ऐसे बिजनेस जिन्हे महिलाए भी कर सके

Share this post on:

बिजनेस करना जो की आज के टाइम मे हर एक व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन अगर आप इसमे ज्यादातर लोगों को देखेंगे, तो बिजनेस आज के टाइम मे लगभग पुरुष लोग करते है ना की महिलाए ओर यह आकडा अधिकतम भारत मे ही है, क्योंकि भारत मे महिलाओ को बिजनेस करने की या कोई काम करने की ज्यादा अनुमति नहीं होती है, या उनको इस बारे मे पता नहीं होता है, की ऐसे बिजनेस जिन्हे महिलाए भी कर सके,

क्योंकि बिजनेस का जैसे ही नाम आता है, वैसे ही लोगों के मन मे ऐसे वैसे सवाल आ जाते है, की इसके लिए तो काफी मेहनत करनी पड़ेगी, काफी लोगों से मिलना पड़ेगा, या किसी काम से इधर-उधर भी जाना पड़ सके, इसके चलते काफी लोग महिलाओ को बिजनेस करने से मना कर देते है, लेकिन यह गलत है, आप किसी की इच्छा को ऐसे ही खत्म मत कीजिए,

क्योंकि आज के टाइम मे भी काफी ऐसे बिजनेस है, जिसे महिलाए भी कर सकती है, ओर उसके लिए उनको कई जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी अगर कई जाने की जरूरत पड़े भी तो वो उसे आसानी से कर सके, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की ऐसे बिजनेस जिन्हे महिलाए भी कर सके, ओर इसमे उन्हे कोई परेशानी भी ना हो, तो आहिए शुरू करते है।

ऐसे बिजनेस जिन्हे महिलाए भी कर सके
Image Credit Source:- Pexels

1. अपना यू ट्यूब चेनल बनाए:-

आज के इस डिजिटल युग मे काफी लोग अपना केरयर यू ट्यूब चेनल के माध्यम से बना रहे है, जिससे वो घर बेठे केवल विडियो बना कर के लाखों रुपए कमा रहे है, आज के टाइम मे यू ट्यूब भी अपना खुद का एक बिजनेस ही है, जिसके लिए ना तो आपको कही पर जाने की जरूरत ना कोई बात ओर अगर हम आज के टाइम की बात करे तो काफी ऐसी महिलाए है,

जो अपने टेलेंट का इस्तेमाल करके यू ट्यूब पर विडियो बना कर के लोगों तक अपनी जानकारी प्राप्त करवाती है, ओर यू ट्यूब पर पैसे कमाने का एक क्रेटेरिया होता है, जिसको अगर आप पूरा कर लेते हो तो आप यू ट्यूब से पैसे भी कमा सकते हो, भारत मे ऐसी काफी महिलाए है, जिनके पास काफी टेलेंट है, जैसे अच्छा खाना बनाना, घर को डेकोरेट करना, ड्रेस डिजाइन करना आदि, ऐसे काफी टेलेंट है जिसका वो इस्तेमाल नहीं करती है,

जिससे शायद वो काफी पैसे कमा सके, ओर दुनिया मे ऐसे काफी लोग है, जिनको आपके टेलेंट की जरूरत है, जो आपसे कुछ सीखना चाहते है, तो इसके लिए आप अपना यू ट्यूब चेनल बनाए वहा पर रोजाना नई-नई पोस्ट डालिए, जिस फील्ड मे आपको इन्टरेस्ट हो, ओर वहा पर लोगों को विडियो के माध्यम से पूरी जानकारी दे, इसके लिए ना तो आपको कही पर जाने की जरूरत ओर ना ही समय की कोई पाबंदी ओर इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।

इसे भी जरूर पढे:-

2. कॉस्मेटिक शॉप:-

जब कॉस्मेटिक प्रोडक्टस की बात आती है, तो दुनिया मे ऐसी कोई महिला नहीं होगी, जिन्हे इसके बारे मे कोई नॉलेज ना हो, आज के टाइम मे ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्टस का इस्तेमाल महिलाये ही करती है, ओर इस फील्ड मे आज के टाइम मे काफी इंकम है, लेकिन इसका व्यापार ज्यादातर पुरुष करते है, लेकिन अगर आपकी भी इच्छा है,

तो आप भी इस फील्ड मे अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो, इसके लिए आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर मे एक कॉस्मेटिक की शॉप खोल सकते हो, जिससे आपके घर के आस-पास के कस्टमर आपकी दुकान से सामान खरीदने आते रहेगे, इसमे आपकी ज्यादातर कस्टमर महिलाये ही होगी,

ओर एक महिला दूसरी महिला के साथ बात करने मे कम्फर्ट टेबल होती है, जिससे आपके प्रोडक्ट बिकने मे काफी आसानी होगी, ओर इस बिजनेस को करने के लिए ना तो आपको कही पर जाना होगा, ओर ना कोई आपको परेशानी उठानी होगी, इससे आप अपने घर से बिजनेस करते हुए, अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

कॉस्मेटिक शॉप
Image Credit Source:- Pexels

3. बच्चों की देखभाल करने का बिजनेस:-

अगर आपको बच्चे पसंद है, उनके साथ खेलना उनकी केयर करना तो आप अपने इस इन्टरेस्ट को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, क्योंकि आज के टाइम मे काफी ऐसे परेंट्स है, जो दोनों जॉब करते है, जिसकी वजह से वो अपने बच्चे का अच्छे से खयाल नहीं रख पाते है, जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते है, की उनके वर्किंग पर जाने के बाद उनके बच्चे का कोन ध्यान रखेगा, अगर आप इसमे उनकी हेल्प कर पाए उनके बच्चे का ध्यान रखना उनके साथ खेलना उनकी केयर करना आदि, अगर आप आप कर सकते है,

तो आप इसके लिए बच्चे के पेरेंट्स से अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है, ओर काफी लोग अपने बच्चे का ख्याल रखने की खुशी मे आपको पैसा देना मे कोई कंजूसी नहीं करते है, ओर इसके लिए ना तो आपको कही पर जाना ओर ना ही किसी चीज के लिए पैसे निवेश करना बस आपको बच्चों के लिए कुछ खिलौने, जगह, ओर खाने की व्यवस्था करनी है, जो की आप अपने घर पर सकते है, ओर बच्चों की देखभाल करना आज के टाइम मे काफी अच्छा बिजनेस है, जो की एक महिला आसानी के साथ कर सकती है।

4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस:-

ऐसी कोई सी भी महिला नहीं होगी जिन्हे सजना सवर्णा पसंद नहीं हो, हर महिला चाहती है, की वो सबसे खूबसूरत दिखे, इसके लिए ना जाने वो ब्यूटी पार्लर मे कितने पैसे लगाती है, जिससे वो अच्छी लग सके, अगर आपको ब्यूटी पार्लर की फील्ड मे थोड़ा बहुत भी नॉलेज है, तो आप अपने घर पर या अपने घर के आस-पास अपनी एक ब्यूटी पार्लर की शॉप खोल सकते है, जहा पर आप महिलाओ का मेकउप कर सकते है,

उनको ब्यूटी प्रोडक्टस के बारे कोचिंग देकर उनको नए-नए प्रोडक्टस के बारे मे जानकारी दे सकते हो, वही अगर आपको टेक्नॉलजी का थोड़ा बहुत भी नॉलेज है, तो आप मार्केट मे जो भी ब्यूटी प्रोडक्टस की नई-नई मशीन आ रही है, जिसका इस्तेमाल कैसे करना है, ओर उसका इस्तेमाल करने पर आपको कितना फायदा होगा, इसके बारे अगर आप सही जानकारी दे सकते है, तो आप इसका अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है, ओर ब्यूटी पार्लर बिजनेस मे अच्छा खासा पैसा है, जिसे कोई भी महिला आसानी से कर सकती है।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की ऐसे बिजनेस जिन्हे महिलाए भी कर सके, जिसके लिए उनको कोई भी परेशानी ना हो, इसके बारे मे हमने अच्छे से समझा ओर कुछ बिजनेस के बारे मे हमने इस पोस्ट मे आपको बताया है, जिसको आप अच्छे से समझ कर के अपने बिजनेस केरयर की शुरुवात कर सकते है,

हालांकि ऐसे ओर भी कही बिजनेस है, जो महिलाये आसानी से कर सकती है, बाकी ओर बिजनेस के बारे मे हम आने वाली पोस्ट के माध्यम से जानेंगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *