हम इस बात से समझ सकते है, की हमारी आदतों का जीवन मे क्या महत्व है, आज हम अपने जीवन मे जहा कही पर भी है, वो हम अपनी आदतों की वजह से है,
आज आपने अपने जीवन मे जीतने भी लोगों को देखा होगा, चाए वो व्यक्ति सफल हो या असफल वो वहा पर अपनी आदतों की वजह से है, हमारी आदते ही यह तय करती है, की हम अपने जीवन मे कहा तक पहुच सकते है,
यह शब्द है, तो मात्र छोटा सा लेकिन इसका जीवन मे बहुत महत्व है, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इस चीज को समझने वाले है, की आदतों का हमारे जीवन मे क्या महत्व है, तो आहिए शुरू करते है।
1. संरचित और नियमित जीवन–
हमारी आदते हमे हमेशा अपने जीवन को नियमित बनाने मे हमारी मदद करती है, जो हमे अपने जीवन को सरंचित बनाती है, हमारी जो रोजाना की आदते होती है, जिससे हम अपने पूरे दिन का काम करते है,
उसी से इसी बात का तय होता है, की हमारा काम कैसा होगा, क्योंकि जब तक किसी काम को करने के लिए हमारे अंदर नियमितता नहीं आएगी तब तक हम अपना कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे,
इसलिए अगर हम अपने जीवन मे कोई भी लक्ष्य हासिल करना चाहते है, या किसी भी काम को अच्छे तरीके से करना चाहते है, तो उसके लिए आप अपने जीवन को सरंचित ओर नियमित बनाए,
जिससे आप अपने हर काम को आसानी से कर सकते है, इससे हमारे अंदर सकारात्मकता बढ़ती है, ओर किसी भी काम को करने का उत्साह हमेशा बना रहता है, यह तभी होगा जब हम अपने जीवन मे इन आदतों को शामिल करेंगे।
2. नई स्किल्स ओर अनुभवों का विकास-
हमारी आदतों की मदद से हम रोजाना नई-नई स्किल्स को सिख सकते है, जिससे हम अपने अनुभवों को ओर बढ़ा सकते है, हमेशा हमे अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए हमे हमारा अनुभव ही काम आता है,
हमारी आदते कैसी है, उसी से इस बात का पता चल जाता है, की हमारी स्किल कैसी है, ओर हम अपने जीवन मे कितना आगे बढ़ सकते है, बिना किसी स्किल के ओर बिना किसी अनुभव के हमे अपने जीवन मे आगे बढ़ने मे काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है,
यह चीज़े हमारे अंदर तभी आएगी जब हमारी आदते अच्छी होगी, इसलिए हमेशा अपने जीवन मे अपनी स्किल्स को ओर अपने अनुभवों को बढ़ाने की कोसिस कीजिए, इन दोनों स्किल्स से आप अपने जीवन के हर मुस्किल से मुस्किल पड़ाव को आसानी से पार कर सकते है,
इससे आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए हमेशा इस चीज का ध्यान रखिए की हमारी आदते कैसी है, इसका पूरा ध्यान रखिए, क्योंकि इसका हमारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्व है।
3. स्वास्थ्य मे विकास-
अच्छी आदते अपने स्वास्थ्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जैसे सही आहार लेना रोजाना योगा व्यायाम करना आदि ऐसी आदते हमे शारीरिक ओर मानसिक रूप से हमे स्वस्थ रखने मे हमारी मदद करती है,
जब हमारा मन स्वस्थ रहता है, तो हमारी सोच मे सकारात्मकता आती है, जिससे हम अपने किसी भी काम को बढ़े ही आसानी के साथ कर सकते है, इसलिए हमेशा अपने अंदर अच्छी आदतों को बनाए रखे,
क्योंकि हमारी आदतों का हमारे स्वास्थ्य के ऊपर सीधा असर पड़ता है, आज हमारा स्वास्थ्य कैसा हमारी सोच कैसी है, यह इसी बात से तय होता है, की हमारी आदते कैसी है,
आज के टाइम मे व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के बिना कोई भी काम आसानी के साथ नहीं कर सकता क्योंकि अगर हमारा स्वास्थ्य ही अच्छा नहीं होगा तो हम किसी भी काम को अच्छे से कैसे कर पाएंगे, ओर स्वास्थ्य अच्छा तभी बनेगा जब हमारी आदते अच्छी होगी।
इसे भी जरूर पढे:-
4. समर्पण और संवेदनशीलता–
समर्पण और संवेदनशीलता यह दो महत्वपूर्ण गुण है, जो हमे अपने जीवन मे आगे बढ़ने मे हमारी मदद करता है, समर्पण का मतलब है, किसी भी काम को करने के लिए अपने आप को उस काम मे समर्पण कर दे,
जिसे हम उस काम को आसानी के साथ कर पाए, जबकी सवेदनशीलता का मतलब है, अपने आस-पास के लोगों ओर परिस्थितयो के साथ सवेदनशील होना, समर्पण हमे यह सिखाता है, की हम अपने काम को कैसे पूरा करे,
जिससे हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सके, क्योंकि यह सब तभी हो पाएगा, जब हम अपने आप को उस काम के प्रति समर्पित करेंगे, जबकि सवेदनशील हमे दूसरों की भावनाओ को समझने मे ओर उनका समर्थन करने के लिए हमारे अंदर क्षमता प्रदान करता है,
यह दोनों गुण हमे जीवन की हर मोड पर काम आते है, जिससे हम अपना कोई भी काम आसानी के साथ कर सकते है, इन दोनों गुणों को अपने अंदर लाने के लिए आपकी आदतों का बहुत योगदान होता है।
5. संतुलित जीवन का महत्व–
एक संतुलित जीवन की चाह आज के टाइम मे हर व्यक्ति चाहता है, लेकिन इसको बनाने के लिए प्रयास कोई नहीं करना चाहता, आज दुनिया मे हर व्यक्ति अपने-अपने काम मे फसा हुआ है, ओर हर दिन स्ट्रेस मे रहता है,
जिससे वो अपना कोई भी काम आसानी के साथ नहीं कर पाता है, जिससे उसकी लाइफ हमेशा असंतुलित रहती है, वही अगर हम अपना काम प्लानिंग ओर डिसिप्लिन के साथ करते है, तो हमे ना कोई स्ट्रेस होगा ओर ना हमे अपने जीवन मे कोई परेशानी आएगी,
जिससे हम अपने जीवन को संतुलित बना पाएंगे, एक संतुलित जीवन हमेशा अपने अंदर सकारात्मकता लाता है, ओर हम हमेशा शारीरिक ओर मानसिक रूप से मजबूत रहते है, जिससे हम कोई भी निर्णय बढ़े ही आसानी के साथ ले सकते है,
जिस व्यक्ति का जीवन संतुलित रहता है, उसका कभी कोई काम रुकता नहीं है, ओर वो हर मुस्किल से मुस्किल काम बढ़े ही आसानी के साथ कर लेता है,
ऐसे व्यक्ति की हर लोग वैल्यू करता है, इसलिए अगर आप भी चाहते है, की आपकी लाइफ हमेशा संतुलित रहे, तो उसके लिए आपको ऐसी आदतों को अपने जीवन मे उतारना होगा।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट से कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की आदतों का हमारे जीवन मे क्या महत्व है, हालांकि इसके ओर भी काफी फायदे होते है, जिसको हम आने वाले पोस्ट मे समझेंगे,
बाकी आपको जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उसको आप अच्छे समझिए ओर उसे अपने जीवन मे उतारने का प्रयास कीजिए, लेकिन सुरुवाती दिनों मे आपको इसे अपने जीवन मे उतारने मे काफी परेशानी आ सकती है, लेकिन लगातार प्रयास से यह आपकी एक आदत का हिस्सा बन जाएगा,
जिससे आप भी अपने जीवन को सफलता की ओर ले जा सकते है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
3 Comments