आज इस समाज मे रहने के लिए हर व्यक्ति को यह चीज सीखना बहुत जरूरी है, की लोगो के साथ सामाजिक व्यवहार कैसे करे, पूरे दिन मे बहुत सी ऐसी चीज़े होती है, जिसका हम इस्तेमाल करते है, जिसमे जाने अनजाने मे आपकी तरफ से कुछ चीज़े ऐसी भी होती है,
जिसकी वजह से हो सकता है, की आपकी वजह से किसी ओर को परेशानी हो, इसलिए लोगों के बीच एक अच्छा व्यवहार बनाए रखने के लिए, ऐसी चीजों को विशेष करके ध्यान मे रखिए,
जिससे आपकी तरफ से किसी को परेशानी ना हो इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, जितने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको पर्सनेलटी डेवलपमेंट हैन्ड्बुक मे से लिया गया है, जिसको डॉक्टर डीपी सबरवाल ने लिखा है, तो आहिए शुरू करते है।
1. पैदल चलते समय-
जब भी हम किसी सड़क पर पैदल चल रहे है, तो उसमे काफी ऐसी चीज़े होती है, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जैसे अगर आप अकेले सड़क पर पैदल चल रहे है, तो आप सड़क के किनारे चलिए, वही अगर आप किसी समूह के साथ चल रहे है,
तो दूसरे लोगो को सड़क के बीच में धक्का ना लगाए, सड़क पर चलते वक्त दूसरे लोगो को गुड मॉर्निंग, नमस्ते जैसी बातो से अभिवादन कर सकते है, यदि इसी दौरान अगर आपके साथ आपका कोई मित्र है, और रास्ते में चलते वक्त आपका कोई दोस्त अगर आपको मिल जाता है,
तो रुककर उससे बात कीजिए, और सामने वाले से अपने मित्र का परिचय करवाए, अगर आप ऐसा नही करना चाहते है, तो आप अपने मित्र से रिक्वेस्ट करके थोड़ी देर का समय ले सकते है,
जिससे आप अपनी बात भी पूरी कर लेंगे, और इससे सामने वाले को बुरा भी नहीं लगेगा, यह कुछ ऐसी चीज़े है, जिसका आप ध्यान रख सकते है, जिससे आप लोगो के बीच एक अच्छा सामाजिक व्यवहार बना सके।
इसे भी जरूर पढे:-
2. ड्राइविंग करते वक्त ध्यान में रखने वाली बाते-
ड्राइविंग करते वक्त कुछ चीज़े ऐसी होती है, जिसका आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी है, सड़क एक सार्वजनिक उपयोग की चीज़ है, जो जनता की सुविधा के लिए बनाई गई है, रोड डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट, स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है,
जो आपकी सुरक्षा के लिए है, इन्हे किसी भी प्रकार का बोझ ना समझे और आपकी सुविधा के लिए जितनी भी व्यवस्था की गई है, उसका पालन आप गाड़ी चलाते वक्त जरूर कीजिए, इसमें कुछ सामान्य नियम ऐसे भी होते है, जिसका ध्यान रखना जरूरी है,
जैसे अपनी लेन में चलना, ऐसे रास्तों पर ओवरटेक नही करना, बेवजह हॉर्न न बजाना, गाड़ी में तेज गाने ना बजाए, इसमें आपको तो मजा आ सकता है, लेकिन इससे दूसरे लोगो को तकलीफ हो सकती है, अस्पताल, स्कूल, कीचड़ और भीड़भाड़ वाली जगहों पर गाड़ी को धीमी चलाए,
यह कुछ ऐसी चीज जिसका आपको गाड़ी चलाते वक्त ध्यान रखना जरूरी है, हालांकि यह चीज़े तो छोटी-छोटी है, लेकिन इस समाज में रहने के लिए, इन चीजों का पालन करना बहुत जरूरी है, जो आपके लिए भी बढ़िया है, और दूसरे लोगो के लिए भी, इसलिए इन नियमों को अपने जीवन में उतारिए ताकि आप इसका पालन कर सके।
3. गाड़ी में बैठने का तरीका-
आज हर कोई व्यक्ति गाड़ी चलता है, लेकिन इनमें से काफी ऐसे लोग है, जिनको यह तक नहीं पता की गाड़ी में बैठने का तरीका क्या है, यह है तो मात्र एक छोटी सी चीज लेकिन इसको जानना बहुत जरूरी है, जब गाड़ी आपका ड्राइवर चला रहा हो तब यदि आप अपनी पत्नी के साथ है,
तो कोशिश कीजिए की आप हो सके तो दोनो पीछे बैठिए, या आप आगे बैठ सकते है, और अपनी पत्नी को पीछे बैठा सकते है, वही अगर कोई वरिष्ठ व्यक्ति है, तो आप उनको पीछे बाई ओर बैठाए, ताकि कार में प्रवेश करने वाले और निकलने वाले वह पहले व्यक्ति हो, और आपको इनके दाहिनी ओर बैठना है,
वही अगर आप गाड़ी खुद चला रहे है, तब आप अपनी बगल वाली सीट पर सबसे वरिष्ठ व्यक्ति या आपके ग्रुप में जो सबसे व्यक्ति सबसे ऊंचे पद का हो उसको बैठाना चाहिए, इसके अलावा अगर आपके साथ कोई कपल हो तो आप पति को तो आगे बैठा सकते है, और महिलाओं को पीछे वाली सीट पर बेठाइये,
लेकिन इस चीज़ का आप विशेष कर के ध्यान में रखिए, अगर आपके साथ कोई बहुत बड़ा ऑफिसर हो, तो मान ही सकते है, की उनका पद कितना बड़ा है, इस जगह आप उस ऑफिसर को पीछे वाली सीट पर ही बेठाइए, यह कुछ ऐसी चीजे है, जिसे गाड़ी में बैठते वक्त ध्यान में रखना चाहिए।
4. पब्लिक पेलेस पर रहते वक्त ध्यान रखने वाली बाते-
रोजाना जो चीज़े हमारे जीवन का एक हिस्सा है, जिसका हम पब्लिक पेलेस पर इस्तेमाल करते है, उनमे भी कुछ चीज़े ऐसी है, जिसका इस्तेमाल करते वक्त हमे ध्यान रखना बहुत जरूरी है, ओर वो चीज़े कोनसी है, चलिए आहिए जानते है।
- ट्रेन ओर बसे जिनका हम ट्रेवलिंग करते वक्त इस्तेमाल करते है, ऐसे स्थानों पर धूम्रपान ओर जोर-जोर से बात मत कीजिए, जमीन को गंदा मत करिए ओर धक्का मुक्की करके आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिए, जिससे पास वाले व्यक्ति को परेशानी हो।
- यदि बस या ट्रेन मे ट्रेवलिंग करते वक्त आपके पास अगर कोई बीमार व्यक्ति या वृद्ध महिला खड़ी है, तो उसको अपनी सीट दीजिए, ओर बेठने के लिए आपको जितनी सीट की जरूरत हो, उतनी ही इस्तेमाल करे पूरी सीट पर कब्जा मत करे।
- जिम के अंदर जाते वक्त किसी भी मशीन का जरूरत से ज्यादा समय का इस्तेमाल मत कीजिए, जिससे दूसरों को बेकार मे ही आपका इंतजार करना पढे।
- यदि आपको पता है, कोई भी व्यक्ति किसी व्यायम के लिए, उस मशीन का इस्तेमाल करना चाहता है, तो आप बीच मे ही उससे आगे जाकर मशीन पर मत जाहिए, जिससे सामने वाले को आपकी वजह से परेशानी हो।
- धूम्रपान जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकरक है, यह आपको पता भी होता है, लेकिन फिर भी आप इसके ऊपर ध्यान नहीं देते है, लेकिन कम से कम इस चीज का आप ध्यान जरूर रखे, की सिगरेट पीते व्यक्त आस-पास के लोगों को जरूर पूछे की आपके सिगरेट पीने से उनको तो कोई परेशनी नहीं है।
- सिगरेट को हमेशा दोनों अंगुलियों को बीच मे रखिए, उसे कभी भी हथेली या दांतों के बीच ना रखे, सिगरेट की रख को एस्ट्रे मे ही डालिए ओर बुझाते व्यक्त यह ध्यान मे रखिए की सिगरेट पूरी तरह बुझ जाए।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की लोगो के साथ सामाजिक व्यवहार कैसे करे, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उसको अच्छे से पढिए ओर यह देखिए, की इनमे ऐसी कोनसी ऐसी चीज़े है,
जिसको आप अपने जीवन मे उतार सकते है, बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
3 Comments