इस संसार मे काफी लोगों के अंदर यह स्किल है, की वो अपने बात करने के तरीके से किसी भी व्यक्ति को अपना मित्र बना लेते है, वही कुछ लोग ऐसे भी है, जिनको यह भी नहीं पता की अंजान लोगों से बात कैसे करें, लोगों से बात करना यह एक इतनी महत्वपूर्ण स्किल है,
इस स्किल की मदद से आप अपना कोई भी मुस्किल से मुस्किल काम किसी से भी करवा सकते हो, अगर आपके अंदर यह स्किल है, की आप किसी भी अंजान व्यक्ति से बात करके उनको अपना मित्र बना सकते हो,
तो आप जीवन मे कोई भी काम कर सकते हो, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की अंजान लोगों से बात कैसे करें, तो आहिए शुरू करते है।
1. हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर जानकारी रखिए:-
अंजान लोगों से बात करने मे हर किसी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है, की उनके पास ऐसी कोई भी बात नहीं होती है, जिसके बारे मे वो किसी से बात कर सके, इस वजह से काफी बार ऐसा होता है, की आपके सामने कोई अंजान व्यक्ति खड़ा होता है,
ओर आप उनसे बात भी करना चाहते है, लेकिन अपनी जानकारी कम होने की वजह से आप अपनी बात को स्टार्ट ही नहीं कर पाते है, इसलिए जितना हो सके अपनी जानकारी को बढ़ाइए, हमेशा कोशिश कीजिए, की नूज़्पैपर से मोबाईल या गूगल से आदि नए ट्रेडिंग टॉपिक के बारे मे जानिए,
वहा से अपनी नॉलेज को बढ़ाए, जब आपकी नॉलेज बढ़ जाती है, तो आपका कान्फिडन्स लेवल काफी हाई रहता है, ऐसा करने से आपके पास हमेशा ऐसी कोई ना कोई बात जरुर होती है, जिसके माध्यम से आप किसी भी अंजान आदमी के पास जाकर अपनी बात की शुरुवात कर सकते है।
2. हर समय अपने चेहरे पर स्माइल ना रखे:-
इस दुनिया मे काफी ऐसे लोग है, जिनके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है, हालांकि चेहरे पर स्माइल रखना तो बहुत अच्छी बात होती है, लेकिन हर जगह अपने चेहरे पर स्माइल रखना भी अच्छी बात नहीं है, जिसकी वजह से हो सकता है आपका कोई काम रुक भी सकता है,
इसलिए अपने चेहरे पर हर समय स्माइल मत रखिए, इसका इस्तेमाल वही पर कीजिए, जहा पर इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, आप जिस किसी भी अंजान आदमी से जब बात करना चाहते है, तब उससे मिलकर आप स्माइल कीजिए, उनको अपनी तरफ इंटरेक्ट कीजिए,
आपकी छोटी सी स्माइल सामने वाले के मन को जीत लेती है, ओर उसको भी यह लगने लग जाता है, की यह स्माइल मेरे लिए है, जिससे वो आपकी तरफ आकर्षित होना शुरू हो जाता है, ओर आपसे बात करने लग जाता है, यह तरीका सबसे बेस्ट है, किसी भी अंजान व्यक्ति से बात करने के लिए।
इसे भी जरूर पढे:-
- बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
- लोगों को अपनी बातों से कंविन्स कैसे करें
- बिना डरे लोगों से कैसे बात करे
3. लोगो के सामने दिखावा करे की आप कॉन्फिडेंट है:-
कॉन्फिडेंस अपने आप में ही एक ऐसी चीज है, जिसका आप जीतना ज्यादा लोगो के सामने दिखावा करते हो, उतने ही ज्यादा आप कॉन्फिडेंट हो जाते है, जैसे अच्छे कपड़े पहने, अपनी बॉडी लैंग्वेज बढ़िया रखे, अपनी बातो में भी एनर्जी रखिए आदि,
ऐसी चीजे है जो आपके कॉन्फिडेंस को हमेशा बढ़ाया हुआ रखती है, आप अपने साथ हर वो चीज कीजिए जिससे आप लोगो के सामने कॉन्फिडेंट दिखे, चाए आप अंदर से कॉन्फिडेंट है, या नही इसका कोई फर्क नहीं पड़ता, आप जीतना ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखोगे,
आपका हुलिया जितना ज्यादा अच्छा होगा, उतना ही लोगो के सामने आपका इंपैक्ट दिखेगा, ऐसा करने पर आप खुद भी अपने अंदर एक बढ़िया एनर्जी और अच्छा फील करोगे, जिससे आप किसी भी अंजान व्यक्ति के पास जाओगे, तो आप उनसे अच्छे से बात कर पाओगे।
4. ऐसे सवाल पूछे जिसका सामने वाला खुल के जवाब दे सके:-
जब भी आप किसी अंजान व्यक्ति से बात करते हो, तो उनसे आप इस प्रकार से सवाल पूछिए की वो आपसे खुलकर बात कर सके, जैसे किसी से बात करते वक्त दो तरीके की चीज़े होती है, जिससे आप सवाल पूछ सकते हो,
पहला क्लोज हैंडेड सवाल, दूसरा ओपन हैंडेड सवाल, क्लोज हैंडेड सवाल वो होते है, जिससे सवाल का जवाब देते ही, बात वही खत्म हो जाती है, आगे आप बात करने का कोई कारण ही नही रह जाता, वही ओपन हैंडेड सवाल वो होते है,
जिससे आपने अगर किसी से सवाल पूछा तो सामने वाले व्यक्ति को आपके सवाल का जवाब देते वक्त उसको खुल के बोलने का मोका मिले, जिससे आप दोनो की बातचीत लंबी चल सके, आप जीतना ज्यादा किसी व्यक्ति से ऐसे सवाल पूछोगे जिससे उसको ज्यादा बोलने का मोका मिले,
और उसको आपके सवाल का जवाब देने में भी मजा आए उतना ही ज्यादा वो व्यक्ति आपसे खुलकर बात कर पायेगा, आप अगर किसी भी अंजान व्यक्ति से बात करना चाहते है, तो आप जीतना ज्यादा सामने वाले व्यक्ति से बात करोगे, उतना ही ज्यादा वो व्यक्ति आपसे बात करने में इंटरेस्टेड होगा,
इसलिए उनसे आप ऐसे सवाल पूछिए जिससे वो आपसे खुल कर बात कर सके, अगर आपको सवाल पूछना नही आता है, तो आप इसकी प्रैक्टिस कर सकते है, क्योंकि यह तरीका आपको यहां पर तो काम आएगा ही उसके आगे भी कई जगह काम आएगा।
5. आँखों मे आंखे डालकर बात करे:-
हमेशा किसी भी व्यक्ति से जब आप बात करते है, तो उसकी आँखों मे आंखे डालकर बात करे, काफी बार ऐसा होता है, जब कोई व्यक्ति किसी से बात करता है, तब वो सामने वाले व्यक्ति के सामने ना देखते हुए आस पास की चीजों के ऊपर ज्यादा ध्यान देता है,
सामने वाले व्यक्ति के कपड़े के ऊपर उसके जूतों के ऊपर ऐसी कई चीजों के ऊपर ध्यान देता है, जिससे सामने वाले व्यक्ति को आपसे बात करने मे कान्फिडन्स डाउन होगा, ओर उसको यह फिल होने लग जाएगा, की जैसे आप उसकी कोई कमी निकाल रहे हो,
ऐसा करने से आप किसी भी व्यक्ति से सही तरीके से बात नहीं कर पाओगे, इसलिए आप जब कभी भी किसी से बात करे तब आपका पूरा ध्यान सामने वाले व्यक्ति के चेहरे के ऊपर होना चाहिए,
ऐसा करने पर सामने वाले व्यक्ति को भी यह लगेगा की मे किसी जानकार व्यक्ति से मे बात कर रहा हु, जब आप किसी भी अंजान व्यक्ति से आँखों मे आंखे डालकर बात करते है, तब आपकी बातों मे भी एनर्जी आती है, जिससे किसी भी व्यक्ति को आपसे बात करने मे मजा आता है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह समझा की अंजान लोगों से बात कैसे करें, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आज अच्छे से पढिए, उसके बाद अगर आपका इसमे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम जरूर शेयर करे।