हमेशा जीवन मे आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति को अपने अंदर एक स्किल तो जरूर लानी चाहिए की हमेशा चतुर चालक कैसे बने रहे, क्योंकि इस स्किल के बिना आपको जीवन के हर मोड पर आगे बढ़ने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,
जीवन मे एक चीज का हमेशा आप ध्यान रखना की कोई भी व्यक्ति जो आज कल आपके साथ है, चाए वो आपका खास दोस्त हो, भाई, या फिर आस-पास का कोई खास व्यक्ति भी क्यू ना हो वो बस आपके साथ इसलिए है क्योंकि आपके साथ रहने से उसका कोई ना कोई काम जरूर निकल रहा है,
इसके लिए वो आपके साथ है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने फायदे के बिना आपके साथ नहीं रहता है, वो आपका इस्तेमाल करके हमेशा अपना कोई ना कोई काम निकलवा लेता है, ओर आपको इसके बारे मे पता ही नहीं चल पाता है,
लेकिन इसमे एक चीज यह भी है, की हर व्यक्ति ऐसे नहीं होते है, कोन सा व्यक्ति सही है, या कोनसा व्यक्ति गलत यह चीज समझना अपको बहुत जरूरी है,
इसलिए व्यक्ति को अपने अंदर यह स्किल लानी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके भोलेपन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए ना कर पाए, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की हमेशा चतुर चालक कैसे बने रहे, तो आहिए शुरू करते है।
1. आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे मे किसी को भी नहीं बताए-
आज के टाइम मे आपके पास कितने पैसे है, आपकी आर्थिक स्थिति क्या है, इसके बारे मे आप किसी को भी नहीं बताए है, क्योंकि आपने जो कुछ भी हासिल कीया है, वो आपने अपनी मेहनत से हासिल कीया है,
लेकिन आपको अपने जीवन कुछ लोग ऐसे जरूर मिलेंगे जो आपकी इस परिस्थिति को नहीं समझेंगे ओर हर समय आपसे उधार मांगेंगे, ओर आपके पैसों का गलत इस्तेमाल भी करेंगे,
इस परिस्थिति मे भी आप उनको पैसे देने से मना भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपने उनको अपनी कमाई के बारे मे बता रखा है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है, की आप जरूरत के समय किसी की मदद ना करे अगर आपकी आर्थिक परिस्थिति अच्छी है, तो आप लोगों की मदद जरूर करे,
लेकिन सोच समझकर के क्योंकि लोग आपकी वैल्यू तब तक करेंगे जब तक उनसे आपका काम निकल सके, इसलिए हमेशा चालक बने रहे, ओर अपनी आर्थिक स्थिति के बारे मे किसी को भी ना बताए, जिससे लोग आपके भोलेपन का फायदा ना उठा सके।
2. किसी के सामने भी अपने सुख-दुख का जिक्र ना करे-
आज कल की दुनिया मे किसी को भी इस बात की परवाह नहीं है की आप सुखी है या दुखी हर कोई व्यक्ति जो आपके साथ रह रहा है, आपके साथ बात कर रहा है,
हर समय आपकी तारीफ करता रहता है, वो सब ऐसा इसलिए करता है, ताकि आपका उनसे कोई काम निकल सके, उनको इस बात की जरा भी फिक्र नहीं होती की आप सुखी है या दुखी वो आपके सुख दुख को हमेशा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है,
इसलिए किसी के सामने भी अपने सुख दुख का जिक्र कभी ना करे, ओर जहा तक दुखों की बात है वो आप उसी व्यक्ति के सामने रखे जिससे आपको लगता है,
उनको बताने से आपके दुख का समाधान हो सके, लेकिन ऐसे लोग इस दुनिया मे काफी कम है, इनको समझने की शक्ति आपके अंदर होनी चाहिए, जिससे कभी आप भोलेपन का शिकार नहीं होंगे।
3. किसी काम को ना करना भी आपको सीखना चाहिए-
ना शब्द यह आपको थोड़ा बहुत तो अजीब सा लग ही रहा होगा ना की किसी को भी ना नहीं बोलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है, जीवन मे ऐसे काफी मोके आते है,
जब व्यक्ति को ना बोलना चाहिए, नहीं तो हर कोई व्यक्ति आपका इस्तेमाल करके अपना काम निकलवा लेगा ओर आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे, ओर इससे कोई भी आपकी वैल्यू नहीं करेगा,
इसलिए आप जो कोई भी काम करे उस काम को करने के लिए आपको यह समझना बहुत जरूरी है, की आपको यह काम करना चाहिए या नहीं जिससे आप अपना समय जरूरी कामों को करने के लिए लगा सके,
हमेशा इस जीवन मे उसी व्यक्ति की वैल्यू होती है, जो व्यक्ति हमेशा अपने काम मे लगा रहता है, ओर किसी के भी कहने पर अपने समय की बर्बादी नहीं करता है,
उस व्यक्ति की वैल्यू हमेशा सबके सामने बनी रहती है, इसलिए हमेशा आप चालक बने रहे ताकि कोई भी व्यक्ति अपना काम निकलवाने के लिए आपका इस्तेमाल नहीं कर सके।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगों से चालाकी से बात कैसे करे
- अपनी Communication Skills को कैसे सुधारे
- अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे
4. आप सभी को खुश रखने की कोशिश कभी भी ना करे-
आप कभी भी ऐसी कोशिश ना करे की सभी लोग आपसे खुश रहे, क्योंकि आप चाहकर भी किसी को खुश नहीं रख पाओगे, यह हमारे बस की बात नहीं है, ऐसा कभी भी मुमकिन नहीं हो पाएगा की सभी लोग आपसे खुश रहे,
इनमे से कुछ लोग आपको ऐसे जरूर मिलेंगे जो आपसे दुखी होंगे, ओर ऐसे लोगों को आपको इग्नोर करना सीखना होगा नहीं तो आप अपने जीवन मे आगे नहीं बढ़ पाओगे, इसलिए हमेशा अपने जीवन मे खुश रहे जो लोग आपसे दुखी है नाराज है उनको वैसे ही रहने दीजिए,
आपने एक कहावत कभी तो सुनी ही होगी ना की हमेशा खुश रहना भी कभी ना कभी हानिकारक हो सकता है, इसमे ऐसा भी नहीं है, की खुद खुश रहना ओर सबको खुश रखना यह गलत बात है, लेकिन इस चक्कर मे व्यक्ति अपनी खुशी को भूल जाता है, ओर आपके इसी भोलेपन का बाकी लोग फायदा उठा लेते है, ऐसा आपको नहीं करना है।
5. लोगों के हाव-भाव को समझने की कोशिश करे-
हमेशा अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आप इस चीज का जरूर ध्यान रखे की अगर आपको किसी भी चीज की नॉलेज चाहिए तो उसके लिए किताबे पढिए ओर अगर आपको किसी भी व्यक्ति को परखना है तो उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखे,
आप जब कभी भी किसी से बात कर रहे है, ओर सामने वाले व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज को देखिए अगर आपको लग रहा है की वो व्यक्ति आपकी बातों मे इन्टरेस्ट ले रहा है, तो यह समझ जाना की वो व्यक्ति आपसे इम्प्रेस हो रहा है,
ऐसा इसलिए ऐसा होता है, की सामने वाले व्यक्ति के दिमाग मे क्या चल रहा है, यह उसकी बॉडी लैंग्वेज से काफी हकतर पता चल जाता है, जब व्यक्ति आपसे खुल कर बात करने लग जाता है, ओर अपने जीवन के सारे सुख-दुख की चर्चा जब व्यक्ति आपसे करने लग जाता है,
तो आपको यह समझ जाना चाहिए, की व्यक्ति को आपके ऊपर पूरा विश्वास होने लग गया है, ओर वो आपको अपना समझता है, यह सब आपको तभी पता चल पाएगा जब आप लोगों के हाव-भाव को अच्छे से समझ पाओगे, इसलिए हमेशा इस चीज को समझने के लिए चालक बने रहे।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की हमेशा हमे चतुर चालक क्यू बने रहना चाहिए, यह एक ऐसी स्किल है, जो हमको अपने जीवन के हर मोड पर काम आती है, लेकिन इस स्किल को अपने अंदर उतारना इतना भी आसान नहीं है
लेकिन आपके लगातार प्रयास से इस स्किल को आप अपने जीवन के अंदर उतार सकते है, इसलिए ऊपर जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझिए जिसमे यह बताया गया है, की इस स्किल को आप अपने जीवन मे कैसे उतार सकते है,
बाकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
Hello sir my one Question 1.mujhe lagta hai logo ko chalak bun kar nahi Raha na chaiye une toh confident hona chaiye apne aap par ki main ye samne Wale se baat kar rahe hu thik kar raha hu bus une ek parson se kuch sikhna chaiye dekh kar or sun kar he sikhta hai insaan