एक बिजनेस की शुरुवात करना ओर उसमे भी ई कॉमर्स बिजनेस करना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुवात करने के लिए काफी ऐसी चीज़े है, जो आपको ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, जिससे आप अपने ई कॉमर्स बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा पाए, आज के टाइम मे जिस प्रकार से जितना तेजी से इंटरनेट का दोर चल रहा है, उस प्रकार से देखे तो अगर आप अपने बिजनेस को इंटरनेट पर नहीं लेकर जा रहे है, तो इसका मतलब आप अपने बिजनेस को कभी नहीं आगे बढ़ा सकते है, इस जगह आपको ई कॉमर्स बिजनेस काफी मदद करता है, अब आपके मन मे एक सवाल होगा की आखिर ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुआत कैसे करें,
इससे पहले हम यह समझते है, की आखिर ई कॉमर्स बिजनेस होता क्या है, ई कॉमर्स बिजनेस का मतलब होता है, की इंटरनेट के माध्यम से आप अपनी वेबसाईट बनाकर के यह बाकी किसी ई कॉमर्स वेबसाईट के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज़ को इंटरनेट के द्वारा देश भर मे सेल कर रहे हो,
जिससे आप अपने बिजनेस की सेल्स बढ़ाते हो, ओर आज के टाइम मे वो ही बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, या इसके माध्यम से अपने प्रोडक्ट ओर सर्विसेज़ को कैसे बेचे, ओर इसमे ध्यान मे रखने वाली क्या-क्या चीज़े है, उनको भी अच्छे से समझते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. एक बढ़िया बिजनेस मॉडल तैयार करे:-
ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुवात करने से पहले आप अपने बिजनेस मॉडल को अच्छे से तैयार कर ले की आप अपने बिजनेस को किस प्रकार से रन करना चाहते है, क्योंकि ई कॉमर्स बिजनेस एक इंडस्ट्री नहीं है बल्कि एक बिजनेस का सोर्स है, जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है, आज काफी ऐसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जैसे सनेप डील, ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट आदि,
ऐसे कई प्लेटफॉर्म है, जिन्होंने केवल ई कॉमर्स बिजनेस से अपने बिजनेस को काफी आगे बढ़ाया है, आज के टाइम मे आपके पास दो ऐसे बिजनेस मॉडल है, जिससे आप ई कॉमर्स बिजनेस कर सकते है, आप यहा तो एक सेलर के तोर पर अपने बिजनेस को कर सकते है, जैसे अपनी वेबसाईट बना कर के अपने ही प्रोडक्ट को मार्केट कर के उनको सेल करते हो,
जिसमे आपके पैसे भी काफी कम लगेंगे ओर इसमे आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो, दूसरा अगर आप पैसे लगा सकते हो, तो आप ऐसे प्लेटफ़ॉर्म पर जाए जहा पर आपको मल्टीपल लोगो के साथ काम करने का मोका मिलता है, जिसमे आप मल्टीपल बिजनेस मेन के साथ काम करते हो,
जहा पर अनलिमिटेड प्रोडक्ट होते है, ओर वो अपने प्रोडक्ट को एक ही ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर सेल करते है, इसके भी अलग ही फायदे है, क्योंकि इसमे प्रॉफ़िट भी ज्यादा होते है, ओर इसमे कस्टमर की भी संख्या बहुत ज्यादा होती है, इसके अंदर आपको सिक्युरिटी भी काफी अच्छी मिलती है, लेकिन यह सब तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे, जब आप एक बढ़िया बिजनेस मॉडल तैयार करेंगे।
इसे भी जरूर पढे:-
- रेस्टोरेंट बिजनेस की शुरुआत कैसे करें
- कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे
- रियल एस्टेट बिजनेस की शुरुवात कैसे करे
2. ई कॉमर्स बिजनेस को रजिस्टर करवाए:-
ई कॉमर्स बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले इसको रजिस्टर करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह ई कॉमर्स बिजनेस का एक अहम हिस्सा है, आप इसके लिए गोवर्मेंट के ऑफीसियल वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है, ओर वहा से आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हो, इसके लिए आपके पास पेन कार्ड या कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट होने चाहिए,
आप इन सारे डॉक्यूमेंट को मिनिस्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफईरस वेबसाईट पर जाकर अप्लाइ कर सकते हो, जहा से आप अपने ई कॉमर्स बिजनेस के सारे डॉक्यूमेंट आसानी से रजिस्टर कर सकते है, इसके अलावा ओर भी काफी चीजों के लिए आपको डॉक्यूमेंट अप्लाइ करना है, जैसे जि एस टी रजिस्टरेसन, शॉप एस्टेबलिस्मेंट लाइसेंस आदि, ऐसे काफी डॉक्यूमेंट होते है, जो आपको ई कॉमर्स बिजनेस स्टार्ट करवाने से पहले रजिस्टर करवाना बहुत जरूरी है।
3. अपनी कंपनी के नाम से अकाउंट ओपन करवाए:-
जब आपकी कंपनी एक बार रजिस्टर हो जाती है, फिर उसके बाद आप अपनी कंपनी के नाम से एक खाता खुलवाए, अगर आपके बिजनेस की फर्म प्रॉपरिटेरशिप है, तो आपको उसके लिए जि एस टी रजिस्टरेसन करवाना होगा, क्योंकि उसके बिना आप अपने बिजनेस के नाम से खाता नहीं खोलवा पाएंगे, ओर काफी लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते है, जिससे वो ऑनलाइन पेमेंट को किसी के भी अकाउंट मे ले लेते है, जिससे काफी बार कस्टमर को आपके बिजनेस के ऊपर ट्रस्ट नहीं होता है, इसलिए अपनी कंपनी के नाम से अकाउंट होना बहुत जरूरी है, जिससे आपके सारे ऑनलाइन पेमेंट सीधा आपके कंपनी के अकाउंट मे आ जाए, ओर कस्टमर का भी आपके बिजनेस की ओर ट्रस्ट बना रहे।
4. एक वेबसाईट बनाए:-
ई कॉमर्स बिजनेस को रन करने के लिए आपके पास एक खुदकी बिजनेस वेबसाईट होना बहुत जरूरी है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट ओर सर्विसेस के बारे मे बाकी लोगों को बता पाए, क्योंकि आपकी वेबसाईट ही आपकी दुकान होती है, जिसपे आप अपने प्रोडक्ट को रखते हो, फिर वहा से कस्टमर आपके प्रोडक्ट को देखता है,
अगर उसको प्रोडक्ट पसंद आता है, तो उसे वो खरीद लेता है, ओर यह एक ऐसी दुकान है, जो रात दिन 24 घंटे चलती है, जिसपे कभी भी कस्टमर आ सकता है, लेकिन एक बात का ध्यान रहे जब आप अपनी बिजनेस वेबसाईट बना रहे हो, तब उसको इतना आसान ओर सिम्पल रखे, जिससे कस्टमर को उस वेबसाईट पर रुकने का मन करे,
फिर अपने हर एक प्रोडक्ट या सर्विसेज़ जो आप लोगों को दे रहे हो, उनकी एक बढ़िया फोटो वहा पर अपलोड करे, ओर उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे अच्छे से जानकरी भी दीजिए, जिससे कस्टमर को पता चले की आप क्या-क्या अपने प्रोडक्ट मे दे रहे हो, इसके अलावा हर समय अपनी वेबसाईट को अपडेट रखे, ओर नए-नए प्रोडक्ट सर्विसेज़ ऑफर्स के बारे मे वहा पर समय समय पर अपडेट करते रहे, जिससे कस्टमर को इसका फायदा मिल सके।
5. कस्टमर को वेबसाईट की तरफ कैसे लाए:-
अपने बिजनेस के लिए केवल ई कॉमर्स वेबसाईट बनाने के बाद भी इसकी कोई गारंटी नहीं है, की आपकी वेबसाईट पर कस्टमर आएंगे, इसके लिए आपको अपने बिजनेस की ओर कस्टमर की संख्या बढ़ानी होंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी वेबसाईट पर विज़िट करे, अगर आप सच मे ई कॉमर्स वेबसाईट से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको वेबसाईट पर कस्टमर का ट्रैफिक लाना होगा, जिसके लिए आपको अपनी वेबसाईट की मार्केटिंग करनी होगी, ओर इसके लिए आपको काफी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे:-
- सर्च इंजन ऑपटीमाइजेसन (SEO) मार्केटिंग:- एक स्मार्ट मार्केटिंग करने के लिए आज के टाइम मे हर कोई व्यक्ति अपनी वेबसाईट का (SEO) करते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उनकी वेबसाईट पर विजिट करे, अगर आप अपनी वेबसाईट का सही तरीके से (SEO) करते है, तो यह आपकी वेबसाईट को पहले पेज पर लाने मे आपकी मदद करता है, जिससे कस्टमर को गूगल पर सर्च करते ही आपकी वेबसाईट सबसे पहले दिखे।
- सही कीवर्ड चुने:- आपकी वेबसाईट पर कितने कस्टमर विज़िट करेंगे, इसके लिए आपको सही कीवर्ड चुनना बहुत जरूरी है, कीवर्ड का मतलब होता है, की आज के टाइम मे सबसे ज्यादा कोनसे टॉपिक को लोग सर्च कर रहे है, उन टोपिक्स को कीवर्ड बोलते है, ओर उन टॉपिक पर कितना ट्रैफिक आ रहा है, यह आपको पता होना बहुत जरूरी है, जिससे आप केवल उन्ही टोपिक्स के ऊपर काम करे, एक सही कीवर्ड की मदद से आप काफी बढ़ा ट्रैफिक अपनी वेबसाईट की तरफ ला सकते है।
- पैड मार्केटिंग:- अगर आप तेजी से अपनी वेबसाईट पर कस्टमर की संख्या बढ़ाना चाहते हो, तो आप इसके लिए अपनी वेबसाईट की सोशल मीडिया एप पर पैड मार्केटिंग कर सकते हो, जिससे आप एड्स के माध्यम से कस्टमर को अपनी वेबसाईट की ओर आसानी से आकर्षित कर सके।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, फिर उसमे यह देखिए की ऐसा इसमे क्या करे की आप भी अपने ई कॉमर्स बिजनेस की शुरुवात करके उसको आगे बढ़ा पाए,
क्योंकि ई कॉमर्स बिजनेस की फील्ड एक बहुत बढ़ी फील्ड है, जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बातों का पता होना बहुत जरूरी है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे अगर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment