आज हम इस पोस्ट मे एक ऐसे टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, जो आज के टाइम मे हर एक व्यक्ति को सीखना बहुत जरूरी है, ओर वो टॉपिक है, किसी भी टेलीफोन नंबर चेहरे व नामों को कैसे याद रखे, किसी चीज को अपने दिमाग मे याद रख पाना आज के टाइम हर किसी के लिए काफी मुस्किल हो गया है,
जिससे वो छोटी-छोटी चीजों को जो उनके साथ हर दिन होती है, उनको भी भूलने लग जाते है, अगर यह प्रॉब्लम भी आपके साथ हो रही है, तो जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ताकि आप चीजों को याद रखने की शक्ति को बढ़ा पाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. किसी भी टेलीफोन नंबर को आसानी से कैसे याद रख सकते है –
जितनी तेजी से आजकल का जो यह युग आगे बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से जो युवा लोग है, उनके अंदर जो याद रखने की सोचने की जो दिमागी शक्ति है, वो कम होती जा रही है, जिसकी वजह से वो छोटी छोटी चीज़ों को भी याद नहीं रख पाते है, और हर पल आसान सी चीज़ों को भूलने लग जाते है,
जिससे वो अपने महत्वपूर्ण काम जिन्हे उनको करना बहुत जरूरी थी, उस काम को भी नही कर पाते है, क्योंकि उनको भूलने की आदत लग जाती है, अब इसे ही देख लीजिए, आज के टाइम में टेलीफोन मोबाइल फोन व्यक्ति के लिए कितने काम आने वाली चीज़े है, जिससे आप मोबाइल नंबर डायल करके किसी से भी चाए वो व्यक्ति आपसे कितना भी दूर हो आप उससे एक मिनट में बात कर सकते हो,
लेकिन जब से मोबाइल फोन में टेलीफोन की डायरी में जब से मोबाइल नंबर को सेव करने की जो चीजें आ गई है, उसकी वजह से काफी लोगो के अंदर यह आदत बनने लग गई की वो किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर याद ही नहीं रखते है, सीधा नंबर सेव कर लेते है, जिससे वो अपनी खुद की याद रखने की शक्ति को कम करने लग जाते है,
वही अगर आपके पास किसी समय आपका मोबाइल फोन या टेलीफोन नही हुआ और आपको किसी को महत्वपूर्ण फोन करना होगा तो आप कैसे करोगे, क्योंकि आपने तो किसी का नंबर याद ही नहीं किया, इसलिए कभी भी ऐसी परिस्थिति आपके साथ ना हो, तो हम एक ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिससे आप किसी भी नंबर को आसानी से याद कर सकते हो,
जैसे मान के चलिए आपको यह नंबर याद रखना है, 0085665090 तो आप इन नंबर को याद रखने के लिए छोटे छोटे तरीके इस्तेमाल कर सकते है, जैसे नंबर पर कोर्ड वर्ड रखे, या नंबर को ध्यान से देखें और 4 से 5 बार उस नंबर को बोलिए, जिससे आपको वो नंबर आपके दिमाग में बैठ जायेंगे, या फिर नंबर को टुकड़ों में विभाजित करके छोटे छोटे अंको से उसको याद रखने का प्रयास करे,
इसके अलावा आप इन अंको को टुकड़ों में विभाजित करके उनको नाम देखे उसके ऊपर एक बेतुकी सी कहानी बनाकर भी उस नंबर को याद रख सकते है आदि, ऐसे काफी छोटे छोटे तरीके है, जिससे आप किसी भी नंबर को अपने दिमाग में याद रख सकते हो।
इसे भी जरूर पढे:-
- दिमाग की शक्तियों का इस्तेमाल कैसे करें
- दिमाग को कंप्युटर से भी तेज कैसे बनाए
- एकाग्रता शक्ति को कैसे बढ़ाए
2. किसी के भी चेहरे को आसानी से याद कैसे रखे-
किसी के भी चेहरे को याद रखना उसको अपने दिमाग में हमेशा हमेशा के लिए स्टोर करके रखना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, मान के चलिए आप एक बहुत बड़े व्यापारी है, और आपने कई सालो पहले किसी कस्टमर के साथ अपने बिजनेस की डील की ओर आपकी डील वहा पर सफलतापूर्वक हो भी गई,
और उसके बाद जैसे जैसे समय निकलता गया और आप अपने काम में इतना व्यस्त हो गए की कई साल बीत गए आप उन कस्टमर से वापस कभी मिले ही नही और एक दिन कही आप जा रहे हो और अचानक से वो कस्टमर आपके सामने आ जाए, उस समय बहुत ही कम चांसेस होंगे की आप उनका चेहरा याद रख पाए होंगे, जिससे आप उनका परिचय अपने आस पास के लोगो या अपने साथियों से करा पाए,
बल्कि उस कस्टमर को आपका चेहरा और नाम अच्छे तरीके से याद है, उस समय काफी बुरा लगता है, की जिस व्यक्ति ने आपके ऊपर इतना भरोसा करके आपके साथ इतनी बड़ी डील की ओर आप उनका चेहरा तक याद नही रख पाए, उस समय आपकी छवि काफी खराब होती है, लोगो के सामने इसलिए आप अपने अंदर इस चीज़ की आदत बना लीजिए,
की आप चाए किसी से भी मिले उनसे मिलने के बाद आप उनका चेहरा अच्छे से याद रख पाए, यह आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि व्यापार हो या एक साधारण जीवन यह आपके लिए बहुत जरूरी है, की आप हर किसी के चेहरे को उनके नाम से पहचाने, और इस दुनिया में काफी लोग ऐसे भी है, जिनकी याद रखने की शक्ति इतनी स्ट्रॉन्ग है, की वो एक बार किसी से मिल लेते है,
तो जिन्दगी भर उस व्यक्ति को नही भूलते है, इसलिए अगर आप चाहते है, की लोगो के चेहरे को आप हमेशा याद रखे, तो उसकी लिए आप यह कुछ प्रयास कर सकते है, जैसे जब आप किसी से मिले तो उस सामने वाले व्यक्ति के चेहरे को ध्यान से देखें उसकी आंखो को चेहरे के हाव भाव कैसे है, क्या चेहरे पर कोई निशान है,
उसके चलने का ढंग कैसा है, बोलने का तरीका, नाक, कान चेहरे की बनावट कैसी है आदि हर एक छोटी छोटी चीज़ों को नोटिस करे, जिससे आपको उनके अंदर एक ना एक चीज ऐसी जरूर मिलेगी जिससे आप उनके चेहरे या नाम को अच्छे से हमेशा हमेशा के लिए अपने दिमाग में याद रख सकते हो।
3. लोगो के नामों को कैसे याद रखें-
आपने कई बार इन चीजों को नोटिस किया होगा की आप जब किसी की शादी, पार्टी, या समारोह में जब आप जाते हो, तो वहा पर आपकी काफी ऐसे अनजान लोगो के साथ मुलाकात होती है, और उनके साथ आप बड़े ही अपनेपन से मिलते है, लेकिन कुछ ही समय बाद आप धीरे धीरे उन लोगो को उनके नाम को भूल जाते है, ऐसे में जब कई साल बीत जाते है, और उन लोगो से जब आप दोबारा मिलते है,
तब शायद आप उनके चेहरे को तो पहचान जाते है, लेकिन उनके नाम को आप याद नही रख पाते है, यदि कही पर एक समय ऐसा आ जाए जब आपको एक साथ 10-15 लोगो से मिलवाया जाता है, तो उस समय आपके लिए यह काफी मुस्किल हो जाता है, की एक बार किसी का नाम जानने के बाद शायद ही आप उनका वापस कभी याद रख पाओ,
और उस बीच काफी लोग ऐसे भी होते है, जिनकी याद रखने की शक्ति इतनी जबरदस्त होती है, की वो अगर एक बार किसी भी व्यक्ति मिल लेते है, तो उसके बाद जिंदगी भी उनका नाम और चेहरा नही भूलते है, यदि आप चाय तो यह तरीका आप भी सिख सकते है, इसे हम कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझते है:-
- जब आप किसी व्यक्ति से मिलते है, उस समय आप उन्हे उनके नाम से पुकार कर, उसके नाम व उपनाम के विषय मे बातचीत कीजिए ओर उसके नाम को लेकर बीच-बीच मे प्रश्न पूछते रहिए।
- जब आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते है, तब आप उनके नाम को ध्यानपूर्वक सुनिए, ओर फिर मन ही मन उसके नाम का अर्थ या उसका पर्यायवाची शब्द स्मरण कीजिए।
- किसी से भी जब आप बातचीत कर रहे हो, तो प्रयास कीजिए की जितना हो सके आप उनका नाम लेकर उनसे बात करे, यदि कोई व्यक्ति आपसे उम्र मे बढ़ा है, तो उनसे मुलाकात के दोरान आप उनसे विनम्रता से उनका नाम पूछिए, वही अगर आप बातों ही आप उनका नाम अगर आप भूल जाते है, तो उनसे पूछ सकते है, की क्षमा करे की क्या आप अपना नाम वापस दोहरा सकते है, इससे सामने वाला व्यक्ति बुरा भी नहीं मानेगा।
- जब भी आप किसी से मिलते है, तो अपने दिमाग को सामने वाले के कपड़ों, जूतों आदि पर ध्यान ना देते हुए, सामने वाले के नाम को याद रखने के ऊपर ज्यादा ध्यान देने दे।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की किसी के भी टेलीफोन नंबर चेहरे व नामों को कैसे याद रखे, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनमे से हर एक पॉइंट्स को आप अच्छे पढिए, ताकि आप इन तरीकों को अपने जीवन मे उतार सके,
ओर आप अपने दिमाग के अंदर याद रखने की शक्ति को आसानी से बढ़ा पाए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
2 Comments