एक सफल सेल्स मेन कैसे बने, सेल्स पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला क्षेत्र माना जाता है, आज के टाइम मे जिस व्यक्ति को सेल्स करना आता है, उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं हो सकती, जिस व्यक्ति को सेल्स करना आता है,
उसको किसी भी क्षेत्र मे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, अगर आपने सेल्स करना सिख लिया तो आप जीवनमे हर मुकाम हासिल कर सकते है, आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे बात करने वाले है, की आप एक सफल सेल्स मेन कैसे बन सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. श्रेष्ठता की वचनबंदता-
अपने जीवन मे एक नियम बनाए, की आपके सामने जो भी काम होगा, उसको आप बेहतर तरीके से करेंगे, क्योंकि सेल्स मे या अन्य किसी भी क्षेत्र मे सफलता हासिल करने के लिए, यह नियम सबसे प्रमुख माना जाता है,
जिससे आप किसी भी क्षेत्र मे आने वाली हर बाधाओ या मुश्किलों से बाहर निकलने मे सहायक होते है, एक अच्छा सेल्स मेन अपने क्षेत्र मे सबसे बेहतर दिखने की क्षमता रखता है, क्योंकि उसको पता होता है, की इस दुनिया मे 20% प्रतिशत लोग ही ऐसे होते है, जो सेल्स का 80% हिस्सा लेते है,
सेलिंग के क्षेत्र मे आप सबसे महत्वपूर्ण कदम यही उठा सकते है, की आप स्वयं को निजी श्रेष्ठता के लिए संकल्प बंद रखे, आज ही संकल्प ले की आज अपने व्यापार के बीस प्रतिशत का हिस्सा बनने जा रहे है, ओर फिर सेल्स व आय के लिहाज से टॉप 10% मे शामिल होंगे,
आज जो भी व्यक्ति सेल्स के क्षेत्र मे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसने भी शुरुवात एक खराब प्रदर्शन के साथ ही कीया था, क्योंकि जो व्यक्ति इस क्षेत्र मे करो या मरो का निर्णय लेते है, वो ही व्यक्ति इस क्षेत्र महानतम सफलता हासिल कर सकता है,
आज जो अधिकतर समय मे सोचते है, वैसे ही आप बनते है, इसलिए आप नियमित रूप से अपने आप कहते रहिए, मे सबसे बेहतर हु, मे सबसे बेहतर हु, मे सबसे बेहतर हु, यह शब्द आपको तब तक दोहराते रहना है, जब तक यह आपके जीवन का सच ना बन जाए!
2. इस तरह पेश आए मानो आपके लिए असफल होना असंभव है-
भय, अनिश्चितता ओर संदेह यह सदा ही सफलता के लिए महानतम शत्रु रहे है, यही कारण है की टॉप सेल्सपीपल लगातार उस डर पर जीत हासिल करने की कोशिश करते रहते है, आपको सफलता की राह मे दो तरह के डर हमेशा रहेंगे,
पहला असफलता का भय ओर दूसरा निंदा ओर अस्वीकर्ति का भय, इन दोनों डरो पर आपको विजय हासिल करनी है, यदि आप जीवन मे सफल होना चाहते है, तो आपको यह आदत अपने अंदर डालनी होगी, की मुझे वो काम करना है, जिसको करने से मुझे डर लगता है,
आपको बार-बार यह वाक्य दोहराना है, की मे यह काम कर सकता हु, मे यह काम कर सकता हु, मे यह काम कर सकता हु, इससे आपका मन मजबूत होगा, ओर आपके अंदर उस काम को ना करने का भय मीट जाएगा,
आप इस तरह काम करे मानो आपके पास वह योग्यता है, जो आप पाना चाहते है, ओर वह आपके पास आ जाएगी, जिससे आपके लिए किसी भी क्षेत्र मे असफल होना असंभव हो जाएगा!
3. अपनी सेलिंग का काम मन लगा कर करे-
दुनिया मे जीतने भी बड़े सेल्स मेन होते है, वो अपने ऊपर ओर जिस कंपनी मे काम करते है, उनके प्रोडक्ट के ऊपर पूरा विश्वास रकते है, जिसकी वजह से वो अपने सेलिंग का काम अच्छे से कर पाते है,
सेलिंग को अक्सर एक उत्साह का स्थानातरण कहा जाता है, आप जो कुछ भी बेच रहे है, उसके लिए आप जीतने अधिक उत्साही होंगे, उतने ही ज्यादा आप अपने प्रोडक्ट को बेच पाओगे,
क्योंकि ज्यादातर कस्टमर आपके प्रोडक्ट के ऊपर के उत्साह को देखकर आपसे प्रोडक्ट लेने के लिए तैयार हो जाते है, सेलिंग के क्षेत्र मे एक बात हमेशा मायने रखती है,
की जितनी ज्यादा परवाह आप अपने कस्टमर की करेंगे, उतनी ही ज्यादा कस्टमर आपकी परवाह करेगा, इसलिए जब कभी भी आप अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस जिसे आप कस्टमर को दे रहे हो , उसके लिए जितना अधिक आप वचन बंध रहेगे,
अपने ग्राहकों की ईमानदारी से देख-रेख करेंगे, उतना ही ज्यादा कस्टमर को आपके ऊपर भरोसा होगा, जिससे कस्टमर आपके प्रोडक्ट ओर सर्विस को खरीदने के लिए तैयार हो जाएगा,
इसलिए अपने सेलिंग के काम को जितना मन लगा के आप करोगे, उतना ही ज्यादा आप अपने कस्टमर को भरोसा दिला पाओगे, क्योंकि 90% केस के अंदर कस्टमर आपके भरोसे की वजह से ही आपसे प्रोडक्ट खरीदता है!
इसे भी जरूर पढे:-
- बिना पैसे लगाए कोन-कोन से बिजनेस कर सकते है?
- अपने बिजनेस को कैसे शुरू करे!
- Top 10 Business Ideas 2024 in Hindi
4. खुद को एक असली पेशेवर की तरह माने–
दुनिया मे जीतने भी बड़े सेल्स मेन है, वो अपने आप को एक सेल्स मेन के बजाए एक सलाहकार के रूप मे देखते है, वह स्वयं को अपने ग्राहकों ओर क्लाइंट्स के लिए सलाहकार, दोस्त के रूप मे देखते है,
कोई व्यक्ति आपसे कुछ खरीदेगा या नहीं, इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण यही है, की वह व्यक्ति आपके बारे मे कैसा सोचता ओर महसूस करता है, मार्केटिंग मे इसे पोजीशनिंग कहते है, आपके ग्राहकों के दिल ओर दिमाग मे आपकी पोजीशनिंग क्या है,
यह उन शब्दों से पता चलती है, जिन्हे आप कस्टमर से पूछते है, कभी भी किसी कस्टमर के पास जब आप कोई प्रोडक्ट के बारे मे बताने जाए तो उन्हे सीधा प्रोडक्ट बेचने की कोशिश मत कीजिए,
इसे कस्टमर आपका प्रोडक्ट खरीदने से मना कर सकता है, इसलिए जब भी आप कस्टमर के पास कोई प्रोडक्ट लेकर जाए तो प्रोडक्ट के बारे मे बताने के बजाए उनसे कुछ देर बात कीजिए, उनसे कुछ प्रश्न कीजिए, ओर ऐसे प्रश्न पूछिए, जिससे सामने वाले को यह लगे की यह मुझे कुछ बेचने नहीं बल्कि मेरी मदद करने आए है,
जब आप किसी के पास मदद करने के हिसाब से जाते है, तो सामने वाला आपसे बात भी करता है, ओर आपसे प्रोडक्ट भी खरीदता है, आप कस्टमर से कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछ सकते है,
जैसे मे आपको कुछ बेचने नहीं आया हु, मे स्वयं को एक सेल्सपर्सन नहीं बल्कि एक सलाहकार के रूप मे देखता हु, ओर मे चाहता हु, की आप मेरे एक दो प्रश्नों का उत्तर दे ताकि मे आपकी कोई मदद कर सकु,
की मेरी कंपनी के प्रोडक्ट से आपकी किस प्रकार से सहायता कर सकु, इस प्रकार से कुछ ओर प्रश्न आप अपने हिसाब से पूछ सकते है, प्रश्न पूछने से सामने वाला कस्टमर आपके ऊपर विश्वास करने लग जाता है,
ओर वो आपको एक सेल्समेन की बजाए अपना दोस्त समझने लग जाता है, जिससे अगर आप अपनी प्रोडक्ट की प्राइज ज्यादा भी मांगेंगे तो भी आपको वो दे देगा।
5. नतीजों के लिए पूरी जवाबदेही स्वीकार करे-
हर क्षेत्र मे सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले सेल्समेन अपने जीवन ओर उनके साथ घटने वाली हर घटना की सो प्रतिशत जिम्मेदारी लेते है, वह कहते है, की अगर किसी प्रकार की कोई बात हुई है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मे लेता हु, वह किसी तरह के बहाने नहीं बनाते है,
या अपने साथ घटने वाली घटना के लिए दूसरों को दोषी नहीं मानते है, आप जितनी अधिक जिम्मेदरी लेते है, उतना ही आप स्वयंको पसंद करते हुए, अपने आप को मान देते है, जिससे आप आशावादी ओर सकारात्मक होने लगते है, जिससे आप अपने बारे मे जितना बेहतर महसूस करने लगते है, उतना ही अधिक आप सेल्स करते है।
निस्कर्ष-
एक सफल सेल्स मेन बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, अपने आप को बेहतर बनाना, क्योंकि इस क्षेत्र मे सफल होना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है, लेकिन लगातार प्रयास से आप हर काम को आसान बना सकते है, इसलिए इस क्षेत्र मे सफलता हासिल करने के लिए, हर दिन आप अपने आप को बेहतर बनाते रहिए,
कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशन बनाए, ओर जब तक आप इस क्षेत्र मे सफल नहीं होते है, तब तक अपने आप को पॉजिटिव सुझाव देते रहिए , जिससे आप मानसिक रूप से मजबूत हो सके, इस पोस्ट बताए गए पॉइंट्स को अच्छे समझिए ओर इसे अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
Mene aapki post padhi bahut hi achhi bat likhi h
Thanks