Image Credit Source:- Pexels

स्वीकार करे की आपके अंदर बुरी आदत है

अपनी बुरी आदतों को बदलने के लिए सबसे पहले आप यह स्वीकार करे की आपके अंदर बुरी आदत है, क्योंकि जब तक आप स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी आदत को नही बदल पाएंगे।

Image Credit Source:- Pexels

अच्छी आदतों के बारे में विचार करे

जब आप अपनी बुरी आदतों को छोड़कर नई आदतों को अपनाते है, तब जब भी आपको समय मिले अच्छी आदतों के बारे में विचार करे, इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जो आपको बुरी आदतों से छुटकारा पाने में आपकी मदद करता है।

Image Credit Source:- Pexels

अपनी आदतों के उपर ध्यान दे

काफी बार ऐसा होता है, जब आपको पता नही होता है, की आपके अंदर जो आदतें है, उनमें से कौनसी आदत अच्छी है, और कौनसी आदत गलत जिसकी वजह से आप अपनी आदतों को बदल नही पाते है, इसलिए अपनी आदतों के उपर ध्यान दे और यह देखिए की ऐसी कौनसी आदत आपके अंदर है, जो आपको गलत लगती है, उनको महसूस कीजिए फिर उसको बदलने का प्रयास कीजिए।

Image Credit Source:- Pexels

अपने आप को चैलेंज करे

आपने काफी बार देखा होगा जब आपको किसी काम को पूरा करने के लिए कोई आपको चैलेंज करता है, तो आप उस काम को पूरा करने के लिए कुछ भी कर जाते है, ताकि आप वो चैलेंज जीत सके, वही चीज आपकी आदतों पर भी लागू करती है, अगर आप अपनी बुरी आदतों से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप अपने आप को चैलेंज करे, जिससे आप अपनी बुरी आदतों को बदलने के लिए हर प्रयास कर सके।

Image Credit Source:- Pexels

बुरी संगत को छोड़े

आप चाए कितने भी अच्छे क्यू ना हो, अगर आपकी संगत बुरी है, तो आपके अंदर चाहकर भी अच्छी आदतें नही आ सकती, इसलिए अपनी संगत अच्छी रखे, ताकि आपके अंदर हमेशा अच्छी आदतें आती रहे।