लीडरशिप यह एक ऐसी स्किल है, जो आज के टाइम मे सबसे महत्वपुर्ण स्किल मे से एक स्किल मानी जाती है, ओर यह स्किल बहुत ही कम लोगों के अंदर होती है, क्योंकि एक सच्चा लीडर वही होता है, जिसकी पर्सनालिटी को देखकर उसके अंदर के गुण को देखते हुए लोग उनके साथ काम करना चाए उनसे कुछ सीखना चाए, जिसे आप भी अपनी नॉलेज को बढ़ा पाए, अब आपके मन मे एक सवाल होगा, की आखिर एक लीडरशिप पर्सनालिटी कैसे बनाएं,
एक बढ़िया लीडर वही होता है, जो अपने साथ काम करने वाले लोगों को साथ मे लेकर चले, उनको समय-समय पर गाइड करता रहे, अगर इसी बीच उनके टीम मे से किसी व्यक्ति को काम करने मे कुछ चीज़े समझ मे ना आए, या वो अपने काम को सही से ना कर पाए, तो वो उनकी हेल्प करे, ताकि आप उस काम को सही से कर पाए,
क्योंकि कोई भी किसी व्यक्ति के साथ तभी अच्छे से काम कर पाएगा, जब काम करवाने वाला व्यक्ति का व्यवहार उसके प्रति सही हो, या उनके साथ काम करने मे आपको कुछ उनसे सीखने को मिले, ओर यह कुछ लीडरशिप के स्किल होते है, जो हर किसी व्यक्ति के अंदर नहीं होते है, लेकिन जिसके अंदर भी होते है, वो व्यक्ति अपने जीवन मे काफी आगे बढ़ता है, तो आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की एक लीडरशिप पर्सनालिटी कैसे बनाएं, तो आहिए शुरू करते है।
1. सोचने की कला:-
लीडरशिप स्किल एक ऐसी स्किल है, जो स्किल हर व्यक्ति के अंदर नहीं होती है, क्योंकि व्यक्ति के अंदर ऐसी काफी स्किल होनी चाहिए, जिससे वो एक लीडर दिखे, जिसको देखते हुए, हर कोई व्यक्ति उनकी ओर आकर्षित हो, उनके साथ काम करना चाए, उनसे कुछ सीखना चाए, उनसे हर समय बढ़िया गाइडेंस लेते रहे, आज आपने अपने जीवन मे जिन लोगों को भी सफल होते हुए देखा होगा,
चाए वो व्यक्ति जॉब के अंदर सफल हुआ हो या बिजनेस के अंदर उसकी सफलता का सबसे कारण यही है, की वो व्यक्ति एक ऐसी लीडरशिप के अंदर रहा होगा, जिससे उसको सफलता की ओर जाने का रास्ता दिखा है, एक लीडर अपने स्किल से किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन मे आगे बढ़ा सकता है, ओर किसी को भी अच्छी खासी सिचूऐशन से नीचे भी गिरा सकता है,
इसलिए इस बात का विशेष करके ध्यान रखे की आप एक बढ़िया लीडरशिप के अंदर काम करे, ओर जिस लीडर के अंदर भी आप काम कर रहे हो, उसके अंदर आप यह देखिए, की आखिर वो व्यक्ति सोचता कैसा है, उसकी विचारधारा लोगों के प्रति कैसी है, क्योंकि एक लीडर जितना अच्छा सोच सकता है, उतना ही वो अपने जीवन मे आगे बढ़ सकता है, एक बढ़ा लीडर हमेशा बढ़ा सोचता है, ओर वो छोटी मोटी दिकतों से भी परेशान नहीं होते है, इसलिए उनको लीडर कहते है।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करे
- एक अच्छी पर्सनेलटी क्या होती है
- एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे
2. समय की पाबंदी:-
एक लीडर को हमेशा अनुसाशन मे रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है, की आखिर वो अपने काम के प्रति या अपने जीवन मे कितना डिसिप्लिन रहता है, क्योंकि यही एक बढ़िया लीडरशिप स्किल की निशानी है, अगर आप एक लीडर है ओर आप ही अपने काम को समय पर पूरा नहीं करेंगे, ओर अपने काम के प्रति डिसिप्लिन नहीं रहेंगे, तो आखिर आप क्या लोगों को सिखाएंगे क्योंकि व्यक्ति वही सीखता है,
जो चीज वो अपने लीडर के अंदर देखता है, इसलिए अगर आप एक लीडर है या एक लीडर बनना चाहते है, तो आप हमेशा अपने समय की ओर पाबंद रहे, ओर अपने काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करे, अगर आपको अपने काम को समय पर पूरा करने की आदत नहीं है, तो आप रोजाना इस चीज का प्रयास करे,
ओर छोटे-छोटे कामों को हाथ मे लीजिए ओर कोशिश कीजिए की अपने उस काम को समय पर पूरा सके, जिससे आपकी हैबिट बन सके, अपने काम को समय पर पूरा करने की, क्योंकि एक लीडर के समय की बहुत वैल्यू होती है, उसको एक ही समय पर कई काम को पूरा करना पड़ता है, इसलिए उसको अपने समय के प्रति पाबंद होना बहुत जरूरी है, जिसे वो थोड़ी समय सीमा मे अनगिनत काम कर सके।
3. जितना हो सके जिम्मेदारी लीजिए:-
अगर आप अपने जीवन मे ग्रोथ करना चाहते है, ओर आप चाहते है, की आपकी पहचान एक लीडर के तोर पर हो तो आप जितना हो सके जिम्मेदारी लीजिए, ओर अपने कम्फर्ट ज़ोन से बहार निकलिए क्योंकि जितनी ज्यादा बढ़ी आपकी जिम्मेदारिया होगी, उतना ही बढ़ा आपका काम होगा, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा चीज़े सीखने का मोका मिलेगा,
जिम्मेदारियों के अलावा काफी बार ऐसा भी आपके साथ होता है, की एक लीडर के तोर पर आपको काफी जगह बढ़े-बढ़े डीसीजन भी लेने होते है, ओर काफी बार कई बढ़े से बढ़े लीडर डीसीजन लेने से घबरा जाते है, जिससे वो काफी बड़े मोके को अपने हाथों से जाने देते है, अगर आपको अपने जीवन मे एक बढ़िया लीडर बनना है, तो आपको काफी जगह ऐसी डीसीजन भी लेने होंगे,
जिससे आप आगे बढ़ सके, ओर जिन डीसीजन से आपको ग्रोथ नहीं मिल रही है, तो उनके ऊपर आपको काम बंद भी करना पड़ेगा, जिससे आपके काम मे कोई रुकावट ना आए, इसलिए एक लीडर के तोर पर आप अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाए, ओर सही समय पर सही डीसीजन लेते समय कभी भी ना घबराए, इन्ही सब चीजों से आपकी पहचान एक लीडर की तोर पर लोगों के सामने होती है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की एक लीडरशिप पर्सनालिटी कैसे बनाएं, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझिए ओर यह देखिए की इसमे से ऐसी कोनसी स्किल है, जो आपके अंदर अभी है, इसके अलावा एक बात का आप हमेशा ध्यान रखना की अगर आप एक लीडर बनना चाहते है,
तो आपको अपने से ज्यादा दूसरे लोगो को सफल होने के ऊपर ध्यान देना होगा, तभी आप एक बढ़िया लीडर बन पाएंगे, इसके अलावा आपको अपनी पर्सनालिटी के ऊपर भी ध्यान देना होगा, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।