काफी बार ऐसा होता है, जब आप किसी व्यक्ति से बात करते हो, ओर उनसे अपना कोई काम करवा चाहते हो, जिसके लिए आप उनसे अपनी बात मनवाने का प्रयास करते हो, लेकिन काफी बार ऐसा होता होगा की वो व्यक्ति शायद आपको मना कर दे, इसलिए हर व्यक्ति को यह सीखना जरूर चाहिए, की किसी से भी अपनी बात कैसे मनवाए,
क्योंकि कोई व्यक्ति आपका काम तभी करेगा, जब उन्हे आप अपना काम करवाने के लिए मनवाओगे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले की लोगों से अपनी बात कैसे मनवाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. अपनी बात का कोई ना कोई लॉजिक दिजिए-
आज इस दुनिया में जितने भी लोग है, उनमें से काफी लोगो के अंदर एक चीज की सबसे बड़ी कमी है, और वो कमी है सामने वाले की बात को अच्छे से सुनने की कमी, जिसकी वजह से काफी ऐसी चीज़े है, जो सामने वाला मिस कर देता है,
लोगो की मानसिकता ऐसी हो गई है, की वो बात का जवाब हां या ना में देता है, अगर कोई बात आप कर रहे है, वो बात अगर सामने वाले के फायदे की होगी तो तो वो उसे अच्छे से सुनेगा वरना उस बात पर वो ध्यान भी नही देगा,
क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपकी बात तभी सुनेगा जब आपकी बात सुनने के पीछे उसके फायदा का कोई कारण होगा, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोग आपकी बात माने तो आप उनसे केवल वो ही बाते कीजिए,
जो बाते उनके काम की है, जिससे उसको फायदा होने वाला है, ऐसी-ऐसी बाते कीजिए, ऐसे उसको लॉजिक दीजिए, जिससे वो आपकी बातो पर हां बोलता रहे, जब आप ऐसे करने लग जाते हो तो आप किसी को भी अपनी बातो से आसानी से कनविंस कर पाओगे।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगों से सही तरीके से बातचीत कैसे करे
- अपने कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाएं
- लोगो के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करे
2. सामने वाले व्यक्ति की तारीफ कीजिए उसके काम को लेकर-
अगर आप चाहते है, की सामने वाला व्यक्ति आपकी बात माने और आपके कहने पर आपका कोई भी काम आसानी से करे तो सबसे पहले आप उसे अपने पास बुलाए और उसको सीधा अपने काम के बारे में ना बताते हुए,
उससे थोड़ी देर बात कीजिए, और उससे उसके काम को लेकर बात कीजिए, जिस काम की उसको अच्छी खासी जानकारी है, जब आप किसी से उसके काम के बारे में पूछते है, या उसके काम की तारीफ करते है,
तो उसको अंदर ही अंदर काफी खुशी होती है, और उसके बाद आपसे बिना कुछ कहे वो खुल के अपने काम के बारे में बताता है, जब वो अपनी बात को पूरी कंप्लीट कर देता है, उसके बाद जब आप उसको बोलते है, की क्या आप मेरा यह काम कर सकते है,
तो वो व्यक्ति आपसे बिना कुछ कहे खुशी खुशी आपका काम करने लग जाता है, हालांकि आपको उनसे ही आपका काम करवाना था, लेकिन उसको सीधा ना बोलते हुए उसके काम की तारीफ करके यह काम आपने उनसे करवाया।
3. कुछ दोगे तभी कुछ मिलेगा-
एक चीज का आप हमेशा ध्यान रखना की कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के आपकी मदद नही करेगा, अगर आप चाहते है, की लोग आपकी इज्जत करे आपके कहने पर हर वो काम करे जो आप करवाना चाहते हो,
तो सबसे पहले आपको उन्हें वो चीज देनी पड़ेगी जिसकी उन्हें जरूरत है, अगर आप चाहते है, की लोग आपकी इज्जत करे तो आपको भी सामने से उनकी इज्जत करनी होगी, तभी आपको सामने से इज्जत मिलेगी,
इसलिए जब आप चाहते है, की कोई व्यक्ति आपके कहने पर हर वो काम करे जो आप करवाना चाहते हो, तो सामने भी आपको उसे कुछ देना होगा, जब आप लोगो की बिना किसी कारण के मदद करते हो, और उसका काम निकलवा देते हो तो वो व्यक्ति इस एहसान को कभी भी नहीं भूल पाएगा,
और इसके अलावा जब आपको किसी चीज की जरूरत होगी या आपका कोई काम करना होगा तो बिना कुछ कहे वो आपकी मदद करेगा, अगर वही आपने कभी भी किसी की मदद नही की किसी को कुछ दिया नही और सीधा आप उनसे अपना काम करवाना चाओगे तो कोई भी व्यक्ति आपकी मदद नही करेगा, इसलिए इस बात का सीधा सा मतलब है, की जब आप लोगो को कुछ दोगे तभी आपको कुछ मिलेगा।
4. व्यक्ति से किसी भी प्रकार की बहस करने से बचे-
आप जब कभी भी किसी से बात कर रहे हो, और उस बीच अगर आपकी सामने वाले व्यक्ति के साथ बहस हो जाती है, तो उस बीच ध्यान में रहे की आप किसी भी प्रकार की बहस में ना फसे, इसमें कई बार ऐसा होता है,
जब किसी से बात करते वक्त अगर आप बहस करने लग जाते हो, और होता यह है, की आप उस बहस में जीत भी जाते हो, और आपके सामने वाला व्यक्ति आपको जीता हुआ महसूस भी करवा देता है, लेकिन ऐसा नही है, काफी बार ऐसा होता है,
जब सामने वाला व्यक्ति आपको बहस में जीता हुआ महसूस तो करवा देता है, लेकिन मन से आपको कभी भी जितने नही देता है, इस चीज़ का आप पता तभी लगा पाओगे जब आप व्यक्ति के मन के अंदर चल रही बातो को जान पाओगे या उसके चेहरे के प्रभाव को समझ पाओगे,
की उसके मन में आपके प्रति क्या भाव है, क्या सच में उसने आपको बहस में जितने दिया है, या नही उसी बात पर यह निर्भर करेगा की क्या सच में आप जीते है या नही इस बात को आप हमेशा ध्यान में रखे,
किसी भी प्रकार की कोई भी बहस बहस करने से कभी भी खत्म नहीं होती है, समझदारी से खत्म होती है, इसलिए हमेशा समझदार बन कर के रहे, और किसी से भी बहस ना करे।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अच्छे से समझा की किसी से भी अपनी बात कैसे मनवाए, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए की इन तरीकों को मे अपने जीवन मे कैसे उतार सकता हु,
जिससे आप अपने जीवन को एक नई दिशा दिखा सके, बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
5 Comments