आज कल इस बढ़ती दुनिया मे लोग अपने-अपने कामों मे इतना व्यस्त हो गए ही, की उनके पास इतना भी समय नहीं है, की वो किसी से बात कर पाए, ओर अगर कोई उनसे बात करना चाए, तो वो उनसे ठीक तरह से बात भी नहीं करते है, ऐसा इसलिए होता है, की वो आपसे बात करने की रुचि ही नहीं लेता है, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोग आपसे खुलकर बात करे तो उसके लिए आप यह जरूर सीखे की लोगो मे बात करने की रुचि कैसे जगाएं,
हो सकता है, इस स्किल को अपने अंदर लाने के लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पढ़ सकता है, लेकिन जब आप इस स्किल के ऊपर महारत हासिल कर लोगे तो आप जीवन के हर मोड पर सफलता हासिल कर लोगे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगो मे बात करने की रुचि को कैसे जगाएं, तो आहिए शुरू करते है।
1. जो चीज लोगो को पसंद है उसके ऊपर बात करे-
इस बात का आप विशेष करके ध्यान में रखिए, की अगर आप चाहते है, की लोगो के अंदर रुचि जगाएं, तो उसका सबसे बेस्ट तरीका यही है, की आप लोगो से उन चीज़ों के बारे में बात करे जो उनको पसंद है, जब आप किसी भी व्यक्ति के साथ बात करते वक्त अपनी पसंद से ज्यादा उनके पसंद के उपर बात करते है,
तो ऐसा कोई भी व्यक्ति नही होगा, जिसके अंदर आप बात करने के लिए रुचि न जगा पाए, इस दुनिया के जितने भी महानतम लोग है, जो अपनी-अपनी फील्ड में बहुत माहिर है, जो अपनी बातो से किसी का भी दिल जीत लेते है, उसका सबसे बड़ा राज यही है, की उन्होंने इस चीज़ के उपर विशेष करके ध्यान दिया की सामने वाले को क्या चीज पसंद है,
जिसके उपर बात करके उनके अंदर आसानी से रुचि जगा पाए, इस चीज़ में महारत हासिल करने के लिए वो रात भर जागकर उस विषय के बारे पढ़ते है, जिसमें आने वाले इंसान की अभिरुचि होती है, उनके मन मे हमेशा एक ही चीज होती है,
की वो सामने वाले से बात करते वक्त एक ही चीज के ऊपर ध्यान देते है, की सामने वाले को ऐसी कोनसी चीज या ऐसी कोनसी बात है, जिसकी ऊपर बात करने से मे उसका दिल जीत पाउ, जिससे मे उनके अंदर किसी भी काम को करने की रुचि आसानी से जगा सकु।
इसे भी जरूर पढे:-
- बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
- किसी से भी अपनी बात कैसे मनवाए
- लोगो का दिल जीतने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है
2. लोगो की रुचि जानने से आपको कितना फायदा हो सकता है-
आप जब भी कभी किसी से बात करने जाए, उनसे अपना कोई भी काम करवाना चाए, तो जाते ही सीधे अपने काम की बात करना शुरू ना करे, उनको आप थोड़ा समय दीजिए, उनसे सीधे काम की बात करने के बजाए, उनसे नॉर्मल दोस्ताना तरीके से बात कीजिए, और ऐसी-ऐसी बाते कीजिए, जो सामने वाले को पसंद हो,
जिससे आप उनके दिल में जगह बना पाए, जब आप लोगो से इस बारे में बात करते है, जिसमे उनको रुचि है, तो व्यक्ति चाए जैसा भी ही वो आपसे खुल कर बात करेगा, क्योंकि हर कोई व्यक्ति चाहता है, की कोई ऐसा भी व्यक्ति हो, जो उसमे रुचि ले सके, और जो उसको पसंद हो उस बारे में बात करे सके,
जब आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हो तो आप किसी भी व्यक्ति के दिल में अपनी जगह बनाने में कायम होते हो, और आप दोनो के बीच एक अच्छा संबंध बन जाता है, जब लोगो के साथ अच्छा संबंध बन जाता है, तो आपको किसी से कुछ भी कहने की आवश्यकता भी नहीं होगी, सामने वाला व्यक्ति अपने आप आपका सारा काम कर देगा,
इसको एक उदाहरण से समझते है, मान लो की आप एक बिजनेस डील करने जा रहे है, और जिससे डील करना चाहते है, उसे आप बिल्कुल भी नही जानते, जब आप सामने वाले से बिजनेस डील की बात करने के बजाए आप उनकी पसंद की चीज़ों के बारे उनकी अचीवमेंट और जो चीज़े उनको पसंद हो उनके बारे मे अगर बात करते है,
तो सामने वाला व्यक्ति आपसे खुश भी होगा, और जो डील आप करने आए है, वो तो फाइनल होगी ही, उसके साथ साथ सामने वाला व्यक्ति आपको और भी कई फायदे देगा, जिससे आप अपना बिजनेस कई गुना आगे बढ़ा सके।
3. लोगो को क्या पसंद यह कैसे पता लगाए-
किसी से भी कोई भी बात करने के लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है, की जिससे भी में बात कर रहा हु, वो व्यक्ति कोन है, उसको क्या पसंद है, किस चीज को सुनकर वो खुश होता है, और किस बात को लेकर उसको बुरा लगता है आदि, यह चीजे जानना बहुत जरूरी है, ताकि आप व्यक्ति से उसी प्रकार से बात कर पाओ,
यह बाते आप कैसे जानोगे, इसका सीधा सरल रास्ता है, की जिस किसी से भी जब आप बात करने जाओ तो उसे थोड़ा समय दीजिए, उनसे बातचीत कीजिए, और बातचीत के दौरान उनसे ऐसे सवाल पूछे जिससे आप उनके बारे में अच्छे से जान पाए, आपके सवाल ऐसे होने चाहिए, जिससे सामने वाले को यह पता नही चलना चाहिए की आप उनके बारे में जानकारी ले रहे है, इस चीज़ की आप अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते है,
इस बात का आप विशेष करके ध्यान रखिए, की आपके सवाल कैसे है, उसी बात से यह निर्भर करेगा, की आप सामने वाले व्यक्ति के बारे में अच्छे से जान पाओगे या नही, इस दुनिया में जितनी भी बढ़ी बढ़ी जो बिजनेस की डील हुई है, जितने भी जो महानतम लोग है, जो अपनी बातचीत से सामने वाले का दिल जीत लेते है,
उनकी रुचि जिस चीज में है उसको जागृत कर देते है, ताकि वो आपसे खुल कर बात कर पाए, उसका सबसे बड़ा राज यही है, उनके अंदर सवाल पूछने की इतनी जबरदस्त तकनीक है, जिससे वो किसी का भी मन पल भर में जीत लेते है,
क्योंकि बातचीत में माहिर बनने के लिए, आपको इस तकनीक के उपर विजय हासिल करनी होगी की कैसे सवाल पूछ कर सामने वाले की मन की बातो को जान पाऊं, अगर आपकी इसमें महारत हासिल नहीं है, तो इसका आप अभ्यास कर सकते है।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की लोगो मे बात करने की रुचि कैसे जगाएं, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर अपने जीवन मे उतारने का प्रयास कीजिए, बाकी आपको अगर यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपके मन मे कोई भी सवाल रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
5 Comments