एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए

Share this post on:

एक बिजनेस तभी सफल होता है, जब उसको सही तरीके से आगे बढ़ाया जाए, लेकिन उसमे भी काफी बिजनेसमेन ऐसे होते है, जो अपने बिजनेस मे ऐसी गलतियां कर बेठते है, जिसकी वजह से वो अपने अच्छे खासे बिजनेस को डाउन कर लेते है, इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, जिससे आप अपने बिजनेस को हमेशा ग्रोथ की तरफ लेकर जा सके,

अगर आप एक बिजनेसमेन है, ओर आप यह पता नहीं लगा पा रहे है, की आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या गलत कर रहे है, ओर क्या सही तो आप कभी ना एक सफल बिजनेसमेन बन पाएंगे, ओर ना ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाओगे, एक सफल बिजनेसमेन वही होता है, जो अपनी गलतियां से सीखता है, ओर उसे इम्प्रूव करता है,

ताकि उन गलतियां से उसका बिजनेस लॉस मे जाए है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, जिससे उसको कभी कोई नुकसान ना हो, तो आहिए शुरू करते है।

एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए
Image Credit Source:- Pexels

1. निर्णय लेने मे कभी भी देरी नहीं करनी चाहिए:-

इस दुनिया मे काफी ऐसे बिसनेसमेन है, जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बढ़ी गलती यही करते है, की वो निर्णय लेने मे काफी समय लेते है, चाए वो निर्णय अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का हो या फिर नए इम्प्लॉइ को हायर करने का निर्णय हो या फिर अपने बिजनेस मे नई टेक्नॉलजी लानी हो, या कोई ऐसा इम्प्लॉइ जो आपके बिजनेस मे कल्चर खराब कर रहा हो जिसे चेंज करना हो आदि,

ऐसे सारे निर्णय जिसे लेने के बाद आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है, लेकिन फिर भी काफी ऐसे बिजनेसमेन होते है, जो हमेशा ऐसे निर्णय लेने मे समय लगाते है, हालांकि उनको पता भी होता है, की यह निर्णय लेने के बाद वो अपने बिजनेस को आगे बड़ा सकते है, लेकिन फिर भी वो इसके ऊपर ध्यान नहीं देते है, ऐसी आदत से वो अपने अच्छे खासे बिजनेस को खुद अपनी वजह से डाउन मे लेकर चले जाते है,

एक सफल बिजनेसमेन वही होता है, जो हमेशा अपने बिजनेस के ऊपर ध्यान देता है, उस बीच अगर कोई गलती उनको अपने बिजनेस मे दिखती है, तो वो तुरंत निर्णय लेते है, ओर उस गलती को सुधारते है, जिससे उनके बिजनेस के ऊपर कोई कमी ना आए, जिस बिजनेसमेन के अंदर जितना फास्ट निर्णय लेने की क्षमता होगी,

उतनी ही तेजी से वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने मे सक्षम होते है, इसलिए अगर आप एक बिजनेसमेन है, ओर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते है, तो ऐसी गलती कभी ना करे जिसे आप अपने बिजनेस को लॉस मे लेकर जाए, ओर ऐसा कोई भी निर्णय जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है, तो ऐसे निर्णय को लेने मे कभी भी देरी ना करे।

इसे भी जरूर पढे:-

2. काफी बिजनेसमेन खूब बचाने पर विश्वास करते है:-

भारत के अंदर आपने देखा होगा की काफी ऐसे बिजनेसमेन है, जो अपने बिजनेस के अंदर काफी चीजे बचाने के ऊपर विश्वास करते है, जैसे टैक्स कैसे बचेगा, पैसे कम लगे इसलिए ओरिजनल की जगह डुप्लिकेट चीज़े खरीदने पर विश्वास करता है, चीजों का जुगाड़ बनाने पे विश्वास करता है, एक सही इम्प्लॉइ लेने की जगह एक एवरेज इम्प्लॉइ से काम करवाता है आदि, ताकि पैसे कम लगे,

वो इस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करता है, की क्या-क्या चीज़े मे बचा सकता हु, जिससे मेरे पैसे कम लगे, ऐसा करते समय वो यह भूल जाता है, की अगर वो टैक्स बचाएगा तो उसके सीबील के ऊपर बहुत असर पड़ेगा, जिससे वो कभी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन नहीं ले पाएगा,

अगर सही इम्प्लॉइ को नहीं लेगा तो एवरेज इम्प्लॉइ बिजनेस के अंदर सही से काम नहीं करेगा, ओर कुछ पैसे बचाने की जगह आप अपना बहुत बढ़ा नुकसान कर बेठोगे, इसलिए अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते है, तो यह मानसिकता छोड़ दीजिए की क्या बचाए बल्कि यह मानसिकता बनाए की अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मे कहा कहा निवेश कर सकता हु,

एक चीज का आप हमेशा ध्यान रखना की जब तक आप अपने बिजनेस मे पैसा नहीं लगाएंगे, तब तक आप अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा पाओगे, एक बिजनेस का रूल ही यही रहता है, की बिना पैसे लगाए आप अपने बिजनेस को कभी नहीं बढ़ा पाओगे, ओर चीजों को बचाना एक सफल बिजनेसमेन की निशानी नहीं होती है।

3. आप अपने सारे काम खुद मत करे:-

भारत के अंदर जीतने भी बिजनेसमेन है, उनमे से लगभग बिजनेसमेन खुद ही अपने बिजनेस के अंदर सबसे बड़े इम्प्लॉइ होते है, उनकी यही मानसिकता होती है, की मे ही अपने बिजनेस के सारे काम संभाल लू, जैसे साफ सफाई का काम, कोई सामान मंगाना हो, अकाउट का काम, गल्ले पर बेठे रहना आदि, हर वो छोटे काम जिसे एक इम्प्लॉइ को करना चाहिए,

वो सारे काम एक बिजनेसमेन सोचता है, की मे कर लू, ओर काफी बिजनेसमेन ऐसा करते भी है, जिसकी वजह से वो अपने बिजनेस की ग्रोथ मे समय नहीं दे पाते है, ओर ऐसे कामों मे समय लगा देते है, जिसे एक इम्प्लॉइ कर सकता है, जिसकी वजह से वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे मे सोचता ही नहीं है,

इसकी वजह से एक इम्प्लॉइ कभी भी अपने काम को सही से नहीं कर पाता है, क्योंकि उसको यह चीज़े सीखने को ही नहीं मिली की अपने काम को सही तरीके से कैसे कीया जाता है, जिससे एक बढ़िया लीडर्शिप कभी नहीं बनती है, क्योंकि भारत के व्यापारियों की यह सोच होती है,

की कही किसी से कोई गलती ना हो जाए, अगर आप भी अपने बिजनेस के अंदर सारे काम करते है, तो आप कभी भी अपने को आगे नहीं बढ़ा पाओगे, इसलिए इन छोटे-छोटे कामों मे ना फसे रहे ओर आप अपना सारा समय अपने बिजनेस की ग्रोथ मे लगाए, ताकि आप तेजी से अपने बिजनेस को आगे बड़ा पाए।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर यह देखिए की इन तरीकों को मे कैसे इम्प्रूव करू, जिससे मे भी अपने को आगे बढ़ा पाउ, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on: