आपकी आदतें जो आज आपके जीवन का एक उद्देश्य बन कर के रह गया है, आज आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हो, वो आप अपनी आदतों की वजह से ही करते हो, ऐसे में अगर आपको अपने जीवन में कुछ हासिल करना हो तो आपको अपनी आदतें बनाने के ऊपर ध्यान देना होगा, क्योंकि आपकी आदतों से ही आपके दिमाग में संकेत जाता है, जिससे आप अपने ऊपर काम कर पाते हो, अगर आप चालक बनना चाहते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऐसी आदतें जो बना देगी आपको चालक वो आदतें कौनसी है।
क्योंकि चालक बनना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है, इसके लिए आपको ऐसी काफी आदतें होती है, जिसे आपको अपने जीवन में उतारनी होती है, जिससे आपके व्यवहार में ओर स्वभाव में कुछ ऐसे बदलाव आने लग जाते है, जिससे आप चालक बनते हो, इसलिए आज हम इस कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की ऐसी आदतें जो बना देगी आपको चालक वो आदतें कौनसी है, ओर उन्हें अपने जीवन में कैसे उतार सके, तो आहिये शुरू करते है।
1. अपने विचारों को नेगेटिव न रखें:-
किसी भी आदत को बनाने के लिए आपके विचार स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपके विचारों से ही आपके मन में थॉट्स बनते है, जो आपके दिमाग में जाकर रजिस्टर होते है, फिर उन्हीं थॉट्स को देखते हुए आपका दिमाग काम करता है, चाए आपके थॉट्स नेगेटिव हो या पॉजिटिव इसके बारे में आपके दिमाग को कुछ भी पता नहीं होता है, फिर आपके थॉट्स के अनुसार ही आपका दिमाग आपके अंदर हैबिट्स को डेवलप करता है,
फिर आप अपनी उन्हीं आदतों के अनुसार काम करते है, इसलिए अपने विचारों को नकारात्मक मत रखिए, आप जिस फील्ड में सफलता हासिल करना चाहते है, उसी के अनुसार अपने अंदर सकारात्मक आदतों का निर्माण कीजिए, आप जितना ज्यादा सकारात्मक विचार अपने अंदर रखेंगे, फिर उसी के अनुसार आपको थॉट्स आने लगेंगे, जिससे आपका दिमाग आपकी आदतों का उसी प्रकार से निर्माण करेगा, जिससे आप सफलता की राह में जल्दी पहुंच सके,
जैसे मान के चलिए आप एक चतुर और चालक इंसान बनना चाहते है, लेकिन आपके विचार हमेशा नकारात्मक होते है आप किसी भी बात का एक सकारात्मक जवाब नहीं देते है, जिससे आपकी आदतों में ओर आपके व्यवहार में काफी गलत असर पड़ता है, वहीं अगर आप अपने विचारों और व्यवहार को हमेशा सकारात्मक रखेंगे, तो आपका दिमाग आपके अंदर उन्हीं आदतों को डेवलप करेगा, जो आपको चतुर चालाक बना सके, इसलिए अपने विचारों के पूरा ध्यान दे।
इसे भी जरूर पढे:-
- आदतों का जीवन मे का क्या महत्व है
- जीवन मे आदतों का कितना बड़ा योगदान है
- आदते जीवन को कैसे बदल सकती है
2. एक्सरसाइज:-
एक्सरसाइज व्यक्ति के जीवन का एक बहुत अमूल्य अंग हैं, जिससे व्यक्ति अपने जीवन को सुख और समृद्ध बना सकता है, क्योंकि रोजाना एक्सरसाइज करने से आपका दिमाग हमेशा फ्रेश रहता है, इसके अलावा आपके शरीर के अंदर फुर्ती और एनर्जी रहती है, ओर इससे आपकी नई-नई आदतों का निर्माण भी होता है, जो आपकी स्किल को बढ़ाने में आपकी मदद करता है, क्योंकि जैसे हमने पहले ही इस बारे में चर्चा की थी, की आपकी आदतों का निर्माण होता है,
आपके दिमाग से अगर आपका दिमाग ही शांत नहीं होगा, तो आप चाहकर के भी अपनी आदतों का निर्माण नहीं कर पाओगे, क्योंकि पूरे दिन के काम से आपको इतना टेंशन ओर स्ट्रेस हो जाता है, जिससे आपके दिमाग के ऊपर प्रेशर आ जाता है, जिस वजह से न तो आप कुछ सोच पाते हो, न आप अपनी आदतों के ऊपर ध्यान दे पाते हो, इसलिए रोजाना अपने लिए थोड़ा सा समय निकाले और उस समय आप एक्सरसाइज करे,
क्योंकि इससे आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है, एक तो इससे आपका दिमाग शांत होता है, दूसरा आप अपनी आदतों का निर्माण करने के लिए काम करते हो, जिससे आपका स्वभाव इस प्रकार से चेंज हो जाता है, जिस स्वभाव से आप लोगो के सामने एक नॉलेज वाला ओर एक चतुर चालाक व्यक्ति दिखने लग जाता है, क्योंकि इससे आपके अंदर एक अलग ही एनर्जी दिखती है।
3. अपनी संगत बढ़िया रखे:-
आपने एक बात तो कभी न कभी सुनी होगी न कि आप जिन लोगों के साथ रहते हो या जिन लोगों की संगत में आप रहते हो, एक न एक दिन आप उन्हीं लोगों की तरह बन जाते हो, इसलिए कहते है, न कि अपनी संगत बढ़िया रखो, मान के चलिए आपके पास चाए कितने भी पैसे हो या चाए जितनी अच्छी नॉलेज या बढ़िया-बढ़िया हैबिट्स आपके अंदर हो,
लेकिन अगर आप जिन लोगों के साथ रोजाना मिलते हो उनके साथ उठते बैठते हो उनकी अगर संगत खराब हुई, उनके अंदर खराब हुई तो आपके लिए वो दिन दूर नहीं है, जिस दिन आप इनकी बन जाओगे, क्योंकि जीवन में संगत का बहुत बड़ा रोल इसलिए आप केवल उन्हीं लोगों के साथ रहे जिनकी तरह आप बनना चाहते है,
फिर आपके पास चाए कुछ भी न हो लेकिन अगर आपने उन लोगों के साथ उठना बैठना शुरू कर दिया, जिनकी तरह आप बनना चाहते हो, तो वो दिन बहुत दूर नहीं है, जब आप उनकी तरह बन जाओगे, वही बात आती है, आदतों के निर्माण की तो आपकी आदतों ही वैसी बनती है, जैसे लोगों की संगत में आप रहते ही, इसलिए उन्हीं लोगों के साथ आप रहे, जिन लोगों की तरह आप बनना चाहते हो।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम यह अच्छे से समझा की ऐसी आदतें जो बना देगी आपको चालक वो आदतें कौनसी है, इसलिए जितने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट में बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढ़िए और उन तरीकों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास कीजिए, ताकि आप अपनी आदतों निर्माण कर सके, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।