आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए, इस चीज को जरूर सीखना चाहिए, की लोगो के सामने अच्छा इम्प्रेशन बनाने का सरल तरीका क्या है, क्योंकि जीवन मे हर जगह सफल होने के लिए आपको लोगो के सामने अपना अच्छा इम्प्रेशन डालना बहुत जरूरी है, इसके बिना आप चाए जीतनी कोशिश कर ले आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है,
इसलिए यह चीज बहुत महत्व करती है, की आप लोगों के सामने अपने आप को कैसे प्रेजेंट करते हो, इस बात को जानने के लिए इस पोस्ट मे हम कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगो के सामने अपना अच्छा इम्प्रेशन कैसे डाले, तो आहिए शुरू करते है।
1. अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखिए-
एक चीज का आप हमेशा ध्यान रखिए, की आप अपनी बॉडी पर चाए जितने अच्छे कपड़े या जेवर से अपने आप का सजा कर के रखे, लेकिन अगर आपके चेहरे पर मुस्कान नही है, तो आपके इतने सजने का कोई मतलब नहीं है, कोई भी व्यक्ति आपकी तरफ देखेगा भी नही,
आपका मन चाए जैसा भी हो, लेकिन आपके चेहरे के हाव भाव पर यह निर्भर करेगा की सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करेगा या नही, इसलिए चाए आप कपड़ो से सुंदरता में सबसे बढ़िया हो लेकिन आपके चेहरे के हाव भाव अगर बढ़िया नही है, तो इसका कोई भी मतलब नहीं है,
क्योंकि कपड़ो से ज्यादा आपके चेहरे का हाव भाव बहुत महत्व करता है, की आप अपने चेहरे पर खुशी जाया कर रहे है या उदासी क्योंकि जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए आपको अपने चेहरे का हाव भाव बदलना होगा, और अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखनी होगी,
मुस्कान भी ऐसी वैसी दिखाने वाली नही जिससे सामने वाले को लगे की यह एक्टिंग कर रहा है, आपके चेहरे पर जो भी मुस्कान हो वो एकदम रियल होनी चाहिए जो आपके मन से निकली हो,
जिससे आप अपने चेहरे के इंप्रेशन से सामने वाले का मन जीत सको, यह चीज़ है तो मात्र छोटी सी लेकिन इसका आपके जीवन के उपर बहुत प्रभाव पढ़ता है, यह तरीका सबसे बेस्ट है, लोगो के सामने अच्छा इंप्रेशन बनाने का।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगो का दिल जीतने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है
- लोगो के इच्छा अनुसार उनसे बात कैसे करे
- लोगो के साथ व्यवहार बनाने के कुछ खास रहस्य
2. किसी की भी निंदा न करे
कभी भी किसी से बात करते वक्त हमेशा इस चीज़ का सबसे ज्यादा ध्यान रखना की कभी भी किसी की भी निंदा या आलोचना न करे, इससे ना सिर्फ आप सामने वाले का अपमान करते हो बल्कि बाकी लोगो के नजरो में भी आप अपनी छवि कम करते हो, इसलिए लोगो की निंदा करने के बजाए,
सामने वाले की तारीफ कीजिए, और अपने बारे में बाकी लोगो को बताएं की में कोन हु और में क्या चाहता हु, इससे आप सामने वाले का नजरिया अच्छे से समझ पाएंगे, की वो व्यक्ति अपनी लाइफ में खुशी है या दुखी, जितना ज्यादा आप अपनी लाइफ में खुश रहेंगे हमेशा मुस्कुराते रहेंगे,
उतना ही ज्यादा लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे, जिससे आप उनके सामने एक अच्छा इंप्रेशन बनाने में भी कामयाब होंगे, यह तभी मुमकिन होगा जब आप लोगो की निंदा और आलोचना करना छोड़ दोगे, और हर एक व्यक्ति के साथ मुस्कुराते हुए उनकी तारीफ करते हुए बात करोगे,
अगर आपका कभी कभी मुस्कुराने का दिल नहीं भी करता है, तब आप इन चीजों को ट्राई कर सकते हो, अपनी खुशी बढ़ाने के लिए, सबसे पहले कोशिश कीजिए की आप जबरदस्ती मुस्कुराए,
मन ही मन में गाने गुनगुनाते रहिए, और अपने मन में ऐसा फील कीजिए की आप सच में बहुत खुश है, ऐसा करने से आपके चेहरे पर एक रीयल खुशी आने लग जायेगी, जिससे आप लोगो से अच्छे से बात कर पाओगे।
3. क्या खुश होने से सच में जीवन में सफलता मिलती है
दुनिया के जितने भी दिग्गज लोग है, जो अपनी-अपनी फील्ड में सफल है, उन सबका यही कहना है, की जीवन में सफल होने का सबसे बड़ा राज यही है, की आप जो भी काम कर रहे हो, उस काम को खुशी से करो, वो इस चीज़ को बिलकुल भी नहीं मानते की कड़ी मेहनत ही वो चाबी है,
जिससे जीवन में सफल हुआ जा सकता है, आपने अपने जीवन में काफी ऐसे लोगो को देखा होगा जब वो अपने किसी भी नए काम को जब स्टार्ट करते है, तब काफी खुश होकर आनंदित होकर उस काम को करते है, और ऐसा करने पर शुरुवाती दिनों में उनको काफी खुशी भी होती है,
अपने काम को लेकर लेकिन जैसे जैसे समय बिताता है, वो अपने काम से बोर होने लग जाते है, जिससे उनके चेहरे पर दुख और निराशा छाने लग जाती है, और वही से उनके काम में नुकसान होना शुरू हो जाता है, इस केस में काफी बार ऐसा भी होता है, की निराशा की वजह से लोग अपना अच्छा खासा काम बंद करने पर मजबूर हो जाते है,
अगर आप चाहते है, की आप जीवन में हर काम के अंदर सफल हो, हर लोग आपसे मिलकर खुश हो तो आपको अपने चेहरे पर खुशी लानी होगी, यह चीज़ आपको लगती तो बहुत छोटी से है, लेकिन जब आप इसको अपने जीवन में उतारोगे तो आपको जीवन के हर मोड़ पर सफलता आसानी से मिलेगी,
आप अपने जीवन में चाए कितने भी बड़े दुख में हो लेकिन आपके चेहरे की एक छोटी सी मुस्कान आपके सारे दुख को मिटा देगी, और जब आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी तब आप किसी के सामने भी एक अच्छा इंप्रेशन डालने में आसानी से कामयाब होंगे, और हर कोई आपके साथ रहने में आपके साथ काम करने में काफी खुश होगा।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट म कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अच्छे समझा की लोगो के सामने अच्छा इम्प्रेशन बनाने का सरल तरीका क्या है, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर यह देखिए की इन तरीकों को मे अपने जीवन मे कैसे उतार सकता हु,
अगर हम इस पोस्ट का पूरा विस्तार समझना चाए तो वो एक ही की हमेशा खुश रहना ओर अपने चेहरे पर हर समय एक अच्छी मुस्कुराहट रखना, क्योंकि यही एक माध्यम है, जिससे आप लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हो, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।