एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे

Share this post on:

हमारी पर्सनेलटी वो है, जो हमे बनाती है, हर किसी व्यक्ति के अंदर आपने देखा होगा, की सबका एक अलग ही स्टाइल है, बोलने का, चलने का, कपड़े पहनने का आदि, व्यक्ति कैसा है, यह वो अपनी पर्सनल्टी से पहचना जाता है, आप अपने जीवन मे कहा तक पहुँचोगे,यह आपकी पर्सनेलटी पर बहुत निर्भर करता है, इसलिए एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे, यह आपको जरूर सीखना चाहिए,

एक अच्छी पर्सनेलटी वाला व्यक्ति हम उसे बोल सकते है, जो व्यक्ति बोलने मे अच्छा है, अच्छे कपड़े पहनता है, दिखने मे भी बढ़िया है, जो लोगों को अपनी तरफ तुरंत आकर्षित कर लेता है, जिसके साथ हर कोई व्यक्ति रहना चाहता हो, ऐसे व्यक्ति को एक बढ़िया पर्सनेलटी वाला व्यक्ति बोल सकते है, आज के टाइम मे अगर आपकी पर्सनेलटी बढ़िया नहीं है, तो आप अपने जीवन मे कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझने वाले है, की एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे, तो आहिए शुरू करते है।

एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे
Image Credit Source:- Pexels

1. सामने वाले की बात को ध्यान से सुने:-

आप अपने जीवन में जहा कही भी पहुंचना चाहते है, अगर उस प्रकार से आप अपनी पर्सनेल्टी में बदलाव करते रहे तो आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ोगे, आपकी पर्सनेलिटी कितनी अच्छी है, यह इस बात से निर्भर करती है, की आप कितने बढ़िया लिसनर है, लिसनिंग स्किल एक बहुत ही अहम स्किल है,

इस दुनिया में काफी लोगो को ऐसा लगता है, की अगर वो ज्यादा बोलेंगे तो लोगो के बीच उनके रिलेशन अच्छे होंगे, उनका लोगो के बीच अच्छा सम्मान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है, आप जितना ज्यादा बोलोगे, उतने ही ज्यादा आपके रिलेशन खराब होंगे, एक बढ़िया लिसनर वही होता है, जो सामने वाले की बात को ध्यान से सुनता और समझता है, इसमें भी काफी लोग ऐसे होते है, जो लोगो की बात सुनने को नहीं सुनते है, बल्कि सामने वाले की बात के उपर क्या बोलना है,

इसके ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देते है, जिससे आपका पूरा ध्यान उसकी बात का जवाब देने पर रहेगा, और आप सामने वाले की बात को ध्यान से नही सुन पाओगे, अगर आप ध्यान से सुन नही सकते तो आप सामने वाले को समझ भी नही सकते इससे आप दोनो के बीच एक बढ़िया रिलेशन कभी नही बन पाएगा, अगर आप अपने जीवन में आगे बढना चाहते है, तो आपको इसके लिए लोगो से अच्छे रिलेशन बनाने होंगे,

इसके लिए आपको लोगो को बाते सुननी होगी, क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है, की वो बोले और कोई हो जो उनकी बात को सुने, जब आप किसी की बात को बिना कुछ बीच में बोले दिल से सुनते है, तो सामने वाला व्यक्ति आपको अपना मान ने लग जाता है,

इससे उसके सामने आपका सम्मान और भी बढ़ जाता है, जब चुप रहने से सामने वाले की बात को ध्यान से सुनने से आपका काम हो रहा है, तो आप क्यू जरूरत से ज्यादा बोल के लोगो के बीच अपना सम्मान कम करते हो, आपको पर्सनेलिटी कैसी है, यह उसी बात से पता चल जाता है, की आप सुनते कितना हो।

इसे भी जरूर पढे:-

2. अपनी बॉडी लैंग्वेज को बढ़िया रखे:-

आप अपनी बातो को किस प्रकार से सामने वाले को बोलते हो, उस बीच आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, यह बात बहुत निर्भर करती है, अगर आप किसी गंभीर मोमेंट में किसी से बात कर रहे है, उस समय अगर आपकी बॉडी रिएक्शन कुछ हंसी मजाक वाले होंगे,

तो आपकी बातो पर कोई ध्यान नही देगा, और वही अगर आप किसी हंसी वाले मोमेंट पर गंभीर तरीके से अपनी बॉडी का इस्तेमाल करके अपनी बातो को प्रेजेंट कर रहे हो तो आप कभी भी किसी से भी कनेक्ट नही बना पाओगे, आप जो भी बात किसी को बताना चाहते हो, उस प्रकार से आप अपनी बॉडी का का इस्तेमाल करे,

क्योंकि बात करते वक्त आपकी बॉडी का किस प्रकार से मूवमेंट है, आप किस प्रकार से अपनी बातो को प्रेजेंट कर रहे हो, यह बहुत निर्भर करता है, आप अपनी बॉडी लैंग्वेज से वो बाते सामने वाले को बता पाते हो, जिसे आप अपने शब्दो से नही बता पाते हो, इसलिए जितना हो सके आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दे, क्योंकि आपकी पर्सनेलिटी कैसी यह आपकी बॉडी से साफ दिखाई देती है।

अपनी बॉडी लैंग्वेज को बढ़िया रखे
Image Credit Source:- Pexels

3. सही नॉलेज और सही संगत हमेशा बनाए रखे:-

आप इस दुनिया में जहा कही भी पहुंचना चाहते है, जो कुछ भी आप बनना चाहते है, उस प्रकार प्रकार की नॉलेज और स्किल अपने अंदर लाते रहिए, इसलिए अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए अपनी नॉलेज को हमेशा बढ़ाते रहिए, इसके लिए आप हर वो बुक पढ़िए, हर वो नॉलेज लीजिए जिससे आप अपने मुकाम तक पहुंच सके,

जितनी अच्छी आपकी नॉलेज होगी, उतनी ही तेजी से आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे, और अपने हर सपने को पूरा कर पाएंगे, इसके अलावा जितनी अच्छी आपकी नॉलेज होनी चाहिए, उतनी ही अच्छी आपकी संगत भी होनी चाहिए, वो कहते है, ना अगर आप अपने जीवन में वो हासिल करना चाहते है, जो आपका सपना है, तो आपको इसके लिए ऐसे लोगो के संगत में रहना होगा, जैसा आप बनना चाहते है, क्योंकि जैसी आपकी संगत होगी, आने वाले समय में वैसे ही आप बनेंगे,

जैसे मान के चलिए अगर आपका सपना एक सफल बिजनेस मैन बनने का है, और आप ऐसे लोगो के संगत में जिनका बिजनेस से कोई लेना देना ही नही है, तो आप कभी भी एक बढ़िया बिजनेस नही बन पाएंगे, इसलिए आप जो कुछ भी बनना चाहते है, वैसे लोगो के साथ रहना स्टार्ट कर दीजिए, जिससे एक ना एक दिन आप वहा तक पहुंच जाएंगे, जहा आप पहुंचना चाहते है, आपकी नॉलेज और आपकी संगत ही यह डिपेंट करती है, की आपकी पर्सनेलिटी कैसी है।

4. अपना पहनावा बढ़िया रखे:-

आप जितना अच्छा लोगो के सामने दिखोगे, उतना ही अच्छा आपका इंप्रेशन लोगो के सामने पड़ेगा, किसी से भी कोई भी बात करने से पहले कोई भी व्यक्ति सबसे पहले आपका पहनावा देखेगा, की आप दिखते कैसे है आपकी ड्रेसिंग सेंस क्या है, उसके अनुसार ही वो आपसे बात करेगा, अब इसमें शायद आपका कहना होगा, की में क्या बोलता हु क्या नही बोलता हु,

उससे शायद लोगो को फर्क पड़ता होगा, लेकिन मेरी ड्रेसिंग में इसका क्या लेना देना, इसके लिए में आपको एक बात कहना चाऊंगा, अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से एक बहुत ही महत्वपूर्ण मीटिंग करने जा रहे हो, और वहा आपने अपनी ड्रेसिंग पर ध्यान नहीं दिया तो कोई भी बात शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी,

आपने एक बात तो सुनी होगी है, की पहला इंप्रेशन लास्ट इंप्रेशन अगर आप पहली मुलाकात में सामने वाले को आकर्षित नही कर पाए, तो आपकी बात बनते बनते रह जायेगी, इसलिए लोगो के सामने अपनी बढ़िया छाप छोड़ने के लिए उनको इंप्रेस करने के लिए अपने पहनावे पर विशेष करके ध्यान दे, जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी ड्रेसिंग सेंस को देख कर इंप्रेस हो कर के आपसे बात करना शुरू कर दे,

आप कोन हो क्या काम करते हो, आपका स्वभाव कैसा है, यह आपकी ड्रेसिंग सेंस पर बहुत डिपेंड करता है, इसलिए इस बात का विशेष करके ध्यान दे की आप किस समय क्या कपड़े पहनते है, इस बात का विशेष करके ध्यान रखे, इसके अलावा अगर आप सही वक्त पर सही कपड़े पहनते है, तो इससे आपका कांफिडेंस लेवल भी बढ़ता है, अपनी पर्सनेलिटी लोगो के सामने बढ़िया रखने के लिए अपने कपड़ों के उपर पूरा ध्यान दे।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की एक बढ़िया पर्सनैलिटी कैसे डेवलप करे, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए,

ओर उसमे यह देखिए की इन स्किल्स को मे अपने जीवन मे कैसे उतार सकु, जिससे मे भी अपनी पर्सनेलटी आसानी से डेवलप कर सकु, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने मन मे जो भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *