आपने अपने आस पास ऐसे काफी लोगों को देखा होगा, जिनके व्यवहार को देखकर उनके हाव भाव को देखकर आप उनकी तरफ आकर्षित हो जाते है, जब की कुछ लोगों की तरफ आप देखते भी नई होंगे, ऐसा क्यू होता है, क्योंकि उनके अंदर वो चीज़े नई होती है, जिन्हे देखकर आप उनकी तरफ आकर्षित हो सके, यह सब आपकी पर्सनेलटी पर निर्भर करता है, इसलिए एक अच्छी पर्सनेलटी क्या होती है, यह आपको पता होना बहुत जरूरी है।
आप किस प्रकार के कपड़े पहनते है, लोगों से किस तरह बात करते है, आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, किस तरीके का व्यवहार आप लोगों के साथ करते है आदि, यह सब आपकी पर्सनेलटी का एक बहुत अहम हिस्सा है, जिन्हे देखकर लोग आपकी तरफ आकर्षित होते है, लेकिन काफी लोगों के अंदर इन्ही चीजों की कमी होती है,
क्योंकि उनको पता ही नहीं होता है, की एक अच्छी पर्सनेलटी आखिर होती कैसी है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की एक अच्छी पर्सनेलटी क्या होती है, ओर इसे कैसे इम्प्रूव करे, जिससे आप भी अपनी पर्सनेलटी को निखार पाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. अपनी नॉलेज का दिखावा ना करे:-
एक अच्छी पर्सनेलटी बनाने के लिए आपके अंदर कुछ स्किल होना बहुत जरूरी है, जिसकी वजह से लोगों के बीच आपकी वैल्यू बने रहे, ओर जिस व्यक्ति की पर्सनेलटी सबसे बढ़िया होती है, उनसे आपको सीखने के लिए काफी चीज़े मिल सकती है, क्योंकि उनके अंदर काफी अच्छा नॉलेज होता है, ओर वो इस नॉलेज का कभी दिखावा नहीं करते है,
जिस वजह से लोग उनकी सबसे ज्यादा वैल्यू करते है, वही इस जगह काफी लोग ऐसे भी होते है, जो केवल दिखावा करते है, ओर लोगों को यह दिखाने लग जाते है, की वो ही सबसे बढ़िया है, ओर उनसे बेहतर ओर कोई नहीं है, इसके अलावा यह भी सोचने लग जाते है, की जो नॉलेज उनके पास है, वो किसी के पास नहीं है, उनके इसी वहम के चलते वो अपने नॉलेज का हर जगह दिखावा करने लग जाते है,
चाए कोई व्यक्ति उनसे राय मांगे या ना बस वो बोलने लग जाते है, इस तरीके से वो खुद अपनी वैल्यू लोगों के सामने कम करने लग जाते है, जिससे लोग उनका सम्मान नहीं करते है, अगर आपकी नॉलेज अच्छी होगी ना तो इसका दिखावा आपको नहीं करना पढ़ेगा, लोग सामने आपकी राय लेंगे, ओर एक अच्छी पर्सनेलटी उस व्यक्ति के अंदर होती है, जो कभी भी अपने नॉलेज का दिखावा नहीं करता है, ओर जरूरत पढ़ने पर अपनी नॉलेज से लोगों की मदद करता है, उसी व्यक्ति की तरफ लोग आकर्षित होते है।
इसे भी जरूर पढे:-
- एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे
- अपनी पर्सनेलटी को कैसे इम्प्रूव करें
- लोगो के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करे
2. लोगों के सामने किसी को भी ना डांटे:-
एक अच्छी पर्सनेलटी बनाने के लिए आपका व्यवहार बढ़िया होना बहुत जरूरी है, की आप अपने आस-पास वाले लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते है, चलो इसको एक उदाहरण के तोर पर समझते है, जैसे मान के चलिए आप किसी कंपनी के मालिक है, ओर आपकी कंपनी मे काम करने वाले किसी व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है, जिसकी वजह से आपको नुकसान हो जाता है,
ओर इस नुकसान की वजह से आप सारे लोगों के बीच मे उस व्यक्ति को डांट लगा देते हो, ओर इतना उसको आप लोगों के सामने सुना देते हो, जितना सायद उसने नुकसान भी नई कीया हो, ओर इस डांट की वजह से हो सकता है, की वो व्यक्ति आपकी वैल्यू करना छोड़ दे, क्योंकि आपने उसको सबके सामने डांटा है, इससे ना सिर्फ वो व्यक्ति आपकी वैल्यू कम करता है, बल्कि बाकी सभी लोगों के नज़रों मे भी आपका व्यवहार खराब हो जाता है, इसका मतलब यह नहीं है,
की अगर कोई व्यक्ति आपका नुकसान करे तो उसको डांटे नहीं, आप उसको डांट सकते है, लेकिन सबके सामने नहीं बल्कि उसको कई पर अलग बुलाए ओर उसको समझाए की आपसे यह गलती हो गई है, ओर उसे ठीक करे ताकि आगे से यह गलती ना हो, जब आप उसको अकेले मे उसकी गलती के बारे मे बताते है, तो वो आगे से यह गलती नहीं करता ओर आपके इस व्यवहार से वो आपका सम्मान भी करता है, वही अगर वो कुछ अच्छा काम करता है,
तो उस काम की तारीफ सबके सामने करे, जिससे उस व्यक्ति को अपने काम को ओर अच्छे से करने मे कान्फिडन्स मिले, ओर बाकी लोगों को भी इससे प्रोत्साहन मिले, अगर आसान से शब्दों मे इस बात को समझना चाए तो वो यह है, की अगर किसी से गलती हो जाए, तो उसको लोगों के सामने नहीं बल्कि अकेले मे उसको डांटे, ओर अगर वो अच्छा करे, तो उसकी तारीफ सबके सामने करे, आपका यही व्यवहार एक अच्छी पर्सनेलटी की निशानी है।
3. अपने से नीचे वाले व्यक्ति को सम्मान दे:-
अगर आप जानना चाहते है, की जिस व्यक्ति से आप मिलने जा रहे है, उस व्यक्ति की पर्सनेलटी ओर उसका व्यवहार बाकी लोगों के साथ कैसा है, तो इसके लिए आप यह कर सकते है, की जब आप सामने वाले व्यक्ति से बात कर रहे है, तो उस समय इस चीज को नोटिस कीजिए की वो व्यक्ति अपने से नीचे के स्तर वाले लोगों के साथ कैसा व्यवहार करता है, कैसे उनसे बात करता है, उनका कितना सम्मान करता है,
इन चीजों को नोटिस कीजिए, ओर अगर वो व्यक्ति अपने से नीचे के स्तर वाले व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है, तो यह समझ जाना की वो बाकी लोगों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करता है, अगर उसका व्यवहार ही लोगों के साथ अच्छा नहीं होगा, तो उसकी पर्सनेलटी अच्छी कैसे होगी,
वही अगर मान के चलिए वो व्यक्ति अपने से नीचे के स्तर वाले लोगों के साथ अच्छे से बात करता हो, उनका बढ़िया सम्मान करता हो, ओर हमेशा उनकी मदद करता हो, ऐसे व्यक्ति की नियत मे कभी खोट नहीं मिलेगी, जिस व्यक्ति की नियत साफ होती है, उस व्यक्ति की हर कोई वैल्यू करता है, इससे आपकी पर्सनेलटी अपने आप लोगों के सामने निखर के आ जाती है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की एक अच्छी पर्सनेलटी क्या होती है, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर उसमे यह देखिए की आखिर एक अच्छी पर्सनेलटी होती कैसी है, क्योंकि हमेशा सामने दिखने वाले चीज़े सही नहीं होती है, क्योंकि उनके अंदर काफी ऐसी चीज़े होती है, जो उसको सही बनाती है, ओर यह बात आपको ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी प्रकार का कोई सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
2 Comments