बिजनेस की फील्ड मे रियल एस्टेट एक ऐसा बिजनेस है, जो की आज के टाइम मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, जिसे अगर आप अच्छे से करे, तो आप महीने के करोड़ों रुपए कमा सकते है, अब आपके मन मे यह सवाल होगा की आखिर रियल एस्टेट बिजनेस कोनसा होता है, जैसे किसी मकान को खरीदना या बेचना, किसी प्लॉट को खरीदना ओर उसे अच्छे दामों मे दूसरों को बेचना, एक छोटी सी जमीन के टुकड़े से लेकर बड़े-बड़े मकान या बिल्डिंग को खरीदना बेचना यह सारे काम रियल एस्टेट बिजनेस के अंदर आते है, अब यह सवाल आता है, की आखिर रियल एस्टेट बिजनेस की शुरुवात कैसे करे,
आज के टाइम मे अगर हम बात करे तो रियल एस्टेट बिजनेस पूरी दुनिया मे अरबों डॉलर का बिजनेस हो गया है, क्योंकि जीतनी बड़ी यह बिजनेस की फील्ड है, उतने ही ज्यादा यहा पर पैसे कमाने के ऑप्शन आपके पास है, लेकिन इस फील्ड मे जीतने ज्यादा पैसे कमाने के ऑप्शन है, उतने ही ज्यादा यहा पर असफल होने के भी चांस सबसे ज्यादा है, क्योंकि इस फील्ड मे आज के टाइम काफी मे कॉमपीटीसन है, ओर इसमे सफल होने के लिए आपको काफी चीजों को ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, ओर वो चीज़े क्या है, वो आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से जानने वाले है, की रियल एस्टेट बिजनेस की शुरुवात कैसे करे, तो आहिए शुरू करते है।
1. एक बेहतर आइडीया के साथ शुरुवात करे:-
रियल एस्टेट एक ऐसा फील्ड है, जिसमे दुनियाभर का कॉमपीटीसन है, ओर आप दुनियाभर के किसी भी जगह चले जाए, आपको हर जगह कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति जरूर मिल जाएगा, जो इस फील्ड मे अच्छे लेवल का काम करता होगा, ऐसे मे अगर आपको इस फील्ड मे अपने लिए कोई जगह बनानी है, तो आपको इसके लिए एक बेहतर आइडीया के साथ शुरुवात करनी होगी,
इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है, की आपके अंदर क्या स्ट्रेनथ है ओर क्या वीकनेस है, जिससे आप अपने अंदर के हुनर को पहचान पाएंगे, की आप क्या नया इस फील्ड मे कर सकते है, जो बाकी लोग नहीं कर रहे है, ओर यह तभी हो पाएगा जब आपको इस फील्ड मे इन्टरेस्ट होगा, जब आपको किसी फील्ड मे बिजनेस करने का इन्टरेस्ट होता है,
तब आपको उस फील्ड मे आगे बढ़ने का आइडीया आने लगता है, ओर एक बेहतर आइडीया की मदद से ही आप कॉमपीटीसन को बीट करके अपने बिजनेस को आगे बड़ा पाओगे, इसलिए मार्केट मे हमेशा बने रहे, ओर लोगों को देखते रहे है, की वो ऐसे कोनसे आइडीया के साथ मार्केट मे काम कर रहे है, जिससे उनका बिजनेस आगे बड़ रहा है, ओर आप उस आइडीया के साथ क्या नया ओर सकते है, जिससे आप इस फील्ड मे बेहतर कर सके यह हमेशा देखते रहे।
इसे भी जरूर पढे:-
- एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए
- बिजनेस बढ़ाने की प्लानिंग कैसे करे
- एक बिजनेस मेन के अंदर कोन कोनसी स्किल होनी चाहिए
2. एक प्रोफेशनल वेबसाईट बनाइये:-
आज के टाइम मे कोई भी व्यक्ति जब किसी भी चीज को खरीदता है, तब वो सबसे पहले इंटरनेट पर इसकी जानकारी लेता है, की कोनसी चीज सही है, किस चीज पर लोगों के रिव्यू सबसे अच्छे है, इसकी जानकारी लेते है, अच्छी खासी रिसर्च करने के बाद वो किसी चीज को खरीदने का निर्णय लेते है, ओर यह बात रियल एस्टेट के बिजनेस मे भी लागू होती है, आपके पास किस-किस जगह के प्रोजेक्ट है, ओर उसमे आप क्या-क्या सुविधा देते है,
उसके बारे मे अच्छे से जानकारी देने के लिए, अपनी एक प्रोफेशनल वेबसाईट बनाइये, जिसमे आप इसकी डीटेल से जानकारी दीजिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोजेक्ट के बारे मे अच्छे से जानकारी ले पाए, ओर वेबसाईट होने से कस्टमर को आपके ऊपर ट्रस्ट भी होता है, की यह व्यक्ति विश्वास वाला व्यक्ति है, ओर इसके साथ हम अपनी प्रॉपर्टी की डील कर सकते है।
3. अच्छे से मार्केटिंग ओर ब्रांडिंग कीजिए:-
रियल एस्टेट भी एक तरह का एक बिजनेस ही है, जिसमे आप किसी ना किसी तरह का कोई प्रोडक्ट या सर्विसेज़ बेच रहे हो, ओर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे ब्रांडिंग ओर मार्केटिंग करनी पड़ेगी, जिसके लिए आप काफी तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हो,
जैसे न्यूज पेपर पर ऐड देकर के, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके वहा पर ऐड लगा सकते हो, रेडियो पर ओर इन्फ़लुसर से इसके बारे मे ऐड करवा सकते हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे मे जान पाए, ओर इससे आप एक सीरीअस कस्टमर तक आसनी से पहुच सके, किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उसकी मार्केटिंग ओर ब्रांडिंग करनी बहुत जरूरी है।
4. रियल एस्टेट बिजनेस करने के क्या-क्या फायदे है:-
- अगर आप रियल एस्टेट का बिजनेस सही तरीके से करते है, तो इसमे 100% गारंटी है, की आप इसमे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
- आज के टाइम मे रियल एस्टेट बिजनेस मे पैसा लगाना आने वाले टाइम मे आपके लिए एक पैसिव इंकम साबित हो सकता है, क्योंकि अगर आप किसी प्रॉपर्टी को आज खरीदते है, तो आने वाले कुछ सालों मे उस प्रॉपर्टी के दाम कई गुना बढ़े हुए मिलेंगे, क्योंकि प्रॉपर्टी के दाम हर दिन बढ़ते रहते है, जिसे बेचकर आप काफी अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है।
- रियल एस्टेट बिजनेस मे निवेश करने से गोवर्मेंट आपको टैक्स बेनीफिट भी देती है, अगर कोई व्यक्ति 2 करोड़ से ज्यादा का घर खरीदता है, तो उसको सरकार की तरफ से काफी टैक्स बेनीफिट मिलता है।
- इसके अलावा रियल एस्टेट डेवलेपर को बैंक की तरफ से लोन भी मिलता है, इसके अलग-अलग क्रेटेरिया है, जिसे आप बैंक मे पता कर सकते है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की रियल एस्टेट बिजनेस की शुरुवात कैसे करे, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप से पढिए ओर उसमे यह देखे की हम ऐसा क्या करे जिससे अपने रियल एस्टेट बिजनेस को स्टार्ट करके उसको आगे बढ़ा पाए,
क्योंकि जितनी आसान आपको यह फील्ड लग रही है, उतनी आसान नहीं है, अगर आप इसमे सही तरीके से काम ना करे तो, हालांकि इस बिजनेस के अंदर केरयर के काफी ऑप्शन है, जिससे आप जीवन भर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल या सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
3 Comments