अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे:- इस दुनिया मे आपने जीतने भी लोगों को देखा होगा जो अपने जीवन मे सफल है, उनके अंदर आपने एक स्किल को नोटिस जरूर किया होगा, ओर वो स्किल है, बात करने की स्किल।
जिसकी वजह से वो आज इतना सफल है, जिस व्यक्ति के अंदर बात करने की स्किल आ गई, उस व्यक्ति को आप किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने खड़ा कर दो वो अपनी बातों से सामने वाले को इम्प्रेस भी कर लेगा,
ओर उनसे अपना कोई भी काम करवा लेगा, जिसके अंदर सही से बात करने की स्किल है, उस व्यक्ति को अपने जीवन के किसी क्षेत्र मे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता,
आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगों को अपनी बातों से कैसे इम्प्रेस करे, तो आहिए शुरू करते है।
1. अच्छे से सुने-
आजकल की इस दुनिया मे हर व्यक्ति बस बोलना चाहता है, लेकिन कोई किसी को सुननां नहीं चाहता है, जिससे लोग एक दूसरे से भी बात करना पसंद नहीं करते है,
आपने एक चीज तो कभी ना कभी नोटिस की होगी ना, इस भाग दोड़ वाली दुनिया मे व्यक्ति अपने काम मे इतना व्यस्त हो गया है की अपने काम के प्रेसर के चक्कर मे किसी से बात ही नहीं कर पाता है, इस बीच वो जब कभी भी किसी से बात करने जाता है, तो हर व्यक्ति उसकी बात को सुनने के बजाए बस अपनी बातों को बोलने लगता है,
जिससे सामने वाले को आपसे बात करने का भी मन नहीं करता है, इसलिए आप जब भी चाहते है, की लोग आपकी बातों से इम्प्रेस हो तो उसके लिए सबसे जरूरी आपके अंदर एक स्किल होना बहुत जरूरी है, ओर वो स्किल है सुनने की स्किल यह एक ऐसी स्किल है, जो अगर आपके अंदर आ गई तो आप किसी को भी अपनी बातों से इम्प्रेस कर सकते है
वो कैसे चलिए आपको बताता हु, आजकल हर व्यक्ति चाहता है, की उसकी बात को कोई सुने ओर समझे ओर अपनी बातों को समझकर उसका सही समाधान दे, जब आप सामने वाले की बात को सुनते ओर समझते है,
ओर उनकी बातों को समझकर उनको समाधान देते है, तो सामने वाले को भी यह लगता है, की आप उनकी इज्जत करते है, उनकी बातों का सम्मान देते है, जिससे सामने वाले व्यक्ति के अंदर आपकी वैल्यू ओर बढ़ जाती है,
ओर उसकी बातों को सुनने के बाद जब आप उनको कोई भी बात बोलते है, तो वो आपकी बातों की वैल्यू भी करेगा, ओर आप उनको अपनी बातों से इम्प्रेस भी आसानी से कर पाओगे, लेकिन यह तभी संभव है जब आप उनकी बातों को अच्छे से सुनेंगे।
2. सकारात्मक भाषा का उपयोग करे-
आप जब कभी भी किसी से भी बात करे तो हमेशा अपनी बातों मे सकारात्मकता लाए, क्योंकि जब आपकी सोच सकारात्मक होती है, तब आप जिस किसी से भी बात करते है,
तब आपकी बातों मे हमेशा शुद्धतता रहती है, ओर जो व्यक्ति हमेशा सकारात्मक भाषा का उपयोग करता है, उससे हर कोई बात करना चाहता है, इससे आपका लोगों के साथ अच्छा संबंध बनता है, ओर हर व्यक्ति आपको पसंद करता है, इसलिए नकारात्मक भाषा का उपयोग कभी ना करे, ओर हमेशा सकारात्मक रहे जिससे आपके अंदर हमेशा ऊर्जा बनी रहती है,
ओर इस परिस्थिति मे आप किसी भी बुरे से बुरे व्यक्ति से क्यू ना बात करे, आप उनको भी अपनी बातों से आसानी से इम्प्रेस कर लोगे ओर उस व्यक्ति से साथ जीवनभर आपका संबंध बहुत ही स्ट्रॉंग बन जाएगा।
इसे भी जरूर पढे:-
3. अपनी बातों को सरल भाषा मे व्यक्त करे-
आपने काफी ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनको अपनी छोटी सी बात बताने के लिए, उस बात को बढ़ा चढ़ाकर कर के बोलते है, ओर इधर-उधर की बात बोलने लग जाते है,
जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से बोरिंग फिल करने लग जाता है, ओर वो आपसे बात करना भी पसंद नहीं करता है, इसलिए आप जब कभी भी किसी से भी बात करे तो प्रयास कीजिए,
आप अपनी बातों को जितना हो सके, उतनी सरलता से सामने वाले को बताए, जिससे उसको समझ मे भी आए, ओर वो आपकी बातों से बोरिंग भी फिल ना करे,
जब आप किसी को अपनी बात आसानी से समझाते हो, तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों को अच्छे से समझता भी है, ओर वो आपकी बातों से इम्प्रेस भी होता है, ओर उसको आपसे बात करना भी अच्छा लगता है।
4. सीखने की इच्छा हमेशा अपने अंदर रखे-
ज्ञान एक ऐसी चीज है, जो आपको हर क्षेत्र मे सफलता हासिल करने मे आपकी मदद करता है, जिस व्यक्ति के अंदर सीखने का जुनून होता है, उसको हर मुस्किल से मुस्किल परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता पता होता है,
ज्ञान से व्यक्ति हर वो चीज सिख सकता है, जिस चीज के अंदर उसको महारत हासिल करनी हो, अगर आपको लोगों से बात करने का या उनको इम्प्रेस कैसे करे, उसका ज्ञान अगर आपको नहीं है,
तो आप उसको सीखे नए-नए तरीके निकालिए की आप लोगों से कैसे बात करे, जब आप इसके ऊपर लगातार नॉलेज लेते है, तो आप ऐसे कई तरीके सिख जाते है,
जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को अपनी बातों से इम्प्रेस कर सकते है, ज्ञान से ऐसी कोई चीज नहीं है, जो सीखी नहीं जा सकती, इसलिए हमेशा अपने अंदर नई-नई चीज़े सीखने की रुचि जरूर रखे।
5. खुद भी हंसो ओर दूसरों को भी हंसाओ-
हमेशा अपना स्वभाव हंसी वाला रखिए, ओर लोगों से खुश होकर बात कीजिए, इससे आप सामने वाले व्यक्ति के मन को भी अच्छा रखते हो, जब आप हर व्यक्ति के साथ हंसकर बात करते है,
तब सामने वाले व्यक्ति का मन चाए कैसा भी हो उसके अंदर किसी भी प्रकार का दर्द या गुस्सा हो, वो भी कम होता है, ओर वो भी व्यक्ति आपसे हंसकर बात करता है,
आजकल की इस भाग दोड़ वाली जिंदगी मे व्यक्ति अपने काम मे इतना व्यस्त हो गया है की वो ठीक से हंसना भी भूल गया है, जब आप अपनी बातों से उसको हंसा देते है,
ओर उसके स्ट्रेस को कम कर देते हो तो उस व्यक्ति के मन मे आपकी वैल्यू जीवन भर बनी रहेगी, ओर आप दोनों के बीच मे एक अटूट संबंध भी बन जाता है, जिससे वो आपकी हर बात की वैल्यू करता है।
समापन-
किसी को भी अपनी बातों से इम्प्रेस करना यह एक प्रकार की स्किल है, जो हर व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए, यह एक ऐसी स्किल है, जिससे आप अपने जीवन के हर मुकाम को हासिल कर सकते हो,
इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स मे माध्यम से यह बताया गया है, की आप अपने अंदर इस स्किल को कैसे ला सकते है, इसलिए इस पोस्ट मे जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर उन पॉइंट्स को अपने जीवन मे उतारने का प्रयास कीजिए,
बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
4 Comments