बिना पैसे लगाए कोन-कोन से बिजनेस कर सकते है, बिजनेस करना जो आज हर व्यति का सपना है, लेकिन जब भी बिजनस का नाम आता है, तो हर व्यति के मन मे एक ही सवाल आता है,
की बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितने पैसें लगेंगे, लेकिन आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे कुछ ऐसे बिजनेस के बारे मे जिनको हम बिना पैसे लगाए भी स्टार्ट कर सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
इसे भी पढे:-
- सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस कोनसे है
- अपने बिजनेस को कैसे शुरू करे
- टॉप 10 बिजनेस आइडिया 2024 इन हिंदी
1. फ्रीलांसिंग बिजनेस-
फ्रीलांसिंग एक तरीके का ऑनलाइन बिजनेस है, जिसको आप बिना निवेश के शुरुवात कर सकते है, इस काम को करने के लिए आपको कई पर भी जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर पर बेठ कर यह काम कर सकते है,
अपने मोबाईल का इस्तेमाल करके, अगर आपको किसी भी काम का नॉलेज है, जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, लिखने का डिजिटल मार्केटिंग, कॉन्टेन्ट राइटिंग या इसके आलवा आपको कोई भी काम आता है, तो आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से अपनी काबिलियत के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों मे काम कर सकते है,
ऑनलाइन काफी ऐसी कंपनियां है, जो वेबसाइट के माध्यम से ऐसे लोगों को ढूंढते है, जो उनका काम कर सके, तो आप वहा पर अप्लाइ कर सकते है, आप उनको जितना अच्छे से काम करके दोगे, उतनी ही अच्छी इंकम आप यहा से कमा सकते है!
2. अफिलीएट मार्केटिंग बिजनेस-
आज के टाइम मे इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए, अफिलीएट मार्केटिंग का बिजनेस एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस है, जिसको बिना निवेश के शुरुवात कर सकते है, अगर आपको मोबाईल ओर इंटरनेट की थोड़ी बहुत भी जानकारी है,
तो आप यहा पर काम करके बढ़िया कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको बस एक अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करना होता है, अगर हम अफिलीएट मार्केटिंग को कुछ सरल शब्दों से समझे तो, इसमे आपको यह करना होता है, आपको इसमे कुछ प्रोडक्टस के लिंक्स मिलते है, जिससे आपको अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिंक को शेयर करना होता है,
अगर आपके द्वारा शेयर की गई, किसी भी लिंक पर क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसके ऊपर आपको कमिसन मिलता है, जिससे आप पैसे कमाते है, इसमे आपके लिए सबसे फायदेमंद बात यह है, की इसमे आपको कमीसन 0.1% से 50% तक मिलता है, जिससे आप हर महीन अच्छी खासी इंकम कर सकते है।
3. मेहंदी लगाने का बिजनेस-
हमारे भारत देश की एक परंपरा है, मेहंदी लगाना जो काफी समय से चली आ रही है, हमारे यहा पर जब भी कोई फंक्शन होता है, त्योहार होते है, या किसी भी प्रकार के खुशी के मोके पर मेहंदी जरूर लगाई जाती है,
अगर आपको मेहंदी लगाना आता है, तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है, आप जब भी किसी की शादी मे जाते हो तो आपने देखा होगा काफी लड़किया को मेहदी लगाते हुए, आप इस बिजनेस को स्टार्ट करके काफी अच्छी इंकम कर सकते है, अगर आपको मेहंदी लगानी नहीं आती है, तो आप इसको कई से भी सीख सकते है,
जैसे यू ट्यूब पर वीडियो देखकर या किसी की मदद लेकर जिसको मेहंदी लगाना आता है, आप उनसे सीख सकते है, मेहदी लगाना एक आर्ट है कला है, जिसको आप प्रैक्टिस के साथ सीख सकते है, उसके बाद अगर आप चाए तो इस फील्ड के अंदर अपना बिजनेस कर सकते है, या फिर जो कंपनी मेहंदी लगाने का काम करती है, आप वहा पर जॉब भी कर सकते है।
4. यू ट्यूब चेनल स्टार्ट करने का बिजनेस-
यू ट्यूब आज की दुनिया मे सबसे बड़ा वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जहा पर दुनिया के काफी लोग अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने यू ट्यूब चेनल के माध्यम से वीडियो बना कर के महीने मे काफी अच्छी इंकम करते है,
ऐसा आप भी कर सकते है, आप भी अपना यू ट्यूब चेनल बना कर के वहा पर वीडियो अपलोड कर सकते है, जीतने ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखेंगे, आपका चेनल सबस्क्राइब करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके चेनल का नाम होगा ओर उतनी ही अच्छी आपकी इंकम होगी,
यू ट्यूब चेनल पर वीडियो बना कर के आज काफी लोग हर महीने काफी अच्छी इंकम करते है, आपको शुरुवाती दिनों मे कुछ समय देना होगा ओर रेगुलर अपने चेनल पर वीडियो अपलोड करते रहना होगा,
जैसे ही आपके चेनल पर 1000 सब्स्क्राइबर ओर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है, तो आप अपने चेनल को मोनेटाइज़ कर सकते है, जिससे आपके चेनल पर विज्ञापन चलना स्टार्ट हो जाएंगे, फिर यू ट्यूब से आपकी इंकम आना स्टार्ट हो जाएगी।
5. इन्टीरीअर डिजाइनिंग का बिजनेस-
आज के टाइम मे हर व्यक्ति का सपना होता है, की वो अपने घर को अच्छे से डिजाइन करे जिससे उसका घर सबसे बढ़िया लगे, इसके लिए वो अपने घर पर काफी पैसे भी लगता है, अब ऐसा तो नहीं है, ना की वो व्यक्ति खुद से अपना घर डिजाइन कर ले,
उसके लिए तो उसको एक इन्टीरीअर डिजाइनर की जरूरत पड़ेगी ना, अगर आपको एक इन्टीरीअर डिजाइनर का काम आता है, तो आप भी यह काम कर सकते है, ओर इस काम को स्टार्ट करने के लिए कोई पैसे भी निवेश नहीं करने होते है, अगर आप अच्छे से यह काम करते है, ओर बढ़िया से बढ़िया घर के डिजाइन बनाते है, तो आप इस काम पर अपने हिसाब से सामने वाले से पैसे चार्ज कर सकते है।
6. फिटनेस ट्रैनर का बिजनेस-
आज की इस बढ़ती जेनरैशन मे लोग अपने काम मे इतने बीजी हो गए है, की वो अपने शरीर का ध्यान ही नहीं रख पाते है, जिससे उनको कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, ओर दुनिया मे लगभग सभी लोग इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे है, ओर आपको तो इस बात का पता ही होगा, की आज के फिटनेस ट्रैनर जिनकी फिस कितनी महंगी होती है,
जो की हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर पता है, अगर आप इस फील्ड मे अपना बिजनेस स्टार्ट कर लेते है, जिसमे कोई निवेश भी नहीं लगता, बस आपको लोगों को उनकी हेल्थ सही रखने के लिए, उनको गाइड करना है, शुरुवाती दिनों मे आप अपनी फिस थोड़ी कम रख सकते है, जैसे-जैसे लोगों की डिमांड बढ़ने लगे तब आप अपनी फिस भी बड़ा सकते है, ओर जैसे-जैसे आप अपना काम आगे बढ़ाते रहेंगे, आपकी इंकम भी बढ़ती रहेगी।
7. योगा ट्रैनर का बिजनेस-
आज कल हर व्यक्ति का खान-पान कुछ ऐसा ही हो गया है, जिससे हर दिन व्यक्ति को अपनी सेहत को लेकर कुछ ना कुछ बीमारी जरूर रहती है, इस वजह से अधिकतम लोग डॉक्टर की सलाह लेता है, ओर इस बीमारी को दूर करने के लिए हर डॉक्टर एक ही सलाह देता है,
रोजाना योगा करने की योगा नाम सुननां तो आसान है, लेकिन योगा करना इतना भी आसान नहीं है, आज के टाइम योगा करने के लिए कितनी पोज़िशन होती है, ओर हर पोज़िशन कुछ ना कुछ बीमारी का समाधान करती है, अगर हम किसी भी योगा पोज़िशन का गलत तरीके से यूज करते है, तो यह हमारे लिए नुकसान दायक भी हो सकता है,
इसलिए अगर आपको योगा की अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप इस फील्ड मे अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, जिसके लिए आपको कोई पैसा भी निवेश नहीं करना पड़ता है, ओर इस बिजनेस को आप कही से भी कर सकते है, आप हर महीने इस बिजनेस से काफी अच्छी इंकम कर सकते हो।
निष्कर्ष-
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे बिजनेस के बारे मे जाना जिसको हम बिना निवेश के भी स्टार्ट कर सकते है, इनमे से काफी ऐसे बिजनेस भी होंगे जिसके बारे मे आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा, लेकिन आप किसी ना किसी वजह से अपना बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाए होंगे,
देखिए बिजनेस स्टार्ट करने के बारे मे तो काफी लोग सोचते है, लेकिन उनमे से काफी लोग अपना बिजनेस स्टार्ट कर ही नहीं पाते है, बस सोचते रहते है, लेकिन हमको इस वाली केटेगरी के लोगों की लिस्ट मे नहीं आना है,
हमको अपना बिजनेस स्टार्ट करना है, हालांकि यह रास्ता आपके लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन एक बढ़िया प्लानिंग, स्ट्रेटेजी ओर मेहनत के साथ आप अपने सारे मुकाम हासिल कर सकते है, बाकी आज कि इस पोस्ट मे आपकी क्या लर्निंग रही उसको आप कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करना, अगर आपका इसमे कोई सुझाव है तो भी हमे जरूर बताए।
9 Comments