कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे

Share this post on:

कपड़ों का बिजनेस आज के टाइम मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, ओर यह एक ऐसा बिजनेस है, जो की कभी नहीं बंद नहीं होने वाला है, अगर आप मार्केट के ट्रेंड को देखते हुए कपड़े के बिजनेस की शुरुवात करते हो, तो यह आपको आज के टाइम मे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बिजनेस बन सकता है, लेकिन अब शायद आपके मन मे एक सवाल होगा की आखिर कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे,

क्योंकि कपड़े का बिजनेस आज के टाइम मे बहुत बड़ा मार्केट है, जिसमे काफी ऐसे अलग-अलग तरह के बिजनेस है, की कोई भी व्यक्ति यह देखने मे कन्फ्यूज़ हो जाता है, की इसमे से कोनसा कपड़े का बिजनेस आज के टाइम को देखते हुए स्टार्ट करना चाहिए,

यह विचार करने मे काफी चीजों को ध्यान मे रखना आपके लिए बहुत जरूरी है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे, ओर इसके लिए किन-किन बातों को ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, तो आहिए शुरू करते है।

कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे
Image Credit Source:- Pexels

1. बिजनेस कैपिटल के ऊपर ध्यान दे:-

आज के टाइम मे आप चाए कोनसा भी बिजनेस कर ले हर बिजनेस के अंदर कैपिटल लगता है, अगर आप आज के टाइम मे एक छोटी सी भी शॉप खोलेंगे तो भी उसमे 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस कैपिटल लग जाता है, वही अगर हम आज के टाइम मे कपड़े के बिजनेस की शुरुवात करना चाए तो उसके अंदर आपको अपने बजट के ऊपर ध्यान रखना बहुत जरूरी है,

बिना बजट लगाए आप इस फील्ड मे अच्छा प्रॉफ़िट नहीं निकाल पाएंगे, क्योंकि कपड़े के बिजनेस मे जितना ज्यादा आप अपनी शॉप को या अपने कपड़े के अंदर क्वालिटी रखेंगे, उतना ही ज्यादा कस्टमर को आप अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है, वही अगर हम शॉप की बात करे तो खाली शॉप को स्टार्ट करके रखने से आप अपने बिजनेस को नहीं बढ़ा सकते है,

उसके लिए आपको अपनी दुकान के अंदर अच्छा खासा फर्निचर ओर लाइटिंग करवाना पड़ेगा, जिससे आपकी दुकान का लुक अच्छा दिख सके ओर इन सब चीजों को करवाने के लिए पैसे लगते है, क्योंकि बिजनेस के अंदर जब तक आप पैसे नहीं लगाओगे, तब तक आप उस बिजनेस को ग्रोथ नहीं कर पाओगे, इसके अलावा आपका बजट इस बात पर भी डिपेंड करेगा की आप किस लेवल का बिजनेस करना चाहते हो क्या आप एक हॉलसेलर बनना चाहते हो या फिर एक रीटैलर उसके अनुसार आपका कैपिटल डीसाइड होगा, इसलिए अपने बिजनेस के लिए कैपिटल के ऊपर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इसे भी जरूर पढे:-

2. एक सही लोकेशन चुने:-

बिजनेस चाए कोई भी हो उसके लिए एक सही लोकेशन होना बहुत जरूरी है, बिना आप लोकेशन चुने अगर आप कही पर भी अपना बिजनेस स्टार्ट करोगे तो चाए आप उसमे कितने भी पैसे लगा दे उसमे बहुत कम चांस है, की आप उस बिजनेस को आगे बढ़ा पाओगे, क्योंकि उसके लिए सही लोकेशन होना बहुत जरूरी है, अगर आप ऐसी लोकेशन पर अपना बिजनेस स्टार्ट करते हो,

जहा पर लोगों का आना जाना हर समय लगा रहता है, तो उसमे बहुत ज्यादा चांस है, की आप अपने बिजनेस को जल्दी ग्रोथ कर लोगे, इसके अलावा अगर आप अपने बिजनेस के लिए एक रुरल एरिया की लोकेशन चुनते हो, तो उसमे ग्राहक के आने की संभावना तो होगी लेकिन कम होगी, वही अगर आप ऐसे मार्केट मे अपने बिजनेस के लिए लोकेशन चुनते हो,

जो मार्केट ही पूरा कपड़े का हो तो उससे ज्यादा बढ़िया आपके लिए कुछ हो ही नहीं पाएगा, क्योंकि वहा पर ग्राहक का आना जाना हर समय लगा रहता है, ओर वहा के सारे कस्टमर कपड़े लेने वाले ही होंगे, उसमे आपका काम ओर भी आसान हो जाएगा, इसलिए अपनी दुकान ऐसी लोकेशन पर लीजिए, जहा पर लोगों का आना जाना हर समय लगा रहता है, क्योंकि जो दिखता है वो ही बिकता है, इसलिए कपड़े के बिजनेस मे सही लोकेशन होना बहुत जरूरी है, इस बात का पूरा ध्यान दे।

3. अपनी नॉलेज के ऊपर पूरा ध्यान दे:-

आप चाए कोई भी बिजनेस कर ले अगर आपको उस बिजनेस की नॉलेज नहीं है, तो आप उसमे कितनी भी कोशिश कर ले आप अपने बिजनेस को कभी भी आगे नहीं बढ़ा पाओगे, अगर आप कपड़े की फील्ड मे अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो तो उसके लिए आपको उस बिजनेस की नॉलेज होना बहुत जरूरी है,

मान के चलिए अगर आपने अपना बिजनेस स्टार्ट कर लिया ओर आपको कपड़े की क्वालिटी के बारे मे ग्राहक को कोनसे कपड़े की नीड़ है, अगर आप उसको पहचान ही नहीं पाओगे, तो कैसे आप ग्राहक को हेंडल कर लोगे, अगर आप ग्राहक को सही जानकारी नहीं दे पाओगे, तो कभी भी आप अपनी सेल्स क्लोज़ नहीं कर पाओगे, ओर अगर सेल्स ही नहीं होगी, तो बिजनेस करने का कोई मतलब नहीं है,

इसलिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपने बिजनेस की अच्छी खासी नॉलेज होना बहुत जरूरी है, आप अपने बिजनेस को उतना ही आगे बढ़ा पाओगे, जितनी आपको अपने बिजनेस की नॉलेज होगी, इसलिए अपनी नॉलेज के ऊपर ध्यान दे ओर हर समय आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ ना कुछ सीखते रहिए, जिससे आपको मार्केट के नए-नए ट्रेंड के बारे मे हर समय जानकारी मिलती रहेगी, ओर आप मार्केट मे हमेशा अपडेट रहोगे।

4. कस्टमर का भरोसा जीते:-

कोई भी बिजनेस बिना कस्टमर के नहीं होता है, ओर एक कस्टमर उसी व्यक्ति से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, जिसके ऊपर उसको सबसे ज्यादा भरोसा होता है, बिना भरोसा जीते आप किसी भी कस्टमर को वापस रिटर्न नहीं कर पाओगे, इसलिए अपने बिजनेस के अंदर आप अपने कस्टमर का भरोसा जीतने के ऊपर ध्यान दे, ओर भरोसा जीतने के लिए आपको कस्टमर की जरूरत के बारे मे पता होना बहुत जरूरी है,

की आपके कस्टमर को किस प्रोडक्ट की नीड़ है, ओर अगर आप उस कस्टमर को वो ही प्रोडक्ट एक रिजनेबल प्राइज़ मे देते हो जो कोई नहीं देता है, तो कस्टमर को आपके अटूट विश्वास होने लग जाता है, ओर कपड़े के बिजनेस के अंदर तो आपको कस्टमर का भरोसा जितना बहुत जरूरी है, क्योंकि कपड़ा एक ऐसी चीज है, जो हर व्यक्ति की एक जरूरत है, उसके बिना तो वो कुछ पल भी नहीं रह सकता है,

लगभग कस्टमर महीने मे 3 से 4 बार तो कपड़े की शॉपिंग करता ही है, अगर आप कस्टमर का भरोसा जीतने मे कामयाब हो गए तो वो आपका रेगुलर कस्टमर हो जाएगा, जो खुद तो आपसे प्रोडक्ट खरीदेगा ही साथ मे अपने जानकार व्यक्ति को भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए राजी कर लेगा, इसलिए कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो पूरा कस्टमर के रिलेशन के ऊपर डिपेंड करता है, आपका जितना अच्छा रिलेशन कस्टमर के साथ होगा, आप उतना ही अपने बिजनेस को ग्रोथ की ओर ले जा पाओगे।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की कपड़े के बिजनेस की शुरुवात कैसे करे, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर यह समझने की कोशिश कीजिए, की आप इस फील्ड मे अपने बिजनेस की शुरुवात कैसे कर सकते है,

हालांकि कपड़े की बिजनेस की शुरुवात करने से लेकर उसको आगे बढ़ाने तक ऐसी काफी चीज़े है, जिसे आपको ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, ओर उन पॉइंट्स को हम आने वाली पोस्ट मे कवर करेंगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on: