आपने काफी बार यह सुना होगा की आप अपने अवचेतन मन का इस्तेमाल करके जो चाए वो हासिल कर सकते है, लेकिन उसके बाद भी काफी लोगो के मन में एक सवाल हमेशा रहता है, की अपने अवचेतन मन की शक्तियों का इस्तेमाल कैसे करे, इसलिए आपको यह जरूर जानना चाहिए, की अवचेतन मन को रिप्रोग्राम कैसे करे,
आपका अवचेतन मन इतना पॉवरफुल है, की अगर आपका इसके ऊपर पुरा कंट्रोल हो जाता है, तो आप इसकी शक्तियों का इस्तेमाल करके अपने हर एक सपने को आसानी से पूरा कर सकते है, यह सब कैसे होगा इसको आज हम इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अच्छे से समझने वाले है, तो आहिए शुरू करते है।
1. अवचेतन मन को रिप्रोग्राम कैसे करे:-
आप रोजाना जो कुछ भी अपने दिमाग में सोचते हो, वो सारी बाते आपके दिमाग में रजिस्टर होती रहती है, और फिर उसके बाद आपका दिमाग वैसे ही काम करता है, जैसा आप सोचते हो, एक बार कोई बात आपके अवचेतन दिमाग में पहुंच जाती है, तो वो ही चीज़े आपके साथ होने लग जाती है,
लेकिन उसके बाद भी काफी लोगो को यह नही पता होता है, की किसी भी बात को जिसे आप साबित करना चाहते है, उस बात को सही तरीके से अपने अवचेतन दिमाग तक कैसे पहुंचाए, अपने अवचेतन मन तक किसी भी बात को कैसे पहुंचाए, यह जानने से पहले आपको यह समझना होगा की आखिर अवचेतन दिमाग काम कैसे करता है,
अगर आप अपने अवचेतन दिमाग से अपने सारे सपनों को पूरा करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको अपने दिमाग में यह संकेत पहुंचना होगा की क्यों आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हो, जब तक किसी बात के पीछे का कारण पता न हो, तब तक उस बात को सच साबित करने के लिए आपका अवचेतन दिमाग कैसे काम करेगा, मान के चलिए आपके अंदर कोई इच्छा है,
जिसे आप दिल से सच साबित करना चाहते हो, लेकिन जब तक आपका दिमाग यह नही पता कर लेता की वो चीज आप क्यू हासिल करना चाहते हो, तब तक आप उस चीज को हासिल नहीं कर पाओगे, इसलिए अगर आप किसी सपने को दिल से पूरा करना चाहते हो तो उस सपने को सही तरीके से अपने दिमाग तक पहुंचाए,
और उस सपने को पूरा करने का क्या कारण है, यह बात आप अपने दिमाग को अच्छे से बताए, आपका जो भी सपना जिसे आप सच साबित करना चाहते हो, जैसे ही आपके अवचेतन दिमाग ने उसे स्वीकार कर लिया, उसके बाद ऐसा कोई भी सपना नही है, जिसे आप सच साबित नही कर सकते।
इसे भी जरूर पढे:-
2. किसी भी सपने को सच साबित करने के लिए अपने दिमाग को कैसे तैयार करे:-
जैसे की आपको पता होगा की अपने किसी भी सपने को सच करने के लिए उस सपने को अपने दिमाग तक पहुंचना बहुत जरूरी है, जब तक आपका दिमाग यह स्वीकार नहीं करेगा, की आपका सपना सच करना आपके लिए कितना जरूरी है, तब तक उसको वो पूरा नहीं करेगा, आपका चाए जो कुछ भी सपना हो लेकिन उस सपने को सच साबित करने के लिए आपको अपने दिमाग को उस सपने को पूरा करने का कारण बताना होगा,
की आपके लिए उस सपने को पूरा करना कितना जरूरी है, और यह बात आप अपने अवचेतन दिमाग तक कैसे पहुंचाएंगे, उसके लिए आपको अपने सपने के बारे में बहुत गहराई तक सोचना होगा, की उस सपने को पूरा करने के बाद आपको क्या हासिल होगा, उस सपने के पीछे के एक एक इमोशन को गहराई से फील कीजिए, की अगर आप अपने सपने को पूरा कर लेते है,
तो उससे आपकी समाज में कितनी इज्जत होगी, ऐसी हर एक बात को फील कीजिए, जब ऐसी हर एक बात को आप फील करने लग जाते हो, तो इससे आपके दिमाग को भी यह धीरे धीरे यकीन होने लग जाता है, की आपका सपना बहुत सच्चा है, और इसे पूरा करना आपके लिए बहुत जरूरी है, उसके बाद आपका दिमाग आपके सपने को पूरा करने के लिए यह बात आपके अवचेतन दिमाग तक पहुंचाता है,
ताकि आपका अवचेतन दिमाग आपके सपने को सच साबित करने के लिए उसके ऊपर काम कर सके, और जिस दिन कोई बात आपके अवचेतन दिमाग तक पहुंच गई, तो उसके बाद उस बात को सच साबित करने से कोई नहीं रोक सकता, और ऐसा कोई सपना नही होगा, जिसे आप पूरा नहीं कर सकते, उसके बाद अचानक से हर दिन आपके साथ ऐसी ऐसी चीजें होने लग जायेगी, जिससे आपको यह लगने लग जायेगा की आप अपने सपने तक पहुंच रहे है,
एक बात का हमेशा ध्यान रखना की आपके अवचेतन दिमाग को लॉजिक पसंद है, मान के लिए आपको अपने दिमाग से कोई काम करवाना है, लेकिन उसको वो तभी कर पायेगा, ना जब उसको यह पता होगा, की आपके लिए उस काम को करना कितना जरूरी है, इसलिए अपने दिमाग को लालच दो जिससे वो यह सोचने पर मजबूर हो जाए, की इस काम को पूरा करने पर आपको क्या-क्या मिलेगा।
3. पॉजिटिव अफरमेशन से अपने दिमाग को करे चेंज:-
काफी बार आपने देखा होगा की लोगो की मानसिकता ही ऐसी हो गई है, जिससे वो चाहकर भी अपने दिमाग से कोई काम नही करवा पाते है, और जब तक आप अपने अवचेतन दिमाग तक कोई बात पहुंचाओगे ही नही, तब तक वो उस काम को पूरा कैसे करेगा, इसलिए अगर आप चाहते है, की आपका दिमाग आपके अनुसार काम करे, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दिमाग को तैयार करना होगा,
जिससे वो आपका साथ दे पाए, इसके लिए आपको हर दिन सकारामक बातो को दोहराना है, जिसे हम अफर्मेशन बोलते है, जैसे:- यह काम मेरे लिए ही बना है, में इस काम को बढ़िया तरीके से करुगा, मेरे से बढ़िया इस काम को और कोई नही कर सकता, जब तक में अपने काम को पूरा नहीं कर लेता तब तक में मेहनत करता रहूंगा, मेरे से बढ़िया इस एरिया में और कोई भी नही है आदि,
ऐसी जो भी बाते जिसे दोहराने से आपका अवचेतन दिमाग काम करता हो, उसे आप हर दिन दोहराए और तब तक दोहराए जब तक आपका काम पूरा नही हो जाता, अफर्मेशन का इतना फायदा है की यह किसी भी दिमाग को चेंज कर सकता है, चाए वो दिमाग कैसा भी हो,
जब आप हर दिन अपने दिमाग के अंदर सकारात्मक बाते पहुचाते है, तो धीरे धीरे आपका दिमाग यह यकीन करने लग जाता है, की आपके लिए यह काम करना कितना जरूरी है, उसके बाद आपका अवचेतन दिमाग आपको वो संकेत देने लग जाता है, जिससे आप अपने काम को अच्छे तरीके से पूरा कर सकते हो।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे यह अच्छे से समझा की अपने अवचेतन मन को रिप्रोग्राम कैसे करे, तो आपको इस पोस्ट मे जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए की इसमे से ऐसा कोनसा तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके मे अपने अवचेतन दिमाग का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकु, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से शुरू करे।