चुप रहने के क्या-क्या फायदे है:- चुप रहना व्यक्ति के जीवन की ग्रोथ की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन आज के युवा लोग इसी ताकत का सबसे गलत फायदा उठाते है, ओर इस ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल ही नहीं कर पाते है,
हमेशा इनकी मानसिकता यह होती है, की हर जगह बस मेरा बोलना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है, जो व्यक्ति यह समझ लेता है, की उसको कहा बोलना चाहिए, कहा उसको चुप रहना चाहिए, ओर किस जगह पर बोलने से उसको सबसे ज्यादा फायदा होगा,
जिससे वो उसी समय बोले बाकी समय वो चुप रहे, ऐसी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति हमेशा अपने जीवन मे आगे बढ़ता है, चुप रहना कम्यूनिकेशन स्किल का बहुत अहम हिस्सा है,
किसी भी व्यक्ति ने अगर इस स्किल के अंदर महारत हासिल कर ली तो उसको अपने जीवन मे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी के बारे मे बात करने वाले है, की व्यक्ति को चुप रहने से क्या-क्या फायदे हो सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. मानसिक शांति-
चुप रहने से हमको सबसे ज्यादा फायदा होता है, की इससे हमे मानसिक शांति मिलती है, जिससे हम अपने अंदर के सारे तनाव को कम कर पाते है, ओर आपने एक चीज तो सुनी ही होगी ना, की जब हमारा मन शांत होता है,
तब हमारे लिए सारे काम आसान होते है, क्योंकि व्यक्ति अपने सारे काम अपने मन से करता है, ओर जब वो ही शांत नहीं होगा तो कोई भी व्यक्ति कैसे आसानी से काम कर लेगा, इसलिए जीवन मे व्यक्ति को उतना ही बोलना चाहिए जितना उसको बोलने की जरूरत है,
इससे आपकी एनर्जी भी बचती है, ओर आप अपने मन को ओर भी ज्यादा स्ट्रॉंग कर पाते हो, जब आपका मन स्ट्रॉंग होता है, तब हमेशा आप अपने जीवन मे सकारात्मक दिशा मे आगे बढ़ते हो।
2. सही निर्णय लेने की क्षमता-
जो व्यक्ति हमेशा बोलता रहता है, जो ना किसी की सुनता है, ओर ना कभी चुप रहता है, वो व्यक्ति कभी भी सही तरीके से कोई भी परिस्थिति को समझ नहीं पाता है,
जिसकी वजह से हमेशा उसको सही निर्णय लेने मे परेशानी होती है, इसलिए आप जब कभी भी कोई वार्तालाप करे, तो हमेशा आप इस चीज की कोशिश कीजिए, की आप जितना हो सके उतना चुप रहने की कोशिश कीजिए,
जब हम चुप रहते है, तो हमारा मन ओर अधिक तत्परता के साथ काम करता है, ओर हम सामने वाले की बात को अच्छे से समझ पाते है, जिससे हमे एक बेहतर निर्णय लेने मे मदद मिलती है,
ओर सोच समझ के लिया गया निर्णय हमेशा लाभदायक होता है, जो हमारे काम करने की क्षमता को बढ़ाता है, लेकिन यह तभी संभव है, जब हम चुप होकर के सामने वाले की बात को अच्छे से सुनते है।
3. अपना दिमाग तेज काम करता है-
वेज्ञानिको के द्वारा कई बार टेस्ट किए गए जिससे यह पता चला है, की जो व्यक्ति हमेशा चुप रहता है, जो बिना किसी काम के किसी से भी बात नहीं करता है,
उस व्यक्ति के दिमाग के अंदर सोचने की शक्ति बहुत तेज होती है, ओर इनका दिमाग तेजी से काम करता है, इस प्रकार के लोगों का ध्यान हमेशा अपने काम के ऊपर होता है, इस दोरान वो किसी से भी फालतू बात करना पसंद नहीं करते है,
इस प्रकार के लोगों को अपने काम से बहुत लगाव होता है, जो हमेशा अपने दिमाग की मदद से कुछ ना कुछ क्रेटिवे करते रहते है, जिसकी वजह से उनको सफलता मिल सके,
कभी भी आप नोटिस करना जो व्यक्ति हमेशा बस बोलता रहता है, उस व्यक्ति के दिमाग की शक्ति बहुत कम होगी, उनका ध्यान अपने काम से ज्यादा बोलने पर रहता है,
ऐसे लोगों को अपने जीवन मे सफलता हासिल करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए हमेशा चुप रहने की कोशिश कीजिए, जिससे आप भी अपने दिमाग की शक्तियों को बड़ा सके।
इसे भी जरूर पढे:-
- अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे
- अपनी Communication Skills को कैसे सुधारे
- बात करने की कला
- सक्रिय श्रवण क्या है
4. सुनने की ओर समझने की शक्ति में सुधार आना-
इस दुनिया में काफी ऐसे लोग है, जो सुनते तो अच्छे से है, लेकिन सामने वाले की बात को अच्छे से समझने में उनको काफी परेशानी होती है, क्योंकि किसी बात को सुनना और ठीक से सुनना इन दोनो बातो में बहुत अंतर है,
क्योंकि कई बार ऐसा होता है, जब सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ कहना चाहता है, लेकिन आप उनकी बात को नही समझ पाते हो क्योंकि आप उनके शब्दों के उपर ध्यान देते हो, ना की उनकी बात के पीछे की भावनाओ को समझते हो, की वो आपको क्या बोलना चाहता है,
लेकिन अगर आप चुप रहना जानते हो और गंभीरता से लोगो को सुनना जानते हो तो आप उनकी बातो को अच्छे से समझ पाते हो और इससे आपके समझने की शक्ति में सुधार आएगा,
जब आप चुप रहते हो, तो आपके पास बहुत समय होता है सोचने का और आप जीतना अच्छा सोचोगे उतना ही अच्छा आपका चीजों को समझने का फोकस बढ़ेगा, जिससे तेजी से आपके सुनने की ओर समझने की शक्ति में सुधार आने लग जाएगा।
5. इमोशनली और मेंटली शांत रहना-
इस दुनिया में काफी ऐसे लोग है, जो अपने जीवन में पैसे तो काफी कमा लेते है, लेकिन उनका मन कभी भी इमोशनली और मेंटली शांत नही रह पाता है, ऐसा इसलिए होता है, की हर दिन आप किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा बोलते रहते है,
जिससे आपका दिमाग शांत नही रह पाता है, इसलिए जीतना आप चुप रहोगे लोगो से जितना हो सके उतना कम बात करोगे उतना ही आपका दिमाग शांत रहेगा, जिससे आप इमोशनली और मेंटली अपने दिमाग से हमेशा स्ट्रॉन्ग रहेंगे,
इसलिए हमेशा अपने जीवन में एक चीज का सबसे ज्यादा आपको ध्यान रखना है, की व्यक्ति को उतना ही बोलना चाहिए जितना उसको बोलने की जरूरत है, ऐसा करने से आपको एक नही अनेकों फायदे अपने जीवन में हो सकते है।
समापन-
आज हमने कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की व्यक्ति को अपने जीवन मे चुप रहने से क्या-क्या फायदे हो सकते है, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उसको आप अच्छे से समझिए ओर उसको अपने जीवन मे उतारने का प्रयास कीजिए,
हालांकि चुप रहना व्यक्ति के लिए इतना भी आसान नहीं है, यह एक स्किल है, जिसे आपको अपने जीवन मे उतारने के लिए समय लगता है, लेकिन अगर आप लगातार इसके ऊपर काम करते है, तो आप बहुत जल्द इस स्किल के ऊपर महारत हासिल कर सकते हो,
जिससे आपको अपने जीवन मे काफी फायदे मिल सकते है, जिसमे से कुछ फ़ायदों को मैंने इस पोस्ट मे लिखा है, बाकी के फ़ायदों को आने वाली पोस्ट मे लिखूँगा,
लेकिन अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment