फ्रीलासिंग क्या है? ओर इससे कैसे पैसे कमा सकते है

Share this post on:

फ्रीलासिंग क्या है:आज के टाइम मे व्यक्ति के पास पैसे कमाने के इतने ऑप्शन हो गए है, की आप अपनी मर्जी का काम करके अपने हिसाब से जीतने चाहो उतने पैसे कमा सकते हो, ओर अगर आप घर बेठे काम करना चाहते हो,

तो भी काफी ऐसे बिसनेस है, जिसको आप घर बेठे कर सकते हो ओर इससे अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हो, ओर मे जिस बिजनेस की बात कर रहा हु, वो बिजनेस है फ्रीलासिंग बिजनेस जिससे आप घर बेठे काम करके काफी पैसे कमा सकते हो, ओर आज हम इस पोस्ट मे इसी के आरे मे बात करने वाले है।

Freelancing क्या है? ओर इससे कैसे पैसे कमा सकते है।
Image Credit Source:- Pixabay

फ्रीलासिंग क्या है-

फ्रीलांसार का काम एक प्रकार का ऑनलाइन बिजनेस है, जिसे आप अपने मोबाईल फोन के माध्यम से कभी भी कही से भी अपने घर बेठे काम कर सकते हो, इसमे आपको काम करने का किसी प्रकार से कोई भी दबाव नहीं है, आप अपने मर्जी के मालिक होते है, इसमे आप एक बिजनेसमेन की तरह भी काम कर सकते हो, या एक जॉब के तोर पर भी काम कर सकते हो, यह इच्छा आपकी होती है!

फ्रीलासिंग मे काम क्या करना पड़ता है-

फ्रीलांसार के तोर पर काम करने के लिए आपके पास कोई भी एक ऐसी स्किल होनी चाहिए, जिसके अंदर आप एक्सपर्ट हो, जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेन्ट राइटिंग , डिजिटल मार्केटिंग, लोगों डिजाइनिंग, विडिओ एडिटिंग, आदि कोई भी ऐसी स्किल जिसके अंदर आप एक्सपर्ट हो तो आप फ्रीलासिंग कर सकते हो,

इसमे आपका लगभग सारा काम ऑनलाइन होता है, जिसे आप पूरे दुनियाभर मे किसी के साथ भी काम कर सकते हो, इसके अंदर आपको यह काम करना होता है, की दुनिया मे ऐसे काफी लोग है बिजनेस मेन है, जिनके पास काम तो काफी होता है,

लेकिन उस काम को करने के लिए उनके पास कोई व्यक्ति नहीं होता है, तो वह अपना काम करने के लिए ऑनलाइन ऐसे लोगों को ढूंढते है, जो उनका काम कर सके, वेबसाईट के माध्यम से वो अपने काम के बारे मे वहा पर बताते है, अगर आप वो काम कर सकते है, तो आप वहा पर अप्लाइ कर सकते है, काम कंप्लीट होने के बाद आपको उस काम का पेमेंट मिल जाता है!

फ्रीलासिंग का काम  कैसे शुरू करे-

फ्रीलांसार का काम शुरू करने के लिए आपको गूगल पर ऐसी वेबसाईट को ढूंढना होगा जहा पर आप फ्रीलासिंग के लिए काम कर सकते हो, जीतने भी लोगों को जिन्हे अपना काम करवाना होता है, वो अपने काम के बारे मे फ्रीलासिंग की वेबसाईट पर डिटेल्स डाल देते है, जिसे पढ़कर अगर आप उस काम को कर सकते है, तो वहा से आप उस काम को करने के लिए अप्लाइ कर सकते है,

फ्रीलासिंग के लिए सही ट्रस्ट वाली वेबसाईट कोनसी है, फाइवर.कॉम ,फ्रीलांसार.कॉम, गुरु.कॉम, उपवर्क.कॉम, पीपलहोऊर.कॉम आदि इन वेबसाईट के ऊपर आप फ्रीलासिंग करने के लिए चेक कर सकते है, इन वेबसाईट पर जाकर आप अपनी अच्छी सी प्रोफाइल क्रीऐट कीजिए अपने बारे मे बताहिए, जिससे क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को देखकर आपको काम दे सके, जिससे फ्रीलासिंग के ऊपर आपका काम स्टार्ट हो जाएगा।

इसे भी जरूर पढे:-

फ्रीलासिंग से कितने पैसे कमा सकते है-

फ्रीलासिंग वैसे तो आपका खुद का बिजनेस है, जिसमे आप कितने पैसे कमा सकते है, इसका एक सही आकडा तो नहीं बता सकते, यह सारा आपके काम के ऊपर डिपेंड करता है, लेकिन आप शुरुवाती लेवल पर हो तो मे आपको एक आइडीया दे देता हु,

वैसे फ्रीलासिंग मे आप पर दिन के हिसाब से भी पैसे कमाते हो हफ्ते के हिसाब से भी ओर महीने के हिसाब से भी पैसे कमा सकते हो, आप अगर रेगुलर काम करते हो तो आराम से महीने के 10,000/- रुपए से लेकर 50,000/- रूपए तक महिने मे कमा सकते हो,

ओर काफी लोग ऐसे भी है जो केवल फ्रीलासिंग से महीने के लाखों रुपए कमाते है, इस फील्ड मे पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है, आप जितना अच्छा काम करोगे जितना अच्छा आपका अनुभव होगा उतना अच्छा आप पैसा कमा सकते हो!

Freelancing क्या है? ओर इससे कैसे पैसे कमा सकते है।
Image Credit Source:- Pixabay

फ्रीलासिंग कोन-कोन कर सकता है-

फ्रीलासिंग कोई भी कर सकता है, चाए आप एक स्टूडेंट हो बिजनेस मेन, वर्किंग प्रोफेशनल या आप कोई भी काम करते हो तो भी आप फ्रीलासिंग कर सकते हो, इसमे ना कोई आपकी उम्र एजुकेशन या किसी चीज की कोई भी जरूरत नहीं होती है, अगर आपके अंदर कोई भी स्किल है,

जिससे आप पैसे कमाना चाहते हो, तो फ्रीलासिंग आपके लिए एक बढ़िया केरयर ऑप्शन हो सकता है, जिसपे आप काम करके एक अच्छी इंकम कर सकते हो, ओर यह काम आप अपने समय अनुसार कर सकते हो, चाए आप पार्ट-टाइम करे या फूल-टाइम यह आपकी मर्जी है।

फ्रीलासिंग करने के फायदे-

  • इस काम को आप अपने घर पर बेठकर कर सकते हो, अपने मोबाईल फोन के माध्यम से
  • आप अपनी मर्जी के मालिक होते है, ओर आपके ऊपर काम करने का कोई भी प्रेशर नहीं होता है,
  • आप यहा से जितना चाओ उतना पैसा कमा सकते हो,
  • आप इस काम को पार्ट-टाइम भी कर सकते हो ओर फूल-टाइम भी,
  • फ्रीलासिंग का काम आप दुनिया भर के लोगों के साथ करते हो, जिससे आपकी पहचान भी बढ़ती है, ओर अगर आप उन्हे अच्छा काम करके देते है, तो आपको रेफरेंस भी मिलते है, इससे आप अपनी इंकम को ओर बढ़ा सकते हो।

समापन-

फ्रीलासिंग करने के ओर भी काफी फायदे है, जिससे आप अपने केरयर मे कई मुकाम हासिल कर सकते हो, इस पोस्ट मे बताए गए पॉइंट्स को अच्छे समझिए ओर इसके बारे मे फ्रीलासिंग की वेबसाईट पर जाकर ओर डिटेल्स मे जानिए,

अगर आपका इस काम को लेकर कोई भी सवाल होता है, तो उसे जरूर बताए, फ्रीलासिंग बिजनेस एक बीगेनर के लिए बहुत बढ़िया इंकम प्लेटफ़ॉर्म है, इसको स्टार्ट करने के लिए आप विचार जरूर कीजिए, ओर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका कोई सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *