हर व्यक्ति की अपनी एक इच्छा होती है कि उसका इस समाज मे हर कोई सम्मान करें, उसकी बातों को महत्व दें और उसके व्यक्तित्व की हर कोई सराहना करें, लेकिन इसमे इस बात का हमेशा ध्यान रखे, की कोई भी सम्मान माँगने से कभी नहीं मिलता है, बल्कि इस सम्मान को अर्जित किया जाता है, यदि आप चाहते हैं कि हर व्यक्ति आपके प्रति एक सम्मान पूर्वक व्यवहार करें, तो सबसे पहले आपको अपने अंदर उन गुणों को विकसित करना होगा जो दूसरों को आपकी ओर प्रभावित करें, इसलिए आपको इस बात का जरूर पता होना चाहिए की लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए,
इसलिए इस पोस्ट में हम कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इस बात को अच्छे से जानेंगे कि लोगों से अपना सम्मान कैसे करवाए, जिससे आप अपनी सोच और व्यवहार में इस तरीके के बदलाव लाते हैं जिससे हर कोई व्यक्ति आपका स्वाभाविक रूप से हर जगह सम्मान करेंगे, इन सारी बातों को आज हम इस पोस्ट मे अच्छे से समझते है, तो आहिए शुरू करते है।

1. अपना आत्म-सम्मान विकसित करें:
यदि आप खुद अपने आप का सम्मान नहीं करेंगे तो इस बात को भी आप भूल जाए की कोई दूसरा भी आपका सम्मान करेगा, क्योंकि आत्म-सम्मान को पाने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने विचारों, क्षमताओं और मूल्यों पर गर्व करें, क्योंकि अपना आत्म सम्मान बढ़ाना अपने आप मे एक बहुत बढ़ी बात है, इसके लिए:
- अपनी क्षमताओं को पहचाने और उन्हें लगातार सुधारें।
- नेगीटिव सोच से बचें और अपने आप पर पूरा विश्वास रखें।
- गलतियों को स्वीकार करे और उनसे हर समय कुछ न कुछ सीखते रहे।
2. ईमानदारी को अपनाएं:
सच्चे और ईमानदार लोग हमेशा सम्मान पाने के लायक होते हैं, जब आप अपने शब्दों के ऊपर और अपने काम में ईमानदारी दिखाते हैं, तो लोग आपके ऊपर भरोसा करते हैं, क्योंकि व्यक्ति चाय कोई भी हो, वह आपके ऊपर नहीं बल्कि आपकी ईमानदारी के ऊपर भरोसा करते है, इसलिए अपनी इस ईमानदारी को हमेशा बनाए रखना बहुत जरूरी है, इसलिए याद रखें:
गलतियों को छुपाने के बजाय स्वीकार करें।
झूठ बोलने से हमेशा बचें।
जो वादा करें, उसे अच्छे से निभाएं।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगों के साथ अच्छा संबंध कैसे बनाए
- शब्दों का जीवन मे क्या महत्व है
- अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे
3. विनम्र बने रहे:
विनम्र व्यक्ति अपने व्यवहार और बोलचाल से ही लोगों का दिल जीत लेता है, इसके अलावा नम्रता दिखाने से लोग आपकी ओर सम्मान कई गुना विकसित करते हैं, इसलिए लोगों को अपने जीवन मे विनम्र रहना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि जो व्यक्ति हर समय विनम्र होते है, उनकी हर जगह इज्जत होती है, यह कैसे करे
- हर किसी से सम्मानपूर्वक बात करें।
- दूसरों की बात ध्यान से सुनें।
- जरूरतमंदों की मदद करने से हिचकिचाएं नहीं।
4. शब्दों की शक्ति को समझें:
जो शब्द हम बोलते हैं, वे शब्द हमारे व्यक्तित्व की पहचान होते हैं, इसलिए गलत और कठोर शब्द आपके सम्मान को कम कर सकते हैं, इसके अलावा आपके शब्दों मे इतनी ताकत है, की वो आपके अच्छे खासे संबंध को खराब कर सकते है, इसलिए अपने शब्दों की ताकत को समझे।
कैसे करे?
- सोच-समझकर बोलें।
- व्यर्थ की बहसों और आलोचनाओं से बचें।
- सकारात्मक भाषा का प्रयोग करें।

5. जिम्मेदार बनें:
व्यक्ति उन लोगों का ज्यादा सम्मान करते हैं जो व्यक्ति अपने जीवन की ओर जिम्मेदार होते हैं, क्योंकि अगर आप अपनी जिम्मेदारी ही सही तरीके से नहीं निभाएंगे, तो ऐसे मे कोई भी व्यक्ति आपका साम्मान नहीं करेगा, ऐसे मे अपने सम्मान को पाने के लिए जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है, इसलिए
- समय का पाबंद बनें।
- अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें।
- दूसरों पर निर्भर रहने की आदत छोड़ें।
6. लोगों की मदद करें:
जब आप बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करते हैं, तो लोगों का आपकी ओर सम्मान कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि जब आप बिना किसी से कुछ मांगे किसी की मदद करते है, तो इस जगह हर कोई व्यक्ति यह समझता है, की आप एक बहुत ही अच्छे ओर सम्मान पाने लायक व्यक्ति है, ओर ऐसे व्यक्ति की हर जगह इज्जत होनी चाहिए, इसलिए अगर आपको लगे की कई पर किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता है, ओर आप उनकी मदद कर सकते है, तो बिना कुछ सोचे समझे आप उनकी मदद करे, याद रहे
- छोटी-छोटी मदद भी आपके जीवन मे बहुत बड़ा असर डाल सकती है।
- हर किसी व्यक्ति को सम्मान दें, चाहे उसकी हैसियत कुछ भी हो।
7. सकारात्मक सोच रखे:
आपका सकारात्मक नजरिया ही यह तय करता है कि लोग आपको कैसे देखते हैं, आप जैसा नजरिया जैसी सोच रखेंगे, उसी को देखते हुए लोग यह देखेंगे की आपको सम्मान देना चाहिए या नहीं इसलिए।
- नकारात्मक विचारों से बचें।
- हर परिस्थिति में आशावादी रहें।
- अपने आसपास के लोगों में भी सकारात्मकता फैलाएं।
8. अच्छी बातों को सुने:
एक अच्छा श्रोता बनने से लोग आपको अधिक पसंद करते हैं और इससे आपकी हर जगह हर कोई सराहना करते हैं, इसलिए कहते है, की अपने बात करने के तरीके के ऊपर सुधार लाए ओर अच्छी बातों को सुने, इसके अलावा
- बातचीत में दूसरों को पर्याप्त बोलने का अवसर दें।
- उनकी भावनाओं और विचारों को समझें।
9. आत्म-अनुशासन बने:
जो व्यक्ति अनुशासित होता है, उसके प्रति लोग आदर भाव रखते हैं, जो व्यक्ति अपने काम को लेकर अपने समय को लेकर अनुशासित होता है, उस व्यक्ति का काम हर समय परफेक्ट होता है, ओर ऐसे व्यक्ति हर समय मोटिवेटेड रहते है, इसके अलावा ऐसी कोई जगह नहीं है, जहा पर उस व्यक्ति को सम्मान न मिला हो, यह सब कैसे करे
- अपनी दिनचर्या को नियमित बनाएं।
- क्रोध और आवेग को कंट्रोल करें।
- आपको जो भी फैसला लेना हो उसके लिए सबसे पहले सोच विचार जरूर कर ले।
10. जीवन में स्पष्ट लक्ष्य बनाए:
एक स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्य वाले लोग हर जगह दूसरे लोगों की प्रेरणा बनते हैं, वो अपना काम उन लोगों से ज्यादा तेज करते है, जिन लोगों को यह पता नहीं होता है, की उनको क्या काम कैसे करना है, क्योंकि उन्होंने अपना कोई भी लक्ष्य नहीं बनाया होता है, इसलिए कहते है, की व्यक्ति को यह पता होना बहुत जरूरी है, की उसके जीवन का क्या लक्ष्य ओर उस लक्ष्य को उसे कैसे पाना है, यह उनको पता होना चाहिए, क्योंकि जिन लोगों का लक्ष्य पूरा क्लेयर होता है, ऐसे लोगों का हर कोई सम्मान करता है। ऐसा कैसे करे
- अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उस पर लगातार काम करें।
- निरंतर प्रगति करें।
- असफलता से घबराएं नहीं।

11. आलोचना को स्वीकार करें:
किसी भी आलोचना को सकारात्मक तरीके से लेना और उसमे सुधार करना एक महान गुण है, इसलिए आलोचना से कभी भी घबराए नहीं बल्कि उससे हर समय सीखे ओर अपने जीवन मे आगे बढ़े।
- आलोचना को व्यक्तिगत नहीं लें।
- उसे सीखने का अवसर मानें।
12. दूसरों की सराहना करें:
जब आप दूसरों की प्रशंसा करते हैं, तो वे आपके लिए भी सम्मान की भावना रखते हैं, इसलिए लोगों को अपने से ज्यादा दूसरों की प्रशांश करनी चाहिए, ताकि उस व्यक्ति को यह लगे की आप उनके साथ खड़े है, लेकिन आजकल की यह पीढ़ी दूसरों से ज्यादा अपनी प्रशंसा लोगों से करवाना पसंद करते है, इसलिए उन लोगों का कोई सम्मान नहीं करता है। इसलिए
- सच्चे मन से तारीफ करें।
- लोगों की अच्छाइयों को उजागर करें।
13. दूसरों को प्रेरित करें:
एक प्रेरक व्यक्तित्व हर किसी के लिए सम्मानजनक होता है। क्योंकि वो
- अपने कार्यों और शब्दों से दूसरों को प्रोत्साहित करता है।
- नई सोच और नवाचार को बढ़ावा देता है।
14. धैर्य रखे:
धैर्यवान व्यक्ति अधिक सम्मान पाता है, क्योंकि जो व्यक्ति धैर्य रख सकता है, वो व्यक्ति अपने जीवन मे हर काम कर सकता है, ओर एक धैर्यवांन व्यक्ति की हर कोई इज्जत करता है। इसको कैसे अपनाए
- जीवन की चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ करें।
- दूसरों की गलतियों को माफ करने का जज्बा रखें।
15. खुद को लगातार बेहतर बनाते रहिए:
अंत में, यदि आप हमेशा सीखते रहेंगे और अपने व्यक्तित्व को सुधारते रहेंगे तो लोग स्वतः ही आपका सम्मान करेंगे, इसलिए कहते है, की यह जीवन किसी के लिए भी एक जैसा नहीं है, अगर आप चाहते है की लोग आपकी इज्जत हर समय करते रहे तो आपको लगातार जमाने के साथ बदलते रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए
- किताबें पढ़ें।
- नई चीजें सीखें।
- स्वयं में विश्वास रखें।
समापन
सम्मान केवल शब्दों से नहीं बल्कि कर्मों और व्यक्तित्व से अर्जित होता है, यदि आप ऊपर बताए गए सभी बातों को अपने जीवन में अपनाते हैं, तो निश्चित ही लोग आपके प्रति सम्मान और आदर का भाव रखेंगे, इसलिए अपने अंदर के अच्छे गुणों को विकसित करें और दुनिया के सामने अपने श्रेष्ठ रूप को प्रस्तुत करें।
One Comment