आज की इस दुनिया मे लोगों के पास बहुत टैलेंट है, लेकिन इनमे से भी काफी लोगों के पास ही यह टैलेंट होता है, की लोगों के साथ अच्छा संबंध कैसे बनाए, इस टैलेंट की जरूरत हर व्यक्ति को है, क्योंकि इसके बिना आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने मे काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है,
आप चाए अपने जीवन मे कुछ भी हासिल करना चाहते है, वहा तक पहुचने के लिए, आपको लोगों की जरूरत पढ़ेगी, ओर कोई भी व्यक्ति आपकी मदद तभी करेगा, जब आपका उनके साथ संबंध अच्छा होगा,
इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगों के साथ संबंध बनाना क्यू जरूरी है, ओर इस स्किल को हम कैसे अपने अंदर ला सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. लोगों के साथ एक अच्छा संबंध बनाए-
इस दुनिया मे कोई भी काम करने के लिए आपके अंदर एक स्किल का होना बहुत जरूरी है, ओर वो स्किल है लोगों के साथ एक अच्छा संबंध बनाने की स्किल क्योंकि इस स्किल के बिना आप दुनिया मे कोई भी काम अच्छे तरीके से नहीं कर पाएंगे,
आपके अंदर चाए कोई भी टैलेंट हो जैसे अपने बिजनेस को सेटेल करना, या पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके को निकालना का टेलेंट आदि, इसके अलावा चाए आपके पास कोई भी टेलेंट क्यू ना हो उस टेलेंट से भी ज्यादा वैल्यू है,
लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने की स्किल का अगर यह स्किल आपके अंदर नहीं है तो आप दुनिया मे किसी भी काम के अंदर सफल नहीं हो पाएंगे, आपने कभी ना कभी कही पर भी एक बात तो सुनी ही होगी ना की लोगों को इस बात की परवाह होती है,
की आप उनकी परवाह करते है या नहीं क्योंकि लोगों को आपसे ज्यादा खुद के अंदर इन्टरेस्ट ज्यादा होता है, वो यह देखता है, की सामने वाला उसको समझता है या नहीं ओर जो व्यक्ति अपने से ज्यादा सामने वाले को समझने लग गया उसके साथ साथ लोगों का बहुत अच्छा संबंध बन जाता है।
2. अपने से नीचे वाले लोगों के साथ एक अच्छा रिश्ता बना कर के रखे-
इस दुनिया मे जिन लोगों का उनके नीचे काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा संबंध होता है, वो लोग इस दुनिया मे आगे बढ़ते है, ओर जिनका लोगों के साथ अच्छा संबंध नहीं होता है, वो काबिल ही क्यू ना हो, वो लोग चाहकर के भी इस दुनिया मे आगे नहीं बढ़ पाते है,
आपके अंदर चाए बाकी स्किल हो या नहीं लेकिन आपके अंदर लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाने की स्किल तो होनी ही चाहिए, आप दुनिया मे चाए कितना ही आगे बढ़ना चाहते हो, बस अपने अंदर एक क्वालिटी जरूर रखना अपने से नीचे वालों के साथ रिश्ता बना कर के रखना,
जब आपका अपने से नीचे के लोगों के साथ अच्छा संबंध होता है, तो वो लोग आपको आपके सपने पूरे करने मे आपकी मदद करेंगे, जिससे आप अपने जीवन मे आगे बढ़ सको।
3. एक अच्छा संबंध बनाने के लिए सही सवाल पूछे-
लोगों के साथ कोई भी बढ़िया संबंध तभी बनता है, जब हम लोगों से सही सवाल पूछते है, ओर हमारे सवाल क्या होने चाहिए, हमारे सवाल होने चाहिए, की हम सामने वाले से यह सवाल पूछे की आपके अपने जीवन मे क्या गोल है,
आप अपने जीवन मे क्या करना चाहते है, अभी आपको अपने गोल पूरे करने क्या परेशानी आ रही है आदि, आपको अपने टीम मेम्बर से हर वो सवाल पूछना है, जिससे आप उनके जीवन के बारे मे जान पाए,
जिससे आप उनको अपने गोल तक पहुचने मे आप उनकी मदद कर सके, आपको अपनी टीम मेम्बर की हर मुसीबतों के बारे मे उनके सपनों के बारे मे आपको पता होना चाहिए, जो उनको पता है, ओर फिर उनके साथ ऐसा संबंध बनाओ जिससे वो आपके ऊपर विश्वास करने लगे,
फिर उनके सपनों को पूरा करने के लिए रात दिन एक कर दो, ऐसा करने से लोगों का आपके ऊपर से विश्वास ओर भी मजबूत बन जाएगा, फिर चाए कुछ भी हो जाए, वो व्यक्ति आपको छोड़कर कही पर भी नहीं जाएगा।
इसे भी जरूर पढे:-
4. लोग हमारा साथ क्यू छोड़ कर जाते है-
लोग आपको छोड़ कर के इसलिए जाते है, की उनको यह लगता है, की आपको उनकी परवाह नहीं है, आप अपने जीवन मे हमेशा इस चीज का ध्यान रखना की कोई भी व्यक्ति कभी भी पैसों का भूखा नहीं होता है,
हालांकि लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन उससे भी ज्यादा व्यक्ति अपने वैल्यू के बारे मे सोचता है, की जिस जगह वो काम कर रहा है, वहा पर उसकी वैल्यू कितनी है, अगर आप अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति वैल्यू नहीं कर सकते तो,
वो व्यक्ति भी आपके साथ काम नहीं करेगा, ओर बहुत जल्द ही आपका साथ छोड़कर कर के चला जाएगा, इसलिए अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति की वैल्यू कीजिए, उनकी प्रॉब्लम के साथ हमेशा खड़े रहिए उनका साथ दीजिए, ओर उनके साथ अच्छा रिश्ता बनाहिए,
ऐसा करने पर आपके साथ काम करने वाला व्यक्ति आपका साथ छोड़कर के कही पर भी नहीं जाएगा, इस दोरान अगर आपका टाइम ऐसा भी आ जाता है, जिसकी वजह से आप अपने साथी को उनके काम के पैसे भी नहीं दे पाते है,
तो भी इस बुरी परिस्थति मे वो आपके साथ खड़ा रहेगा, ओर इस परिस्थिति से बाहर कैसे निकले इसमे आपकी मदद करेगा, लेकिन आपका साथ छोड़कर के नहीं जाएगा, लेकिन यह तभी हो पाएगा जब आप अपने साथी की वैल्यू करेंगे।
5. लोगों को यह फिल करवाए की आप भी उनके ही जैसे है-
आप चाए कितने भी बढ़े इंशान क्यू ना हो, लेकिन कभी भी अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति को यह ना फिल करवाए की आपका पद उनसे बड़ा है, इससे लोगों के साथ आपका संबंध कभी भी अच्छा नहीं होगा,
जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति आपके साथ खुल कर के काम नहीं कर पाएगा, अगर आप चाहते है, लोग आपके साथ खुल कर के काम करे, अगर उनको काम करने मे कोई परेशानी आ रही हो तो उसके बारे मे वो आपको खुल कर बता पाए, जिससे आप उनकी समस्या का समाधान कर पाए,
लेकिन यह तभी होगा, जब आप अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति को यह फिल करवा पाओ की आप उनके साथ है, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोग आपके साथ घुल-मिल कर रहे,
आपसे कोई भी बात कहने मे घबराहे नहीं, ऐसा करने के लिए आप उनको यह फिल करवाए की जैसे आप है, वैसा ही मे हु, मेरे ओर आप मे कोई भी अंतर नहीं है, हमेशा उनके साथ रहे, जैसा आपके साथ काम करने वाले व्यक्ति को माहोल चाहिए, वैसा आप माहोल बनाए,
हमेशा उनके साथ रहे, अपने साथी के दर्द को अपना दर्द समझे, ओर पूरी निष्ठा से उनकी मदद करे, जिससे लोगों को आपकी बातों पर विश्वास हो सके, ओर उनको भी यह फिल होने लगे, की आप भी उनके ही जैसे है, ऐसा करने से आपका अपने साथी के साथ संबंध बहुत ही मजबूत बन जाएगा।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की लोगों के साथ संबंध बनाना क्यू जरूरी है, ओर इस स्किल का अपने अंदर होना कितना जरूरी है, इसलिए इस पोस्ट मे जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है,
उनको आप अच्छे से पढिए ओर उनको समझने की कोशिश कीजिए, की इसको हम अपने जीवन मे कैसे उतार सकते है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव हो तो उसको कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
3 Comments