About us

About us:- LearningBadhao.com मे आपका स्वागत है, लर्निंग बढ़ाओ यह एक हिन्दी लर्निंग वेबसाईट है, जिसमे हम व्यक्ति के लाइफ से जुड़ी कई प्रॉब्लमस के बारे मे जानते है, ओर एक व्यक्ति को जीवन मे सफल होने के लिए, उसके अंदर क्या-क्या नॉलेज ओर स्किल्स होनी चाहिए, जिससे वो अपने जीवन मे सफल हो सके उसके बारे मे भी जानते है, जैसे दिमाग को कैसे ट्रेन करे, अपनी आदतों मे कैसे बदलाव लाए, कम्यूनिकेशन स्किल्स, पर्सनेलटी , बिजनेस आदि जैसे कई विषयों से रेयलेटेड आपको यहा पर पोस्ट मिलेगी वो भी हिन्दी भाषा मे जिससे आपको समझने मे आसानी हो!

मेरे बारे मे –

नमस्कार मेरा नाम मनोज प्रजापत है, मे 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हु, मेरा ब्लॉग लिखने का मकसद यही है, की मे अपने नॉलेज ओर इक्स्पीरीअन्स के माध्यम से लोगों की हेल्प करना ओर पोजिटीविटी फैलाना ओर उन तक वो लर्निंग पहुचाना चाहता हु, जिससे वो अपने जीवन मे सफल हो सके,ओर इसके लिए मे पैशनिट हु!

मैंने यह ब्लॉग क्यू बनाया-

मेरे लिखने की रुचि के कारण मैंने इस ब्लॉग को शुरू करने का निर्णय लिया, मेरे हर आर्टिकल के पीछे का मेरा मकसद यही है, की मे अपने रीडर को सही इनफार्मेशन पहुचा पाऊ, जिससे आर्टिकल पढ़ते ही व्यति अपने आप को काबिल महसूस करे!

जिससे वो अपने जीवन के हर पहलू को सकारात्मक रूप से देखे, मे पूरा प्रयास करूंगा की आप तक सही जानकारी पहुचा पाऊ, अगर आप भी किसी टॉपिक के ऊपर जानना चाहते है, तो वो टॉपिक आप कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से शेयर कर सकते है, मे जल्द से जल्द उस टॉपिक के ऊपर पोस्ट लिख दूंगा!

धन्यवाद 🙏🏻