कम बोलने से दिमाग की शक्तियां कितनी बढ़ती है

Share this post on:

आज कल इस दुनिया मे हर कोई व्यक्ति चाहता है, की वो बस बोले लेकिन कोई व्यक्ति यह नहीं चाहता की वो कम बोले ओर सामने वाले की बात को अच्छे से सुने क्योंकि कम बोलने से दिमाग की शक्तियां कितनी बढ़ती है, इसके बारे मे कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है, जिसकी वजह से वो अपने केरयर मे कई बढ़े-बढ़े मोको को अपने लाइफ से जाने देते है,

कम बोलने से दिमाग की शक्तियां कितनी बढ़ती है, वो इस ताकत को नहीं समझ पाते है, की चुप रहने से उसको क्या-क्या फायदे हो सकते है,

आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की चुप रहने से दिमाग को क्या-क्या फायदे हो सकते है, तो आहिए शुरू करते है।

Power of silent mind
Image Credit Source:- Pixabay

1. हमारा मानसिक तनाव दूर रहता है-

आज की इस बढ़ती दुनिया मे हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी मानसिक तनाव से परेशान है, ओर इसका सबसे बड़ा कारण है, की वो अपने दिमाग को शांत नहीं रख पाता है, जिस कारण से हमेशा उसको किसी ना किसी प्रकार का स्ट्रेस हमेशा रहता है,

जिसकी वजह से वो अपना कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाता है, इसीलिए आप अपनी जिदंगी चाए कई पर भी रहे, इस बात की हमेशा कोशिश कीजिए, की अपने दिमाग को जितना हो सके उतना शांत रखे, क्योंकि एक शांत दिमाग आपके अंदर के सारे तनाव को खत्म कर देता है,

जिससे आप मानसिक रूप से हमेशा स्ट्रॉंग रहते हो, ओर जो व्यक्ति अपने मानसिक तनाव से हमेशा स्ट्रॉंग रहता है, उस व्यक्ति के जीवन मे कभी भी कोई काम नहीं रुकता है, ओर वो व्यक्ति हमेशा अपने जीवन मे आगे बढ़ता रहता है।

2. सोचने की क्षमता बढ़ती है-

जो व्यक्ति हमेशा बोलता रहता है, जिससे वो अपने दिमाग को कभी शांत नहीं रखता है, उस व्यक्ति के अंदर आप कभी भी देखना उसके अंदर सोचने की शक्ति बहुत कम होगी, जिसकी वजह से वो कभी भी कोई भी जरूरी निर्णय अपने लिए नहीं ले पाता है,

जिसका नुकसान उसको जीवन भर भुगतना पढ़ता है, इसलिए आप हमेशा कोशिश कीजिए, की जितना हो सके, उतना आप कम बोलिए, जो व्यक्ति कम बोलता है, उसका दिमाग हमेशा शांत रहता है, जिसकी वजह से उसके अंदर हमेशा सोचने की क्षमता अच्छी होती है,

जिससे उसके अंदर हमेशा सही निर्णय लेने की क्षमता बनी रहती है, ओर वो अपने विचारों को अपने हिसाब से बना कर के अपनी लाइफ को कई पर भी ले जा सकता है, जो व्यक्ति अच्छा सोच सकता है, अच्छा विचार कर सकता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन मे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

सोचने की क्षमता बढ़ती है
Image Credit Source:- Pixabay

3. बात करने की कला मे सुधार-

जब हम चुप रहते है, ओर जरूरत होने पर ही बोलते है, तब हमारे अंदर कई कला का आगमन होता है, जैसे जब हम चुप रहते है, तब हमारी बात करने की कला के अंदर सुधार आता है, ओर हम लोगों से अच्छे से बात कर पाते है,

जब हम लोगों के साथ बात करते है, तब हमेशा कोशिश कीजिए की हमेशा बोलने के बजाए, शांत रहकर सामने वाले की बात को सुनने का प्रयास कीजिए, की वो आपको क्या बोलना चाहता है, जब आप सामने वाले की बात को अच्छे से सुनते है,

तब आप सामने वाले की बात को अच्छे से समझ भी पाते है, की वो आपको क्या बोलना चाहता है, तब उनकी बात को अच्छे से समझकर के फिर सामने वाले की बात का आप रिप्लाइ कीजिए,

जिससे आपका रिप्लाइ भी अच्छा होगा ओर सामने वाला व्यक्ति भी आपकी बातों की वैल्यू करेगा, इससे आपकी बात करने की कला के अंदर भी सुधार आता है, लेकिन यह तभी हो पाएगा जब आप बात करते व्यक्त चुप रहने का प्रयास करेंगे।

इसे भी जरूर पढे:-

4. अपनी योग्यता मे सुधार-

जब हम चुप रहते है, तब हमारा दिमाग शांत रहता है, जिससे हम अपना कोई भी काम बढ़े ही कुशलता के साथ कर सकते है, चुप रहने से हमारा मन एकाग्र रहता है, जिससे हम अपने किसी भी काम को बढ़े ही ध्यान पूर्वक कर पाते है,

इसके अलावा चुप रहने के ओर भी कई फायदे है, लेकिन इसमे सबसे ध्यान देने वाली चीज एक है, की चुप रहने से हम अपनी योग्यता के अंदर सुधार कर सकते है, जो हमे अपने केरयर मे आगे बढ़ने मे हमारी मदद करता है,

जैसे जब हम चुप रहते है, तब हमारे दिमाग की फोकस बुद्धि बढ़ती है, जिससे हम अपने किसी भी काम को मन लगाकर बढ़े ही आसानी के साथ कर सकते है, ओर इससे हमारे काम के अंदर भी कुशलता आती है।

अपनी योग्यता मे सुधार
Image Credit Source:- Pexels

5. किसी भी प्रॉब्लम मे समाधान ढूँढने की क्षमता-

चुप रहना एक ऐसी अवस्था है, जिससे हम अपनी किसी भी समस्याओ का समाधान ढूँढने के लिए अपनी सोच के अंदर सकारात्मकता ला सकते है, जिससे हम अपनी किसी भी समस्याओ से बाहर निकलने के लिए एक सही समाधान आसानी से निकाल सकते है,

अगर कोई व्यक्ति बस हमेशा बोलता रहता है, ओर वो कभी शांत नहीं रहता है, उस व्यक्ति की एकाग्र शक्ति हमेशा कम होती है, उस दोरान अगर हम किसी भी समस्या मे फस जाते है, तो उससे बाहर कैसे निकले उसका समाधान ढूँढने की शक्ति भी हमारे दिमाग के अंदर नहीं होती है,

जिससे हम अपनी समस्या से आसानी से बाहर नहीं निकल पाते है, ओर वही अगर हम चुप रहते है, बस जरूरत पढ़ने पर ही बोलते है, जिससे हमारे मन की एकाग्र शक्ति हमेशा बनी रहती है,

जिससे हम अपनी किसी भी बड़ी से बड़ी समस्याओ का समाधान बढ़े ही आसानी के साथ निकाल सकते है, जो हमे अपने केरयर मे आगे बढ़ने मे हमारी बहुत मदद करता है।

समापन-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की चुप रहने से हमे क्या-क्या फायदे हो सकते है, ओर इन तरीकों को इस्तेमाल करके हम अपने जीवन मे कहा तक पहुच सकते है,

इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उसको आप अच्छे से पढिए, ओर उसे समझिए की इससे मे अपने जीवन मे क्या-क्या बदलाव ला सकता हु,

बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *