पर्सनेलिटी एक ऐसी चीज है, इससे ही पता चलता है, की आपका लोगों के साथ आपका व्यवहार कैसा हो, इसलिए हर व्यक्ति को यह सीखना चाहिए, की अपनी पर्सनेलिटी को कैसे बढ़िया करे,ओर लोगो के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करे, जिससे आप अपने व्यवहार में थोड़ा बहुत सुधार लाए,
जैसे जमीन पर नही थूकना, दूसरो के सामने उबासी लेना, सड़क के बीच में नही चलना, ऐसी काफी चीज़े है, जो आपको लगती तो थोड़ी है, लेकिन इसका फर्क आपकी पर्सनेलिटी के उपर बहुत पड़ता है,
इसलिए आज हम इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के उपर बात करने वाले है, की लोगो के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करे, तो आहिए शुरू करते है।
1. एक दूसरे का परिचय दे-
किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार तभी अच्छा बनाता है, जब आपकी उनकी पहली मुलाकात बढ़िया हो, जब भी हम किसी अनजान व्यक्ति से मिलते है, तब उनका सबसे पहले अपने साथियों के साथ परिचय करवाए, जिससे वो एक दूसरे को अच्छे से जान सके,
जिससे की वो एक खुशनुमा माहौल में एक दूसरे से बातचीत कर सके, परिचय के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है, आमतौर पर नाम के कारण काफी समस्या आती है, काफी बार ऐसा होता है, जब हम किसी से मुलाकात करते है,
तब सायद ही उनका चेहरा हमे याद हो लेकिन उनका नाम बहुत अच्छे से याद होता है, इस जगह काफी बार ऐसा भी होता है, तब शायद आप उनका नाम भी भूल जाए, तो भी आप उनसे रिक्वेस्ट करके उनसे उनका नाम पूछ सकते है,
जब आप किसी अनजान व्यक्ति से किसी का भी परिचय उनके नाम से करवाते है, तब इससे सामने वाले के मन में भी आपका सम्मान बढ़ता है, ऐसा करने पर एक चीज का आपको सबसे ज्यादा ध्यान में रखना होगा, की आप उनके सामने अपनी पर्सनेलिटी को अच्छा रखे, जिससे उसको भी आपके साथ रहने में अच्छा फील हो।
इसे भी जरूर पढे:-
- बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
- शब्दों का जीवन मे क्या महत्व है
- लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए
2. एक दूसरे से हाथ मिलाना-
जब भी हम किसी से मिलते है, या उनका परिचय कराते है, तब उस समय एक दूसरे के साथ हाथ मिलाना एक सामान्य बात है, लेकिन एक चीज का आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना है, की हाथ मिलाते वक्त किसी का भी हाथ जोर से नही दबाना है,
हाथ मिलाने का टाइम मात्र 2 से 3 सेकंड का होना चाहिए और केवल 2 से 3 बार हाथ हिलाया जाना चाहिए, इस बात की याद रहे, की किसी से भी जब आप हाथ मिलाए तब आपके चेहरे पर स्माइल होना बहुत जरूरी है, इससे सामने वाले के मन में आपके प्रति काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है,
हाथ मिलाना, एक दूसरे से परिचय करवाना यह है, तो मात्र छोटी-छोटी चीज़े लेकिन इसका जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, आपकी पर्सनेलिटी कैसी है, लोगो के साथ आपका व्यवहार कैसा है, यह इन्ही छोटी-छोटी चीजो पर निर्भर होती है, इसलिए इन बातो का विशेष करके आप ध्यान में रखे।
3. ऑफिस में आगुंतको से मुलाकात-
जब भी आपसे कोई आपके ऑफिस में मिलने आए तो उनके स्वागत में अपनी डेस्क से निकलकर और उनको सबसे पहले कुर्सी पर बैठने को बोलिए, ऐसा करने पर आपका सामने वाले के मन में सम्मान और भी बढ़ जाता है,
यदि आप ड्राइव कर रहे है, और उसी दौरान अगर कोई व्यक्ति आपको मिल जाए जो आपके लिए बहुत वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नागरिक हो, तो सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को रोकिए, और गाड़ी से उतरकर उनसे मुलाकात कीजिए और उनसे रिक्वेस्ट कीजिए की आप मेरे साथ मेरे ऑफिस में चलिए फिर उनको अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ऑफिस में लेकर आ जाहिए,
फिर उनको बैठने के लिए कुर्सी पेश कीजिए, और बातचीत के लिए माहौल को सहज बनाइए, जब भी कोई व्यक्ति आपसे मिलने आए तो उनके स्वागत में एक गुलदस्ता भेंट करना अच्छी बात होती है, और मुलाकात खत्म होने के बाद आप उन्हें इन शब्दों के साथ विदाई दे सकते है, जैसे यहा आने के लिए आपका शुक्रिया,
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई आदि, फिर उनको दरवाजे तक या गाड़ी तक छोड़कर आहिये, यह कुछ ऐसी स्किल होती है, जो आपकी पर्सनेलिटी को लोगो के सामने और भी अच्छा बनाई रखती है, जिससे आपको लोगो के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने में काफी मदद मिलती है।
4. घर पर आने वाले मेहमानों का स्वागत-
जब भी आपके घर पर कोई मेहमान आता है, तो सबसे पहले आप उनकी मदद कीजिए उनका सामान उठाने में उन्हें कमरे तक ले जाहिए, याद रहे कमरे तक ले जाने से पहले उनका कमरा एक दम साफ़ कर के रखिए, जिसमे नए बिस्तर, तोलिया और साबुन रखे होने चाहिए,
काफी बार ऐसा भी हो सकता है, जब आपके पास मेहमानों के लिए कोई अलग से कमरा ना हो, तो उस जगह आप अपना कमरा या अपने बच्चो का कमरा दे सकते है, इस केस में उनको ड्राइंग रूम में सुलाना उचित नहीं होगा, उसके बाद उनको चाय के लिए बोलिए, यदि उन्हें किसी चीज की जरूरत है तो उसके बारे में पूछिए,
फिर उन्हें भोजन के समय के बारे में सुनिश्चित कीजिए और उनसे पूछिए की क्या उनके लिए यह समय उचित होगा, इसके बारे में पूछिए, मेहमानों के साथ शॉपिंग करने या घूमने जाते वक्त, शॉपिंग के अलावा बाकी जो अन्य छोटे-छोटे खर्चे होते है, कोशिश कीजिए की उन खर्चों को आप ही वहन करे,
जिससे सामने वाले के मन में आपके प्रति एक समझदार इंसान होने की छवि बनती है, जिससे वो आपका सम्मान हर जगह करता है, लेकिन इस चीज़ का याद रखे, अपने मेहमानों के सामने अपने पारिवारिक समस्याओं के बारे में कोई भी चर्चा ना करे, उनको आपके घर में अपने घर में रहने के जैसा माहौल लगे ऐसी व्यवस्था आप कीजिए,
यह कुछ ऐसी चीज़े है, जिससे आप लोगो के साथ एक अच्छा व्यवहार बना कर के रख सकते है, इसलिए अपनी पर्सनेलिटी के अंदर ऐसी स्किल को डेवलप कीजिए, जिससे आप लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की लोगो के साथ के अच्छा व्यवहार कैसे करे, इसलिए जीतने भी पॉइट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उसको आप अच्छे से पढिए ओर इसमे यह देखिए की इस तरीकों को मे अपने जीवन मे कैसे उतार सकता हु,
जिससे आप भी लोगो के साथ एक अच्छा व्यवहार कर सके, बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम जरूर शेयर करे।
5 Comments