एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए

Share this post on:

आज अगर आप किसी भी व्यक्ति से पूछोगे, की उसको अपने जीवन मे क्या करना है, तो उसमे से लगभग लोग अपको यही बोलेंगे, की मुझे तो अपने जीवन मे बिजनेस ही करना है, ऐसा वो बोल दो तो देते है, लेकीन आज के टाइम बिजनेस करना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है, एक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपके अंदर कई स्किल्स होनी चाहिए, जिससे आप बिजनेस को आगे बढ़ा पाए, इसलिए आपको यह जरूर सीखना चाहिए, की एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए,

आपने एक चीज तो सुनी होगी ना की अगर आप अपने जीवन कुछ करना चाहते है, तो उस काम को करने के लिए आपके अंदर वो स्किल ओर नॉलेज होनी चाहिए, जिसे आप उस काम को आसनी से कर सके, बिना स्किल्स ओर नॉलेज के आप कोई भी काम नहीं कर पाओगे, वही बात अगर बिजनेस की आए तो बिजनेस मे तो बिना स्किल्स के उतर ही नहीं सकते, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझने वाले है, की एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए, तो आहिए शुरू करते है।

एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए
Image Credit Source:- Pexels

1. बात करने की कला:-

एक सच्चा बिजनेस मेन वही होता है, जो अपनी बातो से सामने वाले का दिल जीत ले, अगर आप सही तरीके से बात नहीं कर सकते तो, आप किसी भी व्यक्ति के साथ अच्छा कनेक्शन कभी नही बना पाओगे, अगर लोगो के साथ आपका कनेक्शन अच्छा नही होगा तो कोई भी व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट नही खरीदेगा, आपके पास बिजनेस करने के लिए चाए जो कुछ भी हो,

लेकिन अगर आपको सही तरीके से बोलना नहीं आता तो, आप कभी भी एक बढ़िया बिजनेसमैन नही बन पाओगे, इसलिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दे और लोगो से सही तरीके से कैसे बात करे यह आप सीखे, लोगो से सही तरीके से बात करने के लिए आपको सबसे पहले बोलने से ज्यादा सुनने पर ध्यान देना होगा, की मेरा कस्टमर क्या चाहता है, उसकी क्या जरूरत है,

जिसे में अपने प्रोडक्ट से पूरी कर सकू इसके बारे में जानने का प्रयास करते है, और जो बिजनेसमैन अपने कस्टमर की सुनता है, उसके बाद कस्टमर उसकी सुनता है, सुनने से आपकी लगभग प्रोब्लम सॉल्व हो जाती है, अगर आपने कस्टमर की बात को सुनने पर ध्यान देना शुरू कर दिया, तो आप अपने आप ही बोलने की कला में माहिर बन जाओगे,

आपके वर्ड्स में इतनी ताकत है, की आप इसका इस्तेमाल करके किसी का भी मन जीत सकते हो, इसलिए इसको ऐसे ही हर जगह बरबाद न करे, एक बिजनेस मेन का पूरा जीवन ही उसकी बातो पर निर्भर करता है, अगर आप अपनी बातो से लोगो का मन जीत सकते है, तो आप अपने जीवन में हर मुकाम को हासिल कर सकते हो, क्योंकि एक बिजनेस मैन को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर जगह लोगो की जरूरत पड़ती है, और कोई भी व्यक्ति आपके साथ तभी काम करेगा, जब आप उनके साथ बात चित से सही व्यवहार करोगे।

इसे भी जरूर पढे:-

2. लीडरशिप स्किल्स:-

एक बढ़िया बिजनेसमैन वही होता है, जिसके अंदर लीडरशिप स्किल्स बढ़िया हो, लीडरशिप स्किल्स का मतलब होता है, की आप कितने बढ़िया टीम लीडर हो जो अपने अपने साथ काम करने वाले लोगो को अच्छे से लीड कर के उनसे अपना कोई भी काम करवा सके, आप बिना टीम के बिना किसी का साथ पाए आप अपने बिजनेस को कभी भी आगे नहीं बढ़ा पाओगे,

दुनिया में काम करने वाले लोगो की कमी नही है, ऐसे बहुत लोग आपको मिल जाएंगे जो आपके साथ काम करना चाहते है, लेकिन आज के टाइम में लोगो से काम करवाना अपने आप में बहुत बढ़ी बात है, मान के चलिए आपके पास 50 लोग ऐसे है, जो आपके साथ काम करते है, लेकिन उन 50 लोगो से काम करवाने के लिए अगर आपने ऐसे व्यक्ति को अपने साथ काम करवाने के लिए रख लिया जिसको पता भी नही है,

इन लोगो से कैसे काम करवाना है, तो आपकी टीम में काम करने का उत्साह कभी नही बन पाएगा, और इतने लोगो के होने के बाद भी आप हमेशा लॉस में ही जाओगे, वही अगर आपने इन लोगो को हैंडल करने के लिए ऐसे व्यक्ति को अपने साथ काम पर रख लिया, जिसकी लीडरशिप स्किल इतनी जबरदस्त है,

जिससे वो सारे लोगो को एक साथ करके उनसे वो सारे काम करवा ले, जिससे आपका बिजनेस हमेशा आगे बढ़ सके, एक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक बढ़िया लीडर का होना बहुत जरूरी है, आज इस दुनिया में जितने भी बिजनेस जो बड़े हुए है,

उनके पीछे एक लीडर का बहुत बड़ा हाथ होता है, क्योंकि उसने अपनी काबिलियत से इतनी बड़ी टीम को बिल्ड कर दिया, की उस टीम की मेहनत से आज आपको इतनी सफलता मिली है, जिससे आप अपने बिजनेस को इतना आगे बढ़ा पाए, इसलिए एक बिजनेस मैन के अंदर लीडरशिप क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है।

3. प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स:-

आज इस दुनिया में जितने भी बढ़े बढ़े जो अविष्कार हुए है, उनका अविष्कार होने से पहले कभी ना कभी वो भी एक सबसे बढ़ी प्रोब्लम थी, लेकिन कभी किसी व्यक्ति ने उस प्रोब्लम को समझा और उसका समाधान करने के लिए एक प्रोडक्ट का निर्माण किया, जिसका आज काफी लोग उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर रहे है,

अगर आप एक बिजनेस मैन बनना चाहते है, और आपके अंदर अगर प्रोब्लम को समझ के उसको एक प्रोडक्ट बना के सॉल्व करने की स्किल अगर आपके अंदर है, तो आप अपने जीवन में एक बहुत बड़े बिजनेस मैन बनोगे, क्योंकि दूसरो की देखा देखी में तो आज काफी लोग बिजनेस कर रहे है, लेकिन एक सच्चा बिजनेस मेन वही है,

जो हमेशा कुछ न कुछ प्रोब्लम मार्केट में ढूंढता है, और उस प्रोब्लम को सॉल्व करने का प्रयास करता है, प्रोब्लम सॉल्व करने का मतलब होता है, की आपने किसी मुस्कील काम को अपना प्रोडक्ट बना के आसान कर दिया, जैसे आपने देखा होगा की आज आपके पास मोबाइल फोन है, किसी जगह जल्दी पहुंचने के लिए गाड़ी है, पहनने के लिए जूते है आदि,

ऐसी कई अनगिनत चीज़े आपको मिल जायेगी, जिसका अविष्कार हर दिन होता रहता है, आपकी जरूरत को देखते हुए, जब आप किसी बढ़ी प्रोब्लम को अपने प्रोडक्ट से सॉल्व करते हो जिसकी मार्केट काफी डिमांड भी है, तो आपको अपनी बिजनेस की मार्केटिंग करने की जरूरत ही नही पड़ेगी, अपने आप आपका बिजनेस बढ़ता रहेगा।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए, इसलिए जितनी भी तरीके आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे पढिए ओर उसको अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करे, ताकि आप एक सफल बिजनेसमेन बन पाए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे जो भी सुझाव आता है, उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on: