इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार बनाने का सबसे बढ़िया तरीका एक ही है, क्या अभी आप यही सोच रहे होंगे, ओर वो तरीका है, उस व्यक्ति के मन से काम करने की इच्छा को जगाना, याद रखना इसके अलावा कोई भी ऐसा तरीका नही है, इसलिए आपको यह जरूर सीखना चाहिए, की लोगो के साथ व्यवहार बनाने के कुछ खास रहस्य जो है,
वो रहस्य क्या है, इसमे एक चीज वो भी है, की आप लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करके उनके मन मे काम करने की इच्छा को जगा के तो आप उनसे कोई भी काम करवा सकते हो, लेकिन उनसे जबरदस्ती कोई भी काम नहीं करवा सकते हो सकता है, कुछ काम तो आप उनसे जबरदती करवा सकते हो,
लेकिन यह तरीका ज्यादा नहीं चलेगा, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगों के साथ व्यवहार बनाने के जो खास रहस्य है, वो रहस्य क्या है, तो आहिए शुरू करते है।
1. सामने वाले व्यक्ति की तारीफ करे-
व्यक्ति चाए कैसा भी हो, हर व्यक्ति को अपनी तारीफ सुनना पसंद है, अगर आप चाहते है, की हर कोई व्यक्ति आपकी बात को माने आपका सम्मान करे, तो उसका एक ही रास्ता है, की आप जीतना हो सके सामने वाले व्यक्ति की तारीफ करे,
क्योंकि इंसानी स्वभाव में सबसे गहरा सिद्धांत प्रशसा की तड़प है, लेकिन एक चीज का आप इसमें ध्यान रखना की प्रशसा की इच्छा या अभिलाषा या कामना के बारे में इसमें नही कहा गया है, इसमें प्रशसा की तड़प की बात हो रही है,
यह एक कभी न खत्म होने वाली एक इंसानी भूख है, और जो व्यक्ति इस भूख ईमानदारी से संतुष्ट करेगा, वो व्यक्ति हर किसी को अपनी मुठ्ठी में रखेगा, जिससे वो उनसे अपना कोई भी महत्वपूर्ण काम बढ़ी ही आसानी के साथ करवा सकता है,
इसलिए जितना हो सके आप लोगो की तारीफ कीजिए, उनकी जरूरत को समझिए, उनका सम्मान कीजिए, जिससे आप उनके बीच एक अच्छा व्यवहार बना पाए।
इसे भी जरूर पढे:-
- किसी से भी अपनी बात कैसे मनवाए
- बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
- लोगों के साथ अच्छा संबंध कैसे बनाए
2. किसी की भी आलोचना न करे-
अगर आप चाहते है, की लोगो के साथ आपका व्यवहार हमेशा बना रहे तो आप इस बात का विशेष करके ध्यान में रखिए की आप किसी की भी आलोचना न करे, चाए आपके सामने वाला व्यक्ति व्यवहार में कैसा भी हो, इस दुनिया में जितने भी लोग है,
उनमें से ज्यादातर लोग किसी न किसी बात पर सामने वाले की बुराई करते रहते है, उनकी लोगो के सामने आलोचना करते रहते है, जिससे चाए वो कुछ समय के लिए तो उनसे अपना काम निकलवाले लेकिन उस व्यक्ति का कभी भी विश्वास नहीं जीत पाएगा, इसलिए चाए सामने वाला व्यक्ति कैसा भी हो आपको बस इतना ध्यान में रखना की सामने वाले के मन में हमेशा उत्साह बना कर के रखना है,
और जितना हो सके वाले व्यक्ति की खूबियों की हमेशा तारीफ करते रहे, जिनसे उनको प्रोत्साहन मिलता रहेगा, अपनी खूबियों को और भी ज्यादा बेस्ट बनाने का, एक बात का आप हमेशा ध्यान रखना की किसी की भी आलोचना सीनियर लोगो की महत्वाकांक्षा को मार डालता है,
इसलिए किसी की भी कमी को न निकाले, और अगर आपको उनके काम के अंदर कुछ पसंद आया है, तो उनकी तारीफ कीजिए, और गलती से अगर सामने व्यक्ति से कुछ गलत हो भी जाता है, तो उस गलती को सबके सामने ना बताए,
बल्कि अकेले में बताए जिससे उसको बुरा भी नहीं लगेगा, याद रहे अगर कोई अच्छा काम कर रहा हो तो उसकी तारीफ सब के सामने करे, और अगर गलती हो जाए तो उसे अकेले में बताए, लेकिन काफी लोगो के अंदर तो यह होता है,
की अगर कोई अच्छा काम कर रहा है, तो उस समय तो वो चुप रहता है, और अगर उससे कुछ गलती हो जाए तो सबके सामने उसको डांट लगता है, ऐसा आपको नहीं करना है।
3. सामने वाले के अंदर क्या चीज अच्छी है यह बात जानने का प्रयास कीजिए-
आज कल की इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी की कमी निकालने पर तुला हुआ है, ना की वो यह जानने का प्रयास करता है, की मेरे सामने जो व्यक्ति है, उसके अंदर ऐसी क्या चीज है, जिसको में सिख सकता हु और उसे अपने जीवन में उतार सकू,
जिसे मुझे कुछ फायदा हो सके, एक बात का आप हमेशा ध्यान रखना की जब-जब आप सामने वाले की कमी निकालोगे उतना ही आप उसकी नजरो में आलोचना का शिकार होंगे, जिससे आप कभी भी उसका मन नहीं जीत पाओगे, और इससे आप दोनो के बीच कभी भी एक अच्छा व्यवहार नही बन पाएगा,
वही जब आप किसी से भी कुछ ना कुछ सीखने के मकसद से बात करते हो, तो हमेशा आपकी सामने वाले व्यक्ति के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग होगी, जो आपके विश्वास को बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेगी, जब आपका मन हमेशा कुछ न कुछ सीखने की इच्छा रखता है, तो आप कभी भी किसी की कमी नही निकालोगे और सामने वाले को जितना हो सके उतना आप बोलने का मोका दोगे, और वो आपको ऐसी-ऐसी बाते बताएगा,
जो बाते आपके जीवन को बदल कर के रख देगी, लेकिन इस चीज़ का आपको विशेष करके ध्यान में रखना की इस चीज़ की आपको कोई एक्टिंग नही करनी है, क्योंकि आपके मन में क्या इच्छा है, आपकी क्या सोच है, यह सामने वाले को आपकी बातो से पता चल जाता है,
इसलिए अपने अंदर और अपनी बातो के अंदर हमेशा ईमानदारी रखिए, यह चीजे है, तो मात्र छोटी-छोटी लेकिन यह आपके जीवन को पूरा बदल कर के रख देगी, इसलिए इन बातो का विशेष करके अपने जीवन में उतारने का ध्यान में रखिए।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अच्छे समझा की लोगों के साथ एक अच्छा व्यवहार कैसे बनाए, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए, की इन तरीकों को मे कैसे अपने जीवन मे उतार सकता हु, हो सकता है की इन तरीकों को अपने जीवन मे उतारते समय आपको कुछ समस्या का सामना करना पढ़ सकता है,
लेकिन आपके लगातार प्रयास से आप इसके अंदर भी महारत हासिल कर सकते है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन कोई सुझाव रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
3 Comments