे, शेयर उसी कंपनी के खरीदे जिस कंपनी पर आपको भरोसा हो, ओर उन कंपनी को कैसे पहचानेंगे, आप हर दिन जिन-जिन कंपनी के प्रोडक्ट अपने घर में इस्तेमाल करते हो,

उन कंपनियों के बारे में रिसर्च कीजिए, की वो कंपनी कितने टाइम से मार्केट में है, ओर कब प्रॉफिट में ओर कब लॉस में रहती है, पहले जिन-जिन लोगो ने इन कंपनियों में निवेश किया है, उनको कितना प्रॉफिट मिला है, ऐसी पूरी रिसर्च कीजिए, कंपनी का आपके सामने पूरा बायो डाटा आ जाएगा, जब आपकी जानकारी पूरी होगी, तो आपको भी कंपनी में इनवेस्टमेंट करने में आसानी होगी, ताकि आपको भी उसका रिटर्न अच्छा मिले।

3. ऐसी कंपनियों को चुने जो बोरिंग हो:-

अक्सर इस बात को नोटिस करना की जिन कंपनियों की ज्यादा हाइप होती है, उन कंपनियों के शेयर आसमान में होते है, जिन शेयर को खरीदना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है, इसलिए ऐसी कंपनियों के नाम ढूंढिए जिनका मार्केट में उतना नाम न हो ओर उनकी हाइप भी मार्केट में कम हो, ऐसी कंपनियों के शेयर आपको हमेशा कम रेट पर मिल जाएंगे,

लेकिन एक बात की याद रहे, ऐसी कंपनी में पैसे निवेश करने से पहले उस कंपनी की अच्छे से जांच पड़ताल कर ले, कि उस कंपनी की आज के टाइम में मार्केट पोजिशनिंग क्या है, यह सारी रिसर्च करने के बाद ही उस कंपनी में पैसे निवेश करे, वरना आप अपनी कमाई की बहुत बड़ी राशि खो सकते है, ओर काफी लोग इस जगह यह गलती कर भी बैठते है,

वो सस्ते के चक्कर में ऐसी कंपनियों में पैसे निवेश कर देते है, जिन कंपनियों को वो जानते तक नहीं उसके बाद पछताते है, इसलिए इस बात का ध्यान रखे, ओर जिन कंपनियों की ज्यादा हाइप हो उनसे दूर रहे, ओर केवल उन्हीं कंपनियों के शेयर ले जो कंपनियां बिल्कुल बोरिंग हो जिन कंपनियों को मार्केट में कोई जानता न हो, तभी जाकर आपको कुछ शेयर मार्केट से प्रॉफिट जनरेट होगा।

समापन:-

आज हमने कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर समझने का प्रयास कीजिए, क्योंकि शेयर मार्केट मे इनवेस्टमेंट करना भी अपने आप मे एक कला है,

जो हर एक व्यक्ति को सिखनी चाहिए, क्योंकि इससे वो शेयर मार्केट से एक अच्छा खासा प्रॉफ़िट जनरेट कर सकता है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे अगर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *