एक बढ़िया सेल्समेन वही होता है, जो अपने किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेचने के लिए हमेशा नए नए डिस्काउंट ऑफर स्कीम को लाता रहता है, जिससे कस्टमर आप से तुरंत प्रोडक्ट खरीद ले, एक बढ़िया सेल्समेन को यह जरूर पता होना चाहिए, की डिस्काउंट देकर सेल्स कैसे बढ़ाए, क्योंकि इसके बिना आप अपने प्रोडक्ट को बेचने मे तेजी कभी नहीं ला सकते,
एक बढ़िया मोके पर लाया गया एक बढ़िया डिस्काउंट आपके प्रोडक्ट को कई गुना तेजी से बेचने मे आपकी काफी मदद कर सकता है, एक चीज को सेल्स की फील्ड मे आप हमेशा ध्यान रखना की किसी भी प्रोडक्ट खरीदने मे तभी मजा आता है, जब उसके अंदर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा हो, जिससे उसको फायदा मिले, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी के बारे मे बात करने वाले है, की डिस्काउंट देकर सेल्स कैसे बढ़ाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. जो कस्टमर लॉयल है उसको बढ़िया डिस्काउंट दे:-
एक ऐसा कस्टमर जो आपका प्रोडक्ट रोजाना खरीदता है, और वो आपके प्रोडक्ट का इतना दीवाना है, की बाकी और कई लोगो को वो आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए रिकमेंड करता है, जिससे आपकी प्रोडक्ट की सेल्स काफी बढ़िया होने लग जाती है, ऐसे जीतने भी कस्टमर है, जो आपकी प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के लिए रोजाना आपके पास नए नए कस्टमर को लेकर आ रहे है,
ऐसे कस्टमर की आप एक लिस्ट बनाइए, जिससे आप उनको एक बढ़िया डिस्काउंट ऑफर या रेफरल ऑफर आप उन्हें दे, जिससे उनको काफी बेनिफिट भी हो, ऐसी काफी बढ़ी बढ़ी कंपनी है, जो इस तरीके को इस्तेमाल करती है, जिससे उनकी सेल्स काफी बढ़िया होती है, इसके अलावा एक तरीके को और इस्तेमाल कर सकते हो,
जो कस्टमर आपका लॉयल है, जो रोजाना आपसे सामान खरीदता है, ऐसे कस्टमर को स्पेशल ऑफर दे सकते हो, उनके लिए लॉयल कार्ड बना सकते हो, जिसके माध्यम से आप उन्हें हर परचेज पर एक बढ़िया डिस्काउंट दे सकते हो, जिससे वो आपका रेगुलर लॉयल कस्टमर बना हुआ रे सके, और बाकी लोगो को भी आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोले जिससे आपकी सेल्स और कई गुना बढ़े।
इसे भी जरूर पढे:-
2. कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसको पहले इस्तेमाल करने दे:-
किसी भी प्रोडक्ट को जब कस्टमर खरीदना चाहता है, लेकिन प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके मन में सवाल होता है, की क्या यह प्रोडक्ट उसके लिए सही है भी या नहीं ऐसी परिस्थिति में आप पहले कस्टमर को इस प्रोडक्ट को ट्राई करने के लिए दे सकते है, जब कस्टमर प्रोडक्ट को ट्राई कर लेता है, तो काफी चांसेस है,
की प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आ जाए, और वो इस प्रोडक्ट को खरीद ले, यह तरीका ज्यादातर आपको ई कामर्स वेबसाइट पर मिलेगा, जहा पर कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने के 15 दिन बाद तक टाइम मिलता है, इस बीच वो प्रोडक्ट को अच्छे से ट्राई कर सकता है, अगर उसको प्रोडक्ट पसंद न आए तो उसको वापस रिटर्न भी कर सकता है, क्योंकि मोबाइल के अंदर तो केवल आप चीज़ों की फोटो देख सकते हो,
लेकिन वही किसी दुकान या शोरूम में आप अपने सामने प्रोडक्ट देख कर चेक करके लेते हो, जिससे आपको प्रोडक्ट के उपर अच्छी खासी पकड़ बन जाती है, कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसको प्रोडक्ट ट्राई करने के लिए देना, यह एक प्रकार की डिस्काउंट सेल्स टेक्नीक है, जिसके माध्यम से आप अपनी सेल्स कई गुना बढ़ा सकते हो।
3. जो कस्टमर आपसे एक साथ बहुत ज्यादा प्रोडक्ट खरीदे तो आप उन्हें एक बड़ा डिस्काउंट दे:-
आपने काफी बार देखा होगा की आपके बिजनेस में कुछ ऐसे कस्टमर जरूर होते है, जो हर वक्त आपसे एक साथ बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट को खरीद लेते है, तो आप उन्हे एक बड़ा डिस्काउंट दे सकते हो, यह तरीका ज्यादातर आपको बिजनेस टू बिजनेस में काम आता है, जिसमे एक व्यापारी दूसरे व्यापारी से ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो आप उस चीज में एक को कंडीशन रख सकते है,
की जो व्यापारी सबसे ज्यादा प्रोडक्ट को खरीदेगा उसको उतना ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा, इससे आपको यह फायदा मिला जाता है, की एक तो आपका सामान एक साथ ज्यादा मात्रा में निकल गया, दूसरा जिसने आपसे प्रोडक्ट खरीदे है, उसको भी प्रोडक्ट एक वाजिब दाम में मिल गया, इसमें एक तरीका वो भी काम आता है,
जैसे आपने काफी जगह देखा होगा की एक स्कीम हमेशा हर दुकान पर लगी होती है, की अगर आप एक प्रोडक्ट खरीदोगे तो साथ 1 या 2 प्रोडक्ट आपको फ्री मिलेगा, इससे फ्री ऑफर का फायदा उठाकर कस्टमर आपसे ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट खरीद लेता है, जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल कई गुना बढ़ जाती है।
4. सोशल मीडिया डिस्काउंट:-
आज के टाइम जितना चलन सोशल मीडिया का है, उतना चलन किसी का भी नही है, सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप रातों रात अपने प्रोडक्ट की सेल कई गुना बढ़ा सकते हो, अगर आप अपने प्रोडक्ट में किसी स्पेशल ऑफर या डिस्काउंट के बारे में किसी को बताना चाहते हो, तो सोशल मीडिया के माध्यम से तुरंत इसकी जानकारी किसी को भी आप पहुंचा सकते हो,
इसमें आप कस्टमर को इंक्रेज करने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्टेस्ट ज्वॉइन कर सकते हो, पॉल क्रिएट कर सकते हो, अपने यूजर को इंक्रीज रखने के लिए उनको प्रश्न पूछ सकते हो, जिससे वो आपको फॉलो कर सके, और आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर इंट्रेस्ट ले सके, जब आप कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करे, तो उस वक्त एक तरीका सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चलता है, जिसमे आप कूपन कोड ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हो, कस्टमर को डिस्काउंट देने के लिए,
जैसे अगर आप मेरा प्रोडक्ट खरीदोगे तो आप कैशबैक ऑफर मिलेगा फोन पे या पेटिएम में या फिर फ्री रिचार्ज कूपन मिलेगा ऐसे काफी छोटे छोटे डिस्काउंट है, जिसका कूपन कोड आप कस्टमर को दे सकते हो, इसके लिए आप अलग अलग कंपनी से टाइप कर सकते हो, इसके अलावा काफी ऐसे डिस्काउंट ऑफर है, जिसका आप सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके अपनी सेल्स बढ़ा सकते हो।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की डिस्काउंट देकर सेल्स कैसे बढ़ाए, तो आपको जीतने भी पॉइंट्स इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए की इनमे से ऐसा कोनसा तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट की सेल्स कई गुना बढ़ा सकते हो,
इसलिए हर एक पॉइंट्स को अच्छे से पढ़ना क्योंकि सेल्स एक आर्ट है, इसलिए हर एक पॉइंट्स को इस्तेमाल एक कला के तोर पर कीजिए, जिससे आपको इसका फायदा ज्यादा मिल सके, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment