Image Credit Source:- Pexels

सामने वाले को समझे

चालक व्यक्ति की सबसे पहली निशानी होती है, की वो जिस किसी व्यक्ति से मिलते है, तब वो उस व्यक्ति को समझने का प्रयास करते है, की वो व्यक्ति कैसा है, उसका स्वभाव कैसा है, वो लोगो से कैसे बात करता है आदि, जिससे उसको सामने वाले व्यक्ति से बात करने में आसनी हो।

Image Credit Source:- Pexels 

सामने वाले को कॉपी करे

आप जब कभी किसी से बात करते है, तब आप सामने को ध्यान से देखिए, की वो व्यक्ति आपसे किस तरीके से बात कर रहा है, अपनी बातो से आपको कैसे रिएक्शन दे रहा है, इन चीजों को नोटिस कीजिए, फिर आप उन रिएक्शन को कॉपी करने का प्रयास कीजिए, इससे सामने वाले को यह लगता है, की आप भी उन्ही की तरह है, यह तरीका एक चालक व्यक्ति की निशानी है, जिससे आपको उनके साथ बात करने मे आसानी होगी। 

Image Credit Source:- Pexels 

अपनी वैल्यू बढ़ाए

आज के टाइम में लोग आपकी शक्ल सुरत से नई बल्कि आपकी वैल्यू देखकर आपको पसंद करते है, की लोगो के बीच आपकी वैल्यू कितनी है, बिना वैल्यू के कोई भी व्यक्ति आपसे बात करना तो दूर आपकी इज्जत तक नहीं करता इसलिए अपनी वैल्यू बढ़ाए, जिस व्यक्ति की लोग वैल्यू करते है, उसकी बात हर कोई मानता है।

Image Credit Source:- Pexels

ज्ञानी लोगो से दोस्ती करे

किसी भी व्यक्ति से चालाकी से बात करने के लिए आपके अंदर अच्छा खासा नॉलेज होना बहुत जरूरी है, इसके लिए आपको ऐसे लोगो के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी, जिनसे आपको हर पल कुछ ना कुछ सीखने को मिलते रहे, जिससे आपकी बात करने की स्किल और भी बढ़िया बन सके।

Image Credit Source:- Pexels

आवश्यकता अनुसार ही बोले

एक चालक व्यक्ति वो ही होता है, जिसको यह पता होता है, की कब कहा क्या कितना बोलना है, वो हर समय हर जगह नहीं बोलते है, जिससे हर कोई व्यक्ति उनकी बात की वैल्यू करता है, इसलिए कभी भी कही पर भी जरूरत से ज्यादा ना बोले।