बिजनेस करना आज के टाइम मे हर एक व्यक्ति की पहली चॉइस होती है, की मुझे तो अपनी लाइफ मे बिजनेस करना है, लेकिन जब इसे स्टार्ट करने की बात आती है, तो हर एक व्यक्ति के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यही आता है, की उनके पास पैसों की सबसे बढ़ी कमी होती है, जिसकी वजह से वो अपने बिजनेस केरयर की शुरुवात नहीं कर पाते है, क्योंकि उनको पता ही नहीं होता है, की कम निवेश मे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिजनेस कोनसे है,
बिजनेस करना आज के टाइम मे सबसे ज्यादा सम्मान देने वाला काम है, क्योंकि चाए आपका कोई भी बिजनेस हो अगर आप उसे सही तरीके से करते है, तो हर महीने आप काफी बढ़िया इंकम कर सकते हो, लेकिन यह तभी संभव है, जब आप इसमे निरंतर मेहनत करोगे, वही अगर कम निवेश मे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिजनेस की बात करे तो आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से ऐसे बिजनेस के बारे मे बात करने वाले है, तो आहिए शुरू करते है।
1. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप:-
आज के समय आपने देखा होगा, की जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी ने लोगो को अपनी तरफ खींचा है, की हर एक व्यक्ति को उसकी आदत लग गई है, जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि हर एक वो चीज जिसको टेक्नोलॉजी ने बनाया है, उसका एक उदाहरण है, मोबाइल फोन आज व्यक्ति कुछ दिन अपने परिवार वालो से दूर रह सकता है,
लेकिन अपने मोबाइल फोन से एक पल भी दूर नही रह सकता, जैसे ही आपके मोबाइल में थोड़ी बहुत भी दिक्कत होती है, आप तुरंत अपने आस पास के मोबाइल फोन रिपेयरिंग शॉप में जाते है, और चाए कितने ही पैसे लगे लेकिन आप अपने मोबाइल को ठीक करवाओगे, चाए सामने वाला आपसे कितने भी पैसे मांगे, यही अगर मार्केट की जरूरत को देखकर बिजनेस स्टार्ट करने की बात करे,
तो आप एक मोबाइल या लैपटॉप रिपेयरिंग करने की शॉप खोल सकते है, आज जिस प्रकार से मोबाइल का चलन बड़ा है, उस प्रकार से देखे, तो आज हर एक दिन कुछ ना कुछ मोबाइल में दिक्कत आती ही है, जिसको सही करने के लिए आपको नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर जाना ही होगा, अगर आपने मार्केट की इस जरूरत को देखकर एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप अगर आप स्टार्ट करते हो तो आप इससे आराम से महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक पैसे कमा सकते है।
इसे भी जरूर पढे:-
- बिना पैसे लगाए कोन-कोन से बिजनेस कर सकते है?
- अपने बिजनेस को कैसे शुरू करे
- कभी ना बंद होने वाले टॉप बिजनेस
2. ट्रेडिंग बिजनेस:-
जिस प्रकार से आज के टाइम में जेनरेशन आगे बढ़ रही है, उस प्रकार से देखे तो आज लोगो के पास काफी ऑप्शन है, पैसे कमाने के अगर आप बिजनेस करना चाहते है, तो भी कई बिजनेस ऐसे है, जिसे आप स्टार्ट करके आराम से महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा इनकम कमा सकते है, और वो बिजनेस है, ट्रेडिंग बिजनेस जैसे आपने देखा होगा की हर दिन आज कई बिजनेस ऐसे होते है,
जिनको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो इसके लिए वो कंपनी अपने बिजनेस को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है, ताकि वो कंपनी मार्केट से पैसे कमा पाए, और उसके बदले आपको उस कंपनी के कुछ शेयर्स मिल जाते है, अगर कंपनी प्रॉफिट में जाती है, तो आपको भी उसमे से कुछ इनकम है जेनरेट होती है, इसे हम ट्रेडिंग बिजनेस भी बोल सकते है, यह होता तो वैसे आपका ख़ुद का बिजनेस है,
लेकिन इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपको इसकी काफी नॉलेज लेनी होगी, बिना नॉलेज अगर आप इस फील्ड में आते है, तो आप अपनी काफी कमाई खो भी सकते है, इसलिए सबसे पहले आप ट्रेडिंग बिजनेस की अच्छी खासी नॉलेज ले उसके बाद आप इस फील्ड में कदम रखे, इस फील्ड में इतना पैसा की अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से करते है, तो आप इससे इतना पैसा कमा सकते है, जितना आपने सोचा ही नही होगा।
3. चस्मे की दुकान:-
आज कल आपने काफी लोगो के अंदर देखा होगा, की उनको आंखो से देखने की प्रोब्लम होती है, जिसकी वजह से उनको चस्मे लगाने पढ़ते है, और यह दिक्कत आज के समय में काफी लोगो के अंदर है, अगर किसी कारण वस उनका चस्मा खराब भी हो जाता है, तो उनको तुरंत नया चस्मा बनाने की जरूरत पड़ती है, चस्मा लोगो की इतनी जरूरी नीड है, की अगर यह खराब हो हो जाता है,
तो लोग इसको वापस बनाने के लिए ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म पर नही जाते है, इसके लिए वो अपने नजदीकी दुकान पर ही देखते है, की अगर उनके घर के पास कोई चस्में की दुकान है, तो वहा जाकर वो अपना चस्मा बना सके, लोगो की इस नीड को देखते हुए, अगर आप चस्मे की दुकान खोलकर अपना बिजनेस स्टार्ट करते हो तो आप आराम से महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक पैसे कमा सकते है, ओर इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ना तो आपको कोई बड़ा स्पेस चाहिए, और न ही इसमें आपका कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट लगता है,
आप बिल्कुल कम निवेश के साथ अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते है, इस बिजनेस में आपकी लागत बहुत कम होती है, और इनकम बहुत ज्यादा जैसे मान के चलिए आप किसी चस्मे की दुकान गए, वहा आपने देखा होगा की अगर आप कम से कम भी चस्मे की प्राइज देखोगे तो वो 500 रुपए से स्टार्ट होते हुए हजारों रुपए तक जाती है, इसके लिए एक बढ़िया लोकेशन पर दुकान होना बहुत जरूरी है,
अगर आप मार्जिन की बात करे, तो एक पूरा चस्मा बनाने के लिए आपको मिनिमम 150 से 200 रुपए तक खर्चा आता है, इसमें रेट के लिए क्वालिटी भी निर्भर करती है, इसमें आपको एक दो मशीन की जरूरत पड़ती है, जो की बहुत ही कम रेट में आपको मार्केट में मिल जायेगी, चस्मा लोग नजरो के अलावा और भी काफी जगहों पर इस्तेमाल करते है, और इसकी नीड मार्केट में काफी है, अगर आप एक बढ़िया लोकेशन पर दुकान खोलते है, तो आप हर महीने काफी बढ़िया इनकम कर सकते है।
4. डांस क्लासेज:-
आज कल आपने देखा होगा की लोगो के अंदर टैलेंट की कोई कमी नही होती है, उनके पास ऐसा ऐसा टैलेंट होता है, जिसकी वजह से वो अपनी लाइफ में एक अच्छी खासी इनकम तक पहुंच सकते है, लेकिन फिर भी वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल नहीं करते है, जैसे आपने देखा की आजकल काफी लोगो को डांस करने का काफी शोक है, और कुछ लोगो को अच्छा डांस आता भी है, और वो लोगो को सीखना भी चाहते है,
लेकिन शर्म की वजह से मन में आ रहे फीयर के वजह से वो इस टैलेंट को बाहर भी नही ला पाते है, अगर आप अपने ऊपर विश्वास करके एक डांस क्लास ओपन करते है, और हर एक व्यक्ति से अगर आप 1500 से 2000 रुपए भी महीना चार्ज करते है, और आपकी क्लास में 15 से 20 लोग जो आपसे डांस सीखने आते है,
तो आप उनसे आराम से 25 से 30 हजार रुपए तक पैसे हर महीने कमा सकते है, और वही अगर हर महीने आपसे ज्यादा मात्रा में लोग डांस सीखने आते है, तो आराम से आप महीने में 1 लाख रुपए की इनकम तक पहुंच सकते है, क्योंकि चाए कोई भी व्यक्ति क्यों न हो लोगो को डांस करने का काफी शोक है, और लोगो की इस नीड को पुरा करके आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो, इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ना तो आपको ज्यादा समय देने की जरूरत और न आपको इसमें ज्यादा पैसे लगाने पढ़ते है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की कम निवेश मे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिजनेस कोनसे है, इसलिए जीतने भी बिजनेस आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे पढिए ओर यह देखिए की इनमे से ऐसा कोनसा बिजनेस है, जिसे आप स्टार्ट कर सकते है, हालांकि ऐसे ओर भी काफी बिजनेस है, जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment