आज के टाइम मे हर व्यक्ति को यह चीज सिखनी चाहिए, की लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए, क्योंकि इसके बिना व्यक्ति को समाज मे रहने पर काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है, जिस व्यक्ति का कोई सम्मान नहीं करता है,
जिसके होने या ना होने से किसी को कोई फ़र्क नहीं पढ़ता, ऐसे व्यक्ति के साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता, जिससे उसको अपने केरयर मे आगे बढ़ने मे काफी मुसकीले आती है, क्योंकि उसकी कोई वैल्यू नहीं करता है, इसलिए आज के टाइम मे हर व्यक्ति को अपनी वैल्यू बनानी चाहिए,
जिससे आप भी इस जमाने के साथ हाथ से हाथ मिलाकर के चल पाए, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. लोगों के सामने अपना सम्मान कैसे करवाए-
सम्मान एक ऐसी चीज है, जो कभी मांग नहीं जाता बल्कि कमाया जाता है, आज के टाइम मे जिस व्यक्ति का कोई आदर नहीं करता है, जिसकी बात की कोई वैल्यू नहीं करता है, ओर आपको हर समय इग्नोर करता रहता है, ऐसे व्यक्ति का कोई भी सम्मान नहीं करता है,
जिस व्यक्ति की समाज मे कोई वैल्यू नहीं करता है, उस व्यक्ति को अपने केरयर मे आगे बढ़ने मे काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है, इस समाज मे एक सफल जीवन बिताने के लिए व्यक्ति को अपनी वैल्यू बनाना बहुत जरूरी है, कोई भी व्यक्ति आपकी वैल्यू तभी करता है,
जब उनका आपके साथ रहने से कोई काम निकलता हो, अगर आप भी चाहते है, की लोग आपकी वैल्यू करे तो सबसे पहले आपको अपने ऊपर काम करना बहुत जरूरी है,
क्योंकि जब तक आप अपने ऊपर ही डिसिप्लिन नहीं होंगे, तब तक कोई भी व्यक्ति आपकी वैल्यू कैसे करेगा, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोग आपकी हमेशा वैल्यू करे तो आपको अपने ऊपर काम करना बहुत जरूरी है।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगों के साथ अच्छा संबंध कैसे बनाए
- शब्दों का जीवन मे क्या महत्व है
- अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे
2. कैसे आप लोगो के सामने अपनी बात को प्रस्तुत करते हो-
यह बहुत जरूरी होता है की आप लोगो के सामने अपनी बात को कैसे प्रस्तुत करते हो, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है, लोगो के सामने अपने सम्मान को बढ़ाने के लिए, इसमें यह भी नहीं है की बात करते वक्त हम बस सामने वाले की बात को सुने,
बल्कि यह है की अगर हम किसी ग्रुप में बात कर रहे है, वहा पर काफी लोग अपनी बात को रख रहे है, वहा किस प्रकार से हम अपनी बात को लोगो के सामने प्रस्तुत कर रहे है, जिससे लोगो को हमारी बात में वैल्यू दिखे, और सभी लोग आपकी बात को सुने,
इसमें इस चीज़ का आप जरूर ध्यान रखे कि जब लोग आपकी बात को काट कर अपनी बात को रख रहे है, और आप उनकी बात को बस सुन रहे है, इससे एक चीज साबित होती है, की आपको अपनी बात से ज्यादा सामने वाले की बात में ज्यादा वैल्यू दिख रही है,
जिससे आपकी बात की वैल्यू लोगो के सामने बहुत कम हो जाएगी, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोग आपकी बात की वैल्यू हमेशा करे, तो अपने बात करने के तरीके पर ध्यान दीजिए।
3. अपनी कमियों को कभी भी ना छुपाए-
इस दुनिया में काफी ऐसे लोग है, जो हर वक्त अपनी कमियों को छुपाते रहते है, इससे उनको यह लगता है, की किसी को यह पता नही लगेगा की उनके अंदर क्या कमी है, लेकिन ऐसा नहीं है, जब भी आप लोगो के सामने अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास करते है,
तो लोगो को पता तो चल ही जाता है, की आपके अंदर क्या कमी है, लेकिन उसके बाद भी जब आप अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास करते है, तो आप खुद ही अपने आप लोगो के सामने अपनी वैल्यू डाउन करते हो,
ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए हमेशा आप अपनी कमियों को स्वीकार कीजिए, और अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करते रहिए, जब आप लोगो के सामने अपनी कमियों को छुपाए बिना अपनी बात को स्पष्ट लोगो के सामने रखते है, तो आपकी बात का भी सम्मान होता है, जिससे कभी भी लोगो के सामने आपकी वैल्यू डाउन नही होती है।
4. लोगो से फालतू की बहस ना करे-
काफी बार ऐसा होता है, जब आपकी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ बहस हो जाती है, लेकिन इस केस में काफी लोग ऐसे होते हैं, जो इस बहस को बढ़ाने की कोशिश करते हैं, और कुछ लोग बिना बहस किए सामने वाले व्यक्ति को सॉरी बोलकर चले जाते हैं, चाए आपकी गलती ना भी हो,
ऐसा करने से आपको तो लग रहा होगा ना की आपने बढ़ी समझदारी का काम किया है, लेकिन ऐसा नही है, जब आपको लग रहा है, की इस बहस में आपकी कोई गलती नही है, तो उसमे आप अपनी बात को रखिए, और अपनी बात पर अटल रहे,
जिससे सामने वाले को भी यह यकीन हो जाए की इसमें आपकी कोई गलती नही है, और इससे वो इस बहस को जल्दी खत्म भी कर देगा, जिससे आप दोनो के बीच में कोई झगड़ा भी नही होगा, लेकिन इस केस में काफी बार ऐसा होता है, की लोग एक छोटी सी बात को बड़ी बहस तक ले जाते है,
हालांकि उस बहस से उनको कुछ लेना देना ही ना हो, जिससे वो अपने समय की भी बर्बादी करते है, और लोगो के सामने अपने सम्मान को भी कम करते है, इसलिए कभी भी किसी से भी बिना काम की कोई बहस ना करे, और हमेशा लोगो के बीच अपने सम्मान को बनाए रखिए।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे समझा की लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए, इसलिए इस पोस्ट मे जीतने भी पॉइट्स दिए गए है, उसको आप अच्छे से पढिए, ओर समझिए की इसको मे अपने जीवन मे कैसे उतारू जिससे मे अपनी वैल्यू लोगों के सामने बढ़ा पाऊ,
हालांकि सम्मान एक ऐसी चीज है, जो एक दो दिन मे नहीं बनाया जाता, उसके लिए व्यक्ति को रात दिन अपने ऊपर मेहनत करनी पढ़ती है, जब आप खुद अपने ऊपर डिसिप्लिन हो जाते हो, तो लोग अपने आप आपकी वैल्यू करने लग जाएंगे,
बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल होता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment