आज के टाइम मे हर व्यक्ति अपने-अपने कामों मे बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है, इस बीच अगर आप उनसे कोई अपना काम करवाना चाहते है, तो बहुत ही मुस्किल होगा, की वो आपका काम कर पाए, लोगो से अपना काम कैसे करवाएं, यह अपने आप मे बहुत बड़ा चैलेंज है, जिसमे कई बार ऐसा होता है, की आपके करीबी दोस्त, आपका भाई, साथी, आदि.
जिसको आप मानते हो जो आपकी बात को कभी नहीं टालते है, लेकिन काफी बार ऐसा होता है, की वो आपके द्वारा बताए गए काम को नहीं करता है, जिसे आपको बुरा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है,
अगर आप किसी से काम करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास वो स्किल होनी चाहिए, जो उनसे काम करवा पाए, यह एक आर्ट ओर कला है, जिसे आपको सीखना चाहिए, अगर आप यह स्किल सिख जाते है,
तो इस दुनिया मे आप काफी मुकाम हासिल कर सकते हो, ओर कई पर भी किसी भी अनजान व्यक्ति से आप अपना काम करवा सकते है, आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे बात करने वाले है, ओर कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझेंगे की लोगों से अपना काम कैसे करवाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. सबसे पहला प्रभाव-
आपका लोगों के साथ पहला प्रभाव कैसा होता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है, जब आप लोगों के साथ मिलते है, तो हमेशा स्वभावशाली ओर हसमुख रहिए, जिसे सामने वाले को आपका व्यवहार अच्छा लगे, ओर वो आपसे बात करना चाए, आपका लोगों के साथ अपना पहला प्रभाव कैसा होगा,
इसी बात से तय हो जाता है, कि आपका उनके साथ संबंध कैसा होगा, आपने यह बात तो कभी ना कभी किसी से सुनी होगी, की फर्स्ट इम्प्रेशन इस द लास्ट इम्प्रेशन , जब हम किसी से पहली बार मिलते है, तो हमारा व्यक्तित्व एक अद्वितव पहचान छोड़ता है, जिससे पता चलता है, की सामने वाले की लाइफ मे आपकी कितनी वैल्यू है,
इसलिए लोगों के साथ अपनी पहली मुलाकात अच्छी बनाए, जिससे सामने वाले के साथ आपका संबंध अच्छा बन पाए, ऐसा होने पर वो व्यक्ति आपके ऊपर विश्वास करने लग जाएगा, ओर आप जब कभी भी अपना कोई भी काम करवाने के लिए उनको बोलेंगे तो आपको वो मना नहीं करेंगे।
2. सभी को सुनें–
अगर आप चाहते है, की लोग आपकी बात को सुने, ओर आपकी एक बात पर आपने जो काम बोला है, वो करने लग जाए, तो इसके लिए सबसे पहले आपको लोगों को सुनना होगा, ओर उनकी बातों को समझना होगा, क्योंकि जब तक आप किसी की सुनोगे नहीं ओर हमेशा अपनी बात बोलते रहोगे,
तो कोई भी व्यक्ति आपकी बात को नहीं सुनेगा ओर ना ही वो आपकी कोई वैल्यू करेगा, जब आप किसी की बात को सुनते है, ओर उनकी बात को समझते है, तो सामने वाले को भी आपसे बात करना अच्छा लगता है,
ओर उसको यह भी फिल होता है, की आप उनको समझते है, इससे आपकी उनके सामने वैल्यू भी बढ़ती है, ओर उनका आपके प्रति विश्वास ओर भी बढ़ जाता है, जिससे वो आपकी हर बात मानने लग जाता है, ओर उसके बाद आप उनको जो भी काम बोलेंगे, उसे वो अच्छे से करेगा, केवल सुनने की शक्ति अपने अंदर होने से आप लोगों से अपना कोई भी काम करवा सकते हो।
इसे भी जरूर पढे:-
3. अपना उद्देश्य स्पष्ट करें–
आप किसी से भी कोई भी काम करवाना चाहते है, तो उसके लिए हमेशा अपना उद्देश्य स्पष्ट रखे, जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों को समझ पाए, अगर आप किसी की मदद लेना चाहते है, या उनसे अपना कोई काम करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपका क्या मकसद है, किस लिए आप उनकी मदद लेना चाहते है,
यह सारी बाते सामने वाले व्यक्ति को स्पष्ट रूप से पता होनी चाहिए, जिससे उसको भी आपकी मदद करने मे आसानी हो, जीवन मे आप कही पर भी हो, किसी से कोई भी सहायता लेनी हो तो हमेशा अपनी बातों को सामने वाले के सामने स्पष्ट रखे ओर इधर-उधर की बाते ना करे, जिससे सामने वाला व्यक्ति आपसे परेशान ना होकर,आपकी मदद करे।
4. अच्छे संबंध बनाएं–
व्यक्ति चाए कैसा भी हो लेकिन अगर आपका उनके साथ संबंध अच्छा है, तो आप चाए उनसे कोई भी काम करवाने का बोल दीजिए, आपको वो मना नहीं करेगा, इसलिए जीवन मे आप कही पर भी हो, हमेशा लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाने की कोशिश कीजिए, क्योंकि संबंध ही एक ऐसी चीज है, जो बुरे से बुरे व्यक्ति को अच्छा बना देता है,
आपका लोगो के साथ जितना अच्छा संबंध होगा, उतना ही उनका आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा, जब लोगों के साथ आपका संबंध अच्छा बन जाता है, तो उस परिस्थिति मे ना तो वो कोई पैसे देखता है, ओर ना कुछ ओर बस आपकी एक बात पर आपका सारा काम कर देता है, यह ताकत होती है, एक अच्छे संबंध की।
5. विशेषज्ञता दिखाएं–
आपके अंदर क्या विशेषता है, उसको आप प्रमोट कीजिए, आप लोगों को बताए की आपकी विशेषता से उनको क्या-क्या फायदा हो सकता है, क्योंकि एक व्यक्ति आपकी मदद तभी करेगा, जब उसको यह लगेगा, की आपकी मदद करने से उसको क्या फायदा हो सकता है, आपकी विशेषता ही वो आधार है,
जिससे लोग आपके ऊपर भरोशा करेंगे, ओर वो आपकी मदद करने के लिए तैयार होंगे, क्योंकि इस दुनिया मे कोई भी व्यक्ति अपने बिना किसी फायदे के किसी की भी सहायता करने के लिए समय नहीं निकालता है, इसलिए हमेशा आप अपनी विशेषता को बढ़ने के लिए अपने ऊपर काम कीजिए, जिससे लोग हमेशा आपकी मदद करने के लिए तैयार रहे।
लोगों से अपना काम करवाने के क्या-क्या फायदे हो सकते है-
- अपना काम लोगों से करवाने से आपका काम एक नई एप्परोंच के साथ देखा जा सकता है, जिससे लोग आपका काम पूरा करने के लिए नए-नए सुझाव निकालते है, जिसे आपका काम पूरा हो सके, इससे आपको अपने काम को लेकर नए-नए आइडिया भी मिल सकते है, जिसकी मदद से आप अपने काम को ओर बेहतर तरीके से कर सके।
- लोगों से काम करवाने पर आप उनके विभिन्न क्षेत्रों से ज्ञान ओर अनुभव प्राप्त करते है, जिसका आप लाभ उठा सकते है, इससे आपका अपने काम के प्रति नजरिया भी बढ़ता है, ओर आप अपने काम को ओर अच्छे से कर पाते है।
- लोगों से काम करवाने से आप एक बेहतर साझेदार का अनुभव करते है, ओर उनके मदद करने से आप अपने काम को जल्दी पूरा करने मे भी सहायक होते है।
- लोगों से काम करवाने पर आपको भी नई-नई चीजों की नॉलेज मिलती है, ओर आप अपनी स्किल्स को बढ़ाते हो, जिससे आप अलग-अलग क्षेत्रों मे कदम रख सकते है।
समापन-
आज के टाइम मे किसी से भी काम करवाना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है, इस पोस्ट मे बताए गए हर पॉइंट्स को अच्छे से पढिए ओर उसको समझने का प्रयास कीजिए, फिर उन सुझाव को अपने जीवन मे उतारने की कोशिश कीजिए,
अगर आप रोजाना इस चीज के ऊपर काम करते है, तो आप बहुत जल्द ही इस स्किल मे माहिर हो जाओगे, अगर आपका इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई सुझाव रहता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
Nice blog
Your blog are very pricious