लोगो के इच्छा अनुसार उनसे बात कैसे करे

Share this post on:

कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा, की जब आप लोगों के साथ बात करने जाते होंगे, ओर वो व्यक्ति आपसे बिना कुछ बात किए आपको इग्नोर कर देता होगा, जिसकी वजह से सायद आपकी उनसे बात नहीं होती होगी, ऐसा इसलिए होता है, की आप उनकी इच्छा को नहीं जान पाते हो, इसलिए आपको यह जरूर सीखना चाहिए, की लोगो के इच्छा अनुसार उनसे बात कैसे करे,

इच्छा एक ऐसी चीज है, जिसे अगर आप जान जाते हो, तो आप अपना कोई भी महत्वपूर्ण काम किसी से भी करवा सकते हो, लेकिन यह तभी हो पाएगा, जब आप सामने वाला व्यक्ति को अच्छे से पहचान पाओगे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगो के इच्छा के अनुसार उनसे बात कैसे करे, तो आहिए शुरू करते है।

लोगो के इच्छा अनुसार उनसे बात कैसे करे
Image Credit Source:- Pexels

1. सामने वाला क्या चाहता है उसके हिसाब से बात करे

लोगो को प्रभावित करने का सबसे आसान तरीका यही है, की सामने वाले की क्या चाहत है, उसके बारे में बात की जाए, और उनको यह दिखाए की उस चीज को पाने का क्या तरीका है, लेकिन इस बात का विशेष करके ध्यान रखिए,

की कल को अगर आप चाहते है, की सामने वाले व्यक्ति के अंदर कुछ आदतें ऐसी है, जो उसके लिए काफी खराब है, जो उसको पता है, लेकिन वो उसको बदल नही पा रहा है, तो अगर आप सीधा उनको इस आदत को बदलने के लिए कहेंगे, तो हो सकता की वो उस आदत को नही बदल पाए,

वही अगर आप उसे कहे की इस आदत को नही बदलने से उसके जीवन में कितनी परेशानियां हो रही है, वो अपने गोल को पूरा नहीं कर पा रहा है, इसके अलावा और क्या-क्या नुकसान हो रहा है,

इसके बारे अगर उसको डिटेल से बताएंगे तो तुरंत वो अपनी उस आदत को बदलने के लिए काम करने लग जायेगा, इसलिए अगर आप किसी भी व्यक्ति को बदलना चाहते है, तो हमेशा इस बात का ध्यान रखिए की सामने वाला क्या चाहता है, उसके अनुसार उनसे बात करे, और इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप उनको बदलने का प्रयास कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे:-

2. बात करने से पहले यह पहचाने की में किस इंसान में इच्छा जगा सकता हु-

अगर आप किसी से भी अपना कोई भी काम करवाना चाहते है, तो सबसे पहले यह पहचाने की जिस व्यक्ति से में काम करवाना चाहता हु, क्या वो व्यक्ति मेरे काम के लिए सही है, में उसके अंदर क्या काम करने की इच्छा को जगा सकता हु, जब आप यह सवाल अपने आप से पूछते है,

तब यह सवाल हमे किसी भी परिस्थिति में बिना सोचे समझे जाने से रोकेगा, और अपनी इच्छा के बारे में फालतू बाते करने से रोकेगा, एक बात का आप हमेशा ध्यान रखना की आपका समय बहुत महत्वपूर्ण है, इसको ऐसी ही किसी के साथ भी फालतू बाते करने में ना गवाए, इसलिए अपने अंदर ऐसी स्किल को उत्पन्न कीजिए,

जो आपको लोगो को सही तरीके से समझने में आपकी मदद करे, ऐसा करने से आप इन चीजों को अच्छे से समझ पाएंगे, की कोनसा व्यक्ति आपके काम का है, और कोनसा नही, जिससे आप उनके अंदर अपना कोई भी काम करवाने की इच्छा को अच्छे से जगा सकते हो, और उनसे अपना कोई भी काम आसानी से करवा सकते हो,

अगर आप इस तरीके को सिख जाते हो, तो यह तरीका आपको हर जगह मदद करेगा, अपना कोई भी किसी से भी निकलवाने के लिए, जब आप लोगो के अंदर किसी भी काम को करने की इच्छा को आप जगा पाते हो, तो इस दुनिया में ऐसा कोई भी काम नही है, जो आप नही कर पाओगे।

3. अपनी नजरो के साथ-साथ दूसरे इंसान की नजरो से चीज़ों को देखना-

कई बार ऐसा होता है, जब व्यक्ति को यह लगने लग जाता है, की हर जगह वो ही सही है, लेकिन ऐसा नही है, कोई जरूरी नहीं है, की जैसा आप सोच रहे हो, जो आपके मन में हो हर बार वो ही सही हो, कभी-कभी आप गलत भी साबित हो सकते हो,

इसलिए कोशिश कीजिए, की अपनी नजरो के साथ-साथ दूसरे इंसान की नजरो से भी चीज़ों को देखिए, हो सकता है, की जो आप सोच रहे है, उससे बेहतर सामने वाला सोच रहा हो, जो चीज़ों को आपसे बेहतर तरीके से कर सके, व्यक्ति को अपने जीवन में सफल होने का सबसे बढ़िया तरीका यही है,

की अपनी नजरो के साथ-साथ दूसरे इंसान की नजरो से चीज़ों को देखना, यह तरीका इतना सरल और सीधा है, की इससे आप किसी भी इंसान की सच्चाई को आसानी से देख सकते हो, लेकिन इस दुनिया के 90% से भी ज्यादा लोग इस तरीके को अनदेखा कर देते है, लेकिन आपको ऐसा नही करना है,

जब आप चीज़ों को दूसरे इंसान की नजरो से देखने लग जाते हो तो आप सामने वाले इंसान को अच्छे से समझ पाते हो, की उसके मन में क्या चल रहा है, इससे आप दोनो के विचार भी एक साथ मिल जाते है, और आपका उनके साथ व्यवहार भी हमेशा अच्छा बना रहता है।

समापन-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अच्छे से समझा की लोगो के इच्छा अनुसार उनसे बात कैसे करे, तो आपको जीतने भी पॉइंट्स इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर यह देखिए, की इस तरीके को सिख कर के मे अपने लाइफ मे इसे कैसे उतार सकता हु,

हालांकि इन तरीकों को सीखना ओर उसे अपने जीवन मे उतारना आपके लिए थोड़ा मुस्किल हो सकता है, लेकिन जब आप इन तरीकों को सिख लेते हो तो यह तरीका आपको जीवन के हर मोड पर काम आएगा, एक चीज का आप हमेशा ध्यान रखना की जब आप अपनी बातों से किसी ऐसे व्यक्ति के मन मे किसी काम को करने की इच्छा को जगा लेते हो,

जो किसी भी व्यक्ति के लिए बिल्कुल नामुमकिन था, तो यह तरीका आपके लिए किसी पुरुस्कार से कम नहीं है, बाकी आपको अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल या कोई सुझाव रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on: