आज के टाइम मे हर एक व्यक्ति का एक ही सपना होता है, की वो बिजनस करेगा, लेकिन जिस स्पीड से आज के टाइम मे बिजनेस चालू तो हो रहे है, उतनी ही तेजी से काफी ऐसे बिजनेस भी है, जो बंद भी हो रहे है, इसकी वजह से मन मे एक डर भी बेठा रहता है, की ऐसे कोन से कभी ना बंद होने वाले टॉप बिजनेस है,
जिससे सिलेक्ट करके मे अपने बिजनेस की शुरुवात करू जिससे की वो कभी ना बंद हो, ताकि उस बिजनेस को स्टार्ट करके उसको मे इतना आगे बढ़ा पाउ, जिससे मेरा हर एक सपना पूरा हो सके, यह सपना आज के टाइम मे हर एक व्यक्ति देख रहा है, लेकिन उस सपने को पूरा कैसे करेंगे, यह आज हम इस पोस्ट मे जानने वाले है, तो आहिए शुरू करते है।
1. ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस:-
ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस यह एक ऐसा बिजनेस है, जो आज के टाइम में सबसे तेजी से और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस है, ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस यह एक प्लेटफार्म बेस बिजनेस है, इसमें ना तो आपका कोई प्रोडक्ट होता है, और न आपकी कोई दुकान आपको बस इस बिजनेस में इतना करना होता है, की आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट उसके कस्टमर तक पहुंचना होता है,
इस काम में आपको जो कमीशन मिलता है, उससे आपकी इनकम जेनरेट होती है, इसके लिए बस आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है, जिससे कस्टमर आप तक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंच पाए, आपने जैसे होगा आज के टाइम में कितनी ऐसी एप्लीकेशन है, जो इस प्रकार का काम कर रही है, जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमेटो, मेशो आदि, ऐसी कई एप्लीकेशन है,
जो इस प्रकार का काम करती है, इनके पास खुद का कोई भी प्रोडक्ट नही है, लेकिन काफी कस्टमर तक बाकी कंपनियों के प्रोडक्ट को पहुंचा कर, आज हजारों करोड़ का बिजनेस कर रही है, आपने नोटिस किया होगा की यह सारी कंपनी क्या करती है, इन्होंने बस एक प्लेटफॉर्म बना रखा है, जिसमे कस्टमर आते है,
और यह एक व्यक्ति से प्रोडक्ट को लेकर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करती है, और बीच में अपना कमीशन चार्ज करती है, और यह बिजनेस आज के टाइम में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है, और जिस प्रकार से जेनरेशन आगे बढ़ रही है, उस प्रकार से इस बिजनेस की डिमांड आगे आने वाले समय में काफी होने वाली है, अगर आप बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है, तो इस फील्ड के बारे में विचार कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे:-
- सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस कोनसे है
- टॉप 10 बिजनेस आइडिया 2024 इन हिंदी
- बिना पैसे लगाए कोन-कोन से बिजनेस कर सकते है?
2. एजुकेशन बिजनेस:-
आज के टाइम में अगर व्यक्ति के पास एजुकेशन नही है, तो वो अपने जीवन में कुछ भी नही कर सकता है, एजुकेशन आज के टाइम में हर व्यक्ति के लिए इतना जरूरी हो गया है, की अगर आपको अपनी मन चाई फील्ड में आगे बढ़ना है, तो आपको सबसे पहले उस फील्ड की नॉलेज होना बहुत जरूरी है, अगर आपको पढ़ाने का शोख है, और आपको अगर लगता है, की आप अपनी टीचिंग स्किल से किसी भी व्यक्ति का भविष्य बना सकते है, तो आप एजुकेशन फील्ड के अंदर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है,
जब से यह डिजिटल युग आया है, तब से पढ़ाई कराने का तरीका बिलकुल भी बदल गया है, सारे स्कूल ऑनलाइन आ गए, टीचर्स सारे ऑनलाइन आ गए, और भी ऐसी सारी चीजे ऑनलाइन आ गई है, जिससे पढ़ाई कराने का तरीका बहुत ही आसान हो गया है, आपने जैसे देखा होगा, बाय जूस, अन एकेडमी जैसी कई ऐसी एप्लीकेशन है, जो बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई कराती है, और यह एप्लीकेशन आज के टाइम में एजुकेशन फील्ड में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करने वाली एप्लीकेशन है, और यह कंपनी इन्ही 5 साल में आगे बढ़ी है,
अगर आपको एजुकेशन फील्ड के बारे में थोड़ा बहुत भी नॉलेज है, तो आप इस फील्ड से अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते है, और इसकी शुरुवात आप कैसे भी कर सकते है, जैसे एक टीचर बन कर या अपनी खुद की स्कूल खोलकर या कोचिंग सेंटर खोलकर आदि, एजुकेशन का मतलब यह नहीं है,
की आपको अगर स्कूली नॉलेज हो तो ही आप इस फील्ड में आ सकते है, नही आपको चाए किसी भी फील्ड की नॉलेज हो, चाए आप एक बॉडी बिल्डर हो, या एक म्यूजिशियन, या अगर आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी खासी नॉलेज है, और आप इस नॉलेज को बाकी लोगो तक पहुंचाना चाहते हो तो आप इस फील्ड से अपने बिजनेस कैरियर की शुरुवात कर सकते हो, और यह एक ऐसा बिजनेस प्रोफेशन है, जो कभी बंद नही होगा।
3. फूड बिजनेस:-
हमारे भारत देश की सबसे बढ़ी बात है, की हमारे यहा के लोगो को खाने का बहुत शोख है, और हमारे भारत देश में कितने ऐसे राज्य है, जिसमे हर एक राज्य की अलग ही एक पहचान है, जहा पर हर एक राज्य में आपको एक ना एक ऐसी खाने की डिश जरूर मिल जायेगी, जो हर जगह बहुत पोपुलर है,
अगर आपको खाना बनाने का शोख है, और आपके हाथों में अगर कला है, जिस कला का आप इस्तेमाल करके आप लोगो को अच्छा खाना खिला सकते हो, तो आपको इस फील्ड में अपना बिजनेस स्टार्ट जरूर करना चाहिए, फूड लाइन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, की जब तक इस दुनिया में इंसानों का वास है,
तब तक यह बिजनेस कभी नही बंद होने वाला है, फूड लाइन में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास कई अनगिनत रास्ते है, जैसे आप एक रेस्टोरेंट खोल सकते हो, कैटरिंग सुविधा, टिफिन सर्विस, कुकिंग क्लासेज, आइस क्रीम पार्लर आदि कई ऐसे फूड बिजनेस है, जिसमे आप पैसे लगाके अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की कभी ना बंद होने वाले टॉप बिजनेस कोन कोन से है, जिसको देख कर के आप भी ऐसे बिजनस की शुरुवात कर सके, जो बिजनेस कभी ना बंद हो, इसलिए जो भी बिजनेस आप स्टार्ट करे, उस बिजनेस की अच्छे से नॉलेज जरूर ले,
जिससे अगर आपको उस बिजनेस की अच्छे से नॉलेज होगी, तो आप उस बिजनेस को कई गुना आगे बढ़ा सकते हो, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव होता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।