Image Credit Source:- Pexels

अपना परिचय दे

बातचीत की शुरुवात करने से पहले आप सामने वाले को अपना परिचय दे की आप कोन है, जिससे वो आपको अच्छे से जान पाए।

Image Credit Source:- Pexels

सामने वाले की तारीफ करे

तारीफ एक ऐसी चीज है, जो हर व्यक्ति को पसंद है, इसलिए बातचीत करते वक्त जितना हो सके सामने वाले की तारीफ करे, जिससे वो आपके साथ बात करने में कंफर्टेबल हो सके।

Image Credit Source:- Pexels

सही सवाल पूछिए

आप क्या बात करना चाहते है, उसके हिसाब से सामने वाले से सही सवाल पूछिए, आप अपने सवालों से ही सामने वाले से सही से जानकारी प्राप्त कर सकते है, लेकिन याद रहे इस बीच सामने वाले को यह ना लगे की आप एक रिपोर्टर की तरह सवाल पुछ रहे है।

Image Credit Source:- Pexels

बीच बीच में सामने वाले से राय मांगते रहे

जब भी आप बातचीत कर रहे है, हर समय आप ही मत बोलिए, उस वक्त बीच-बीच में सामने वाले से भी आप राय मांगते रहे की अगर हम यह काम करे तो आपको कैसा लगेगा, जिससे उसको यह लगेगा की जो भी हमारे बीच बात हो रही है, उसमे मेरी भी सहमति है।

Image Credit Source:- Pexels

अपनी बातो को सकारात्मक रखे

हर किसी बात के दो पहलू होते है, नेगेटिव और पॉजिटिव आप अपनी बातों से सामने वाले को नेगेटिव भी कर सकते ओर पॉजिटिव भी इसलिए अपनी बातों में इतनी एनर्जी रखे की उससे सामने वाला अपने आप को पॉजिटिव समझे, यह तभी होगा जब आप अपनी बातों में सकारात्मकता रखेंगे।