बिजनेस स्किल्स कैसे इम्प्रूव करे

Share this post on:

आप पूरी दुनिया भर मे चाए कोई भी काम कर ले लेकिन आपको हर काम मे सफल होने के लिए उस काम की अच्छी खासी नॉलेज होनी बहुत जरूरी है, ओर यही बात आपके बिजनेस पर भी लागू होती है, क्योंकि आपके बिजनेस नॉलेज ओर स्किल्स की मदद से ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने मे सफल हो पाते है, ओर काफी बिजनेस मेन इसी जगह पर गड़बड़ कर देते है, जिससे उनका बिजनेस लॉस मे चला जाता है, इसलिए अपनी बिजनेस स्किल्स कैसे इम्प्रूव करे, यह बात आपको पता होना बहुत जरूरी है,

किसी भी बिजनेस स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए आपको यह पता होना बहुत जरूरी है, की आखिर बिजनेस स्किल्स होती क्या है, एक सफल बिजनेस मेन के अंदर काफी ऐसी चीज़े होती है, जो उसको किसी ना किसी वजह से सफल बनाती है, जैसे अपने बिजनेस को ग्रोथ करने के लिए नए-नए आइडिया को क्रेयट करना, टीम को मेनेज करना, लिडरशिप, लोगों से सही तरीके से बातचित करना उनके साथ सही व्यवहार रखना आदि,

काफी ऐसी चीज़े होती है, जिनको बिजनेस स्किल्स कहते है, जिसकी मदद से एक बिजनेस को सफल बिजनेस बनाया जाता है, ओर काफी बिजनेस मेन के अंदर यह स्किल नहीं होती है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझने वाले है, की अपनी बिजनेस स्किल्स कैसे इम्प्रूव करे, ओर कोन-कोनसी स्किल्स आपके अंदर होनी चाहिए, यह भी जानते है, तो आहिए शुरू करते है।

बिजनेस स्किल्स कैसे इम्प्रूव करे
Image Credit Source:- Pexels

1. फाइनैन्शल मनेजमेंट:-

अगर आप एक बिजनेस मेन है, तो आपको अपने बिजनेस का फाइनैन्स मेनेज करना आना चाहिए, क्योंकि इसी फाइनैन्स की मदद से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने मे कामयाब होते हो, आज दुनिया मे काफी ऐसे बिजनेस मेन है, जिन्होंने अपने बिजनेस के अंदर अपने फाइनैन्स को अच्छे से मेनेज किया, जिससे वो अपने बिजनेस को काफी आगे बढ़ा चुके है,

इसी जगह कई बिजनेस मेन ऐसे भी होते है, जिन्होंने अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए मेहनत तो काफी की लेकिन केवल फाइनैन्स सही से मेनेज ना करने की वजह से वो अपने अच्छे खासे बिजनेस को लॉस मे लेकर चले जाते है, क्योंकि आपके बिजनेस की सही ग्रोथ ओर लॉस ही आपके फाइनैन्स पर डिपेंड करती है, इसलिए इसको सही से मेनेज करे,

आपके बिजनेस मे कितनी सेल हुई उसमे से कितना प्रॉफ़िट हुआ ओर कितना लॉस हुआ, पूरी कंपनी को चलाने मे कितना खर्चा आता है, इम्प्लॉइ को कितनी सैलरी देनी होती है, इसके अलावा अदर ओर क्या-क्या कंपनी का खर्च होता है आदि, यह सब कंपनी के फाइनैन्स है, जिन्हे आपको सही से मेनेज करना बहुत जरूरी है, ओर बिजनेस के फाइनैन्स को सही से मेनेज करना ही अपने आप मे एक बहुत बढ़ी स्किल है, जो हर एक बिजनेस मेन के अंदर होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढे:-

2. कम्यूनिकेशन स्किल्स:-

कम्यूनिकेशन स्किल्स एक ऐसी स्किल है, जो हर एक बिजनेस के अंदर होनी चाहिए, क्योंकि इसके बिना कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को सही से रन नहीं कर पाएगा, बिजनेस करते वक्त आपको हर वक्त कम्यूनिकेशन स्किल्स की जरूरत पढ़ेगी, जैसे आप अपने आप को लोगों के सामने कैसे प्रेजेंट करते हो, उनसे कैसे बात करते हो, आपकी बॉडी लेंगवेज कैसी है, आप किस प्रकार से उनके सामने अपनी बात रख पाते हो आदि, यह सब स्किल्स कम्यूनिकेशन स्किल्स का बहुत अहम हिस्सा है, इसलिए आपको इसके अंदर महारत हासिल होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी बिना तो आप अपना कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाओगे।

3. मार्केटिंग स्किल्स:-

किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग का उसके अंदर एक बहुत बढ़ा रोल होता है, बिना मार्केटिंग किए आप चाए कितना भी प्रयास कर ले आप अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकते, लेकिन एक बात का ध्यान रहे मार्केटिंग भी अपने आप मे एक बहुत अहम स्किल्स है, जो हर एक बिजनेस मेन के अंदर होनी चाहिए, क्योंकि इसके अंदर क्रेटिविटी, कुछ नए-नए ऑफर्स जिसके बारे मे आप जानकारी दे रहे हो,

ऐसा क्या आप अपने मार्केटिंग प्लान मे नया कर रहे हो जिससे लोग आपके बिजनेस की ओर आकर्षित हो सके आदि, ऐसे काफी मार्केटिंग तरीके होते है, जिससे व्यक्ति अपने बिजनेस को आगे बढ़ाता है, ओर यह स्किल्स एक बिजनेस मेन को सिखनी चाहिए, लेकिन काफी बिजनेस मेन इसी जगह गड़बड़ कर देते है, ओर वो अपनी मार्केटिंग स्किल्स को इम्प्रूव नहीं करते है, जिससे वो अपने बिजनेस को ग्रोथ की ओर नहीं ले जा पाते है।

4. कस्टमर सर्विस:-

बिजनेस चाए कोई भी हो बिना कस्टमर सर्विस के कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकता है, आप चाए अपने बिजनेस मे सब कुछ कर ले उसको आगे बढ़ाने के लिए लेकिन अगर आपने कस्टमर सर्विस के ऊपर ध्यान नहीं दिया तो आपकी सारी मेहनत खराब हो जाईगी, क्योंकि अगर कोई बिजनेस सफलता की राह पर आगे बढ़ा है, तो उसका सारा श्रय कस्टमर सर्विस के ऊपर ही जाता है,

कस्टमर सर्विस भी अपने आप मे एक बहुत अहम स्किल्स है, जो हर एक बिजनेस मेन के अंदर होनी चाहिए, क्योंकि मान के चलिए अगर आपने किसी कस्टमर को कोई प्रोडक्ट दिया, ओर आपने उसको प्रोडक्ट बेचने के बाद न तो उनको पूछा की उनको प्रोडक्ट कैसा लगा, ना आपने उनको ऐसी कुछ सर्विस दी जिससे वो वापस लोट कर आपके पास आए,

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका कस्टमर एक बार भी आपके पास प्रोडक्ट खरीदने आएगा, ओर अच्छी कस्टमर सर्विस ना मिलने की वजह से वो वापस आपकी तरफ कभी नहीं आएगा, इसलिए अपने बिजनेस के अंदर कस्टमर सर्विस के ऊपर पूरा ध्यान दे, क्योंकि बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर सर्विस का एक बहुत अहम योगदान है, लेकिन काफी व्यापारी इसके ऊपर ध्यान नहीं देते है।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की बिजनेस स्किल्स कैसे इम्प्रूव करे, इसलिए जीतने पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझिए, ओर उसमे यह देखिए की आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी कोनसी स्किल है, जो आपको सीखने की या इम्प्रूव करने की सबसे ज्यादा जरूरत है,

क्योंकि बिना इसके समझे आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है, हालांकि ऐसी ओर भी काफी स्किल्स है, जो आपको सीखने की जरूरत है, लेकिन उनको हम आने वाली पोस्ट मे जानेंगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *