आज के टाइम मे व्यक्ति से ज्यादा उसकी बातों पर ध्यान दिया जाता है, की वो व्यक्ति कैसा है, इसलिए हर व्यक्ति को यह जानना बहुत जरूरी है, की लोग से बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है,
क्योंकि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर बाकी स्किल हो या ना हो लेकिन एक स्किल होना बहुत जरूरी है, ओर वो स्किल है, लोगों से सही तरीके से बात करने की स्किल आप जीवन मे चाए जो कुछ भी हासिल करना चाए, वो चीज भी हासिल करने के लिए आपको लोगों से बात करनी ही पढ़ेगी,
बिना सही से बात किए आप किसी से अपना काम नहीं निकलवा पाएंगे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की लोगों से बात करते वक्त किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि हम उनसे बात करके अपना कोई भी काम करवा सके, तो आहिए शुरू करते है।
1. बात करते वक्त सामने वाले की बात को पूरा सुने बिना उसकी बात ना काटे –
काफी बार ऐसा होता है, जब हम किसी से बात कर रहे होते है, तब हम सामने वाले की बात को पूरा सुने बिना ही उसकी बात को बीच में ही काट देते है, जिससे सामने वाले की बात पूरी हो नही पाती है, और आधी अधूरी बात को सुनकर आप आगे की बात बोलना शुरू कर देते है, हो सकता है,
की सामने वाला व्यक्ति बोलना कुछ और चाहता था, और आपने समझा कुछ और ऐसा करने से आप खुद ही लोगो के सामने अपनी वैल्यू को खराब कर रहे होते हो, जिसकी वजह से आप कभी भी एक अच्छा कम्यूनिकेटर नही बन पाते हो, और कोई भी आपसे बात नही करना चाएगा,
यह आदत आज के युवा के अंदर सबसे ज्यादा है, इसलिए किसी से भी बात करते वक्त इस चीज़ का आप जरूर ध्यान दे की किसी की बात को आप बिचमे में ना काटे शांति से चुप हो कर सामने वाले की बात को अच्छे से सुनिए फिर बात कंप्लीट होने के बाद जो भी आपने सुना है,
उसको आप अच्छे से समझकर फिर अपनी बात को रखिए, जिससे आपको अच्छे से समझ मे आ जायेगा की मुझे अभी क्या बोलना, जब आप किसी की भी बात को बिना काटे उससे से बात करते हो, तो आपका उनके साथ एक अच्छा संबंध भी बन जाता है।
इसे भी जरूर पढे:-
2. लोगों से बात करते वक्त आखों में आंखे डालकर बात करे-
एक बढ़िया कम्यूनिकेटर वही होता है, जो लोगो से बिना डरे उससे आखों में आंखे डालकर बात करे, जिससे बात करते वक्त आपका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत हाई रहता है, लेकिन आज के युवा में इस चीज़ की कमी सबसे ज्यादा होती है, की वो जब भी किसी से बात कर रहे होते है,
तब वो देखते कही और है, और बात कही और कर रहे होते है, हो सकता है की आप उनसे सही से बात कर रहे हो, लेकिन ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को यह लग रहा होता है, की आप उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हो, जिससे आप दोनो के बीच बातो का अच्छा कम्युनिकेशन नही बन पाता है,
आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम रहता है, जिससे ना ही आप सामने वाले की बात को अच्छे से समझ पाते हो, इसलिए आप जब कभी भी बात कर रहे होते है, तब आप लोगो से आखों में आंखे डालकर बात करे, जिससे आप सामने वाले की बात को अच्छे से समझ भी पाते हो और इससे सामने वाले व्यक्ति को भी यह लगता है,
की आप उनकी बातो को अच्छे समझ रहे हो, जिससे उसको भी अपनी बात आपसे कहने में और आपके सामने अपनी बात को रखने में मजा आए, आखों में आंखे डालकर बात करने से आप सामने वाले व्यक्ति को अच्छे से परख सकते हो की वो व्यक्ति कैसा है।
3. अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दे-
काफी बार ऐसा होता है, जब हम किसी से बात करते है, तब हम अपनी बॉडी लैंग्वेज के उपर ध्यान नही देते है, लेकिन यह हमारी कम्युनिकेशन स्किल का सबसे बड़ा पार्ट है, हम जब भी किसी से बात करते है, तब हमारी बॉडी का सही होना बहुत जरूरी है,
क्योंकि अगर हमारी बॉडी सही तरीके से रिएक्ट कर रही है, तो हमारी बॉडी हमारे बातचीत का लगभग काम कर देती है, इसलिए आप जब कभी भी किसी से बात करते है, तब अपनी बॉडी का सही तरीके से इस्तेमाल जरूर करे, जैसे सही तरीके से खड़े रहना,
अपने हाथ और बॉडी का सही तरीके से मूवमेंट करना, अपनी बॉडी को स्ट्रिक्ट रखना आदि, यह चीज़े है, तो बहुत छोटी छोटी लेकिन यह हमारे बातचीत में बहुत बड़ा इंपैक्ट ला सकती है,
इसलिए बातचीत के वक्त अपनी बॉडी का सही तरीके से इस्तेमाल जरूर करे, जिस व्यक्ति ने अपनी बॉडी लैंग्वेज के उपर ध्यान दिया है उस व्यक्ति ने अपनी बातचीत की कला से जीवन में बहुत बड़ी महारत हासिल की है।
4. बात करते वक्त अपने आस-पास कोई भी डिस्ट्रैक्शन वाली चीज ना रखे-
हम जब कभी भी किसी से बात करते है, तब हमारे आस-पास ऐसी काफी चीज़े होती है, जो हमे बात करते वक्त डिस्ट्रैक्ट करती है, जिससे आपकी बात चीत पूरी नहीं हो पाती है, इस जगह काफी बार ऐसा होता है, जब हम किसी से बात करते है,
तब हमारा ध्यान बातो से ज्यादा आस-पास की चीज़ों पर ज्यादा जाता है, जैसे मोबाइल फोन, पास में रखी कोई चीज जो आपका ध्यान बात बार आपके पास खींचती है आदि ऐसी काफी चीज़े होती है, जो हमारे ध्यान को भटकाती है, जिससे आपका ध्यान डिस्ट्रैक्ट होता है, और आप बातचीत पर ज्यादा ध्यान नही दे पाते है,
ऐसा करने से आप कभी भी एक बढ़िया कम्यूनिकेटर नही बन पाओगे, इसलिए यह जितनी भी जो छोटी छोटी चीज़े जो आपको डिस्ट्रैक्ट करती है, उससे अपना ध्यान हटाएं, और अपना पूरा ध्यान अपनी बातचीत पर रखे, और मोबाइल फोन जैसी चीज़े जो आपका ध्यान हटाती है,
उसको बातचीत के वक्त अपने से दूर ही रखे, जिससे आपका पूरा ध्यान अपनी बातो पर रहे और कही पर भी नही, क्योंकि एक बढ़िया कम्यूनिकेटर वही होता है, जो बातचीत के वक्त अपना पूरा ध्यान अपनी बातो पर रखता हो।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की लोगों से बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान मे रखना जरूरी है, जिससे हम उनके साथ एक अच्छा संबंध बना पाए, यह एक ऐसी स्किल है, जिससे आप किसी भी फील्ड मे क्यू ना हो आप कही पर सफल हो सकते है,
क्योंकि आपके पास एक ऐसी स्किल है, जिसके दम पर आप किसी भी व्यक्ति के साथ एक अच्छा संबंध बना सकते हो, जब लोगों के साथ एक अच्छा संबंध बन जाता है, तब आप उनसे अपना कोई भी काम निकलवा सकते हो,
इसलिए इस पोस्ट मे आपको जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर यह देखिए की इस स्किल को मे अपने अंदर कैसे ला सकता हु, बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
8 Comments