इस दुनिया मे हर व्यक्ति को यह सीखना बहुत जरूरी है, की लोगों के सामने अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाए, क्योंकि आज के टाइम मे इज्जत, आदर, सम्मान यह ऐसे चीज़े है जो किसी से मांगी नहीं जाती है, बल्कि कमाई जाती है, ओर यह चीज़े व्यक्ति को तब मिलती है, जब उसकी समाज मे कोई वैल्यू होती है, अगर आपकी वैल्यू है,
तो आपको लोग पसंद करेंगे, ओर आपकी तारीफ भी करेंगे, अगर आज के टाइम मे आपकी लोगों के सामने अच्छी वैल्यू है, तो आपको जीवन मे सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा, आज हम इस पोस्ट मे कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे मे बात करने वाले है, जिसको सीखकर के आप भी अपनी वैल्यू बढ़ा सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. अपनी प्रतिभा दूसरों को दिखाओ-
अपने अंदर की खूबी, ओर टैलेंट को लोगों को दिखाओ, क्योंकि आज के टाइम मे लोग आपकी नहीं बल्कि आपके टैलेंट की कदर करते है, अगर आपके अंदर कुछ खास बात है, जो दूसरों के अंदर नहीं है, तो लोग आपकी कदर करेंगे,
अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो उसको लोगों के सामने लेकर आओ उसके ऊपर काम करो, जिससे आपको नाम दोलत सोहरत सब कुछ मिलेगा, अगर आप अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाओगे ही नहीं, उसके अंदर महारत हासिल नहीं करोगे,
तो लोग आपको कैसे जानेंगे, ओर पहचानेंगे, इसलिए अपने टैलेंट को लोगों के सामने लेकर आओ, उसके ऊपर काम करो जिससे लोग आपकी इज्जत भी करेंगे, ओर उनके प्रति आपकी वैल्यू भी बढ़ेगी।
2. दूसरों की तारीफ करे-
तारीफ यह है तो मात्र तीन अक्षरों का वर्ड, लेकिन इसकी वैल्यू व्यक्ति के जीवन मे काफी है, लेकिन आज के टाइम मे यह वर्ड काफी कम लोगों के मुह से सुनाई देता है, तारीफ किसी भी व्यक्ति के काम करने के नजरिए मे ओर भी ज्यादा निखार ला सकता है,
क्योंकि तारीफ हर व्यक्ति को काफी अच्छी लगती है, हर व्यक्ति चाहता है, की कोई उसकी तारीफ करे, इसलिए जब आपको लगे की इस व्यक्ति ने काफी अच्छा काम किया है, तो उसकी तारीफ जरूर करे, ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति के प्रति आपकी वैल्यू काफी बढ़ जाएगी।
3. व्यस्त रहो-
जीवन मे हमेशा उस चीज की कदर सबसे ज्यादा होती है, जो चीज हमेशा मुस्किल से मिलती हो, जो चीज हमेशा उपस्थित होती है, उसकी कोई भी कदर नहीं करता है, जैसे की जो इंसान हर समय हर कामों के लिए उपस्थित रहता है, उसकी कोई कदर नहीं करता है,
वही अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है जो की हमेशा व्यस्त रहता है, बस कभी-कभी फ्री रहता है, ऐसे इंसान के समय की ओर उस व्यक्ति की इज्जत हर कोई करता है, इसलिए हमेशा अपने काम मे व्यस्त रहिए क्योंकि व्यस्त व्यक्ति की हर कोई वैल्यू करता है।
3. अपना बैंक बेलेंस बढ़ाए-
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, की अगर जेम मे मनी हो तो, कुंडली मे अगर सनी भी हो तो भी कोई फरक नहीं पड़ता, अगर आपके पास पैसा है, नाम है शोहरत है, फिर चाए आपका व्यवहार कैसा भी हो,
तब भी लोग आपकी इज्जत करेंगे, आपके पास अगर पैसा हो तो आप कुछ भी कर सकते हो, बाकी लोग तो पैसे वालों को भी गाली देते है, ओर गरीब को भी लेकिन फ़र्क बस इतना है, की पैसे वालों को पीछे से गाली देते है,
ओर गरीबों को मुह पर, आज के टाइम मे व्यक्ति के लिए पैसा बहुत इम्पॉर्टन्ट है, पैसा व्यक्ति की 90% प्रॉब्लम का समाधान कर देता है, अगर आपके पैसा है, तो लोग आपकी इज्जत भी करेंगे ओर आपको वैल्यू भी देंगे।
4. अपनी बात पर अड़े रहो-
आपके ग्रुप्स या फ्रेंड सर्कल मे कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे, जो फेकते बहुत है, लेकिन करते कुछ भी नहीं है, जैसे आपके किसी दोस्त ने बड़ी-बड़ी बात फेकते कभी बोला होगा मे इस तारिक को आप सबको पार्टी दूंगा, मे उस दिन यह करूंगा वो करूंगा,
लेकिन जब वो तारिक नजदीक आती है, तो वो अपनी बातों से मुकुर जाता है, ऐसा एक बार नहीं काफी बार होता है, जिससे आपका उस व्यक्ति के ऊपर से विश्वास उठ जाता है, ओर उसकी बातों के ऊपर कोई कभी विश्वास ही नहीं करता है,
कुछ ऐसे ही दोस्त कुछ ऐसे इंसान हम सब की लाइफ मे जरूर होंगे, जो बाते तो बड़ी-बड़ी करते है, लेकिन कभी भी अपने वर्डस के पक्के नहीं होते है, ऐसे लोगों पर कई लोग विश्वास नहीं करते है, इसलिए जब भी आप किसी से बात करते हो,
तब आप जो कुछ भी बोलते है, उन वर्डस के ऊपर पूरा ध्यान दीजिए, ओर एक बार जिस किसी को भी वचन दे दिया या कोई कॉमेंटमेंट कर दिया, तो उसको पूरा जरूर करे, जो लोग अपने वर्डस पर कायम होते है, उनके ऊपर लोग विश्वास भी करते है, ओर उनकी वैल्यू भी करते है।
5. अपनी अनुपस्थिति को महसूस होने दो-
लोगों को अपनी कमी महसूस करवाओ, इस पॉइंट्स को मे आपको एक उदाहरण के साथ समझाता हु, मेरा एक दोस्त है, जिसका नाम जतिन है, जो की कई सालों से एक प्राइवेट कंपनी मे काम करता है, वो काफी हार्ड्वर्कींग है, ओर काफी पंचउअल भी है, ओर ऑफिस के सारे वर्कर से भी ज्यादा काम करता है, ओर अपना हर काम वो टाइम पर करता है,
उसका काम इस लेवल का है, की अगर वो किसी दिन ऑफिस भी ना आए तो ऑफिस के कई काम उसके बिना रुक जाते है, लेकिन फिर भी उसका बॉस उसके काम की इतनी वैल्यू नहीं करता जितनी वैल्यू करनी चाहिए, इस चीज से मेरा दोस्त काफी उदास था, की मे इतना काम करता हु, फिर भी मेरी कंपनी मे मेरे काम की कोई वैल्यू नहीं है,
फिर उसको मन ही मन मे एक विचार आया की मे हार्ड वर्क तो करता हु, ओर वो अच्छी बात भी है, लेकिन एक हार्ड वर्क का फल तभी मिलता है, जब वो किसी को दिखे, फिर उसने सोचा की मे कुछ दिन के लिए ऑफिस से छुट्टी ले लेता हु, फिर जब उसने छुट्टी ली तो उसकी ना मोजूदगी मे ऑफिस के लोगों को यह रिलाइज़ हुआ की जतिन कितना काम करता है,
फिर जब बॉस को यह बात पता चली की जतिन अपने ऑफिस के लिए कितना महत्वपूर्ण है, फिर उसके काम की वैल्यू भी होने लगी, ओर उसका प्रमोसन भी हुआ, ओर ऑफिस के लोग उसकी इज्जत भी करने लगे,
जतिन की तरह आपको भी लोगों के सामने अपनी वैल्यू करवाने के लिए, हमेशा खुद की कमी महसूस करवाए, आपको हमेशा सामने वाले व्यक्ति को यह फिल करना है, की यह व्यक्ति मेरे लिए कितना काम का है, यह तभी होगा जब आप मेहनती होंगे, ओर दूसरों को अपनी कमी महसूस करवाओगे।
समापन-
आपकी वैल्यू ही आपकी पहचान है, इसलिए जीवन मे हमेशा अपनी वैल्यू बनाने के ऊपर काम कीजिए, उम्मीद करता हु, इस पोस्ट मे बताए गए, पॉइंट्स के माध्यम से कुछ चीज़े सीखने को जरूर मिली होगी, की जीवन मे अपनी वैल्यू कैसे बनाई जाती है, यह पोस्ट पढ़कर आपकी क्या लर्निंग रही, उसको कॉमेंट बॉक्स मे जरूर शेयर करना।
Good 👍 very nice
Thanks