आज कल इस दुनिया मे हर व्यक्ति बस बोलना चाहता है, लेकिन कोई यह नहीं जानना चाहता की कम बोलने से क्या फायदा होता है, जो व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे ज्यादा बोलता है, उस व्यक्ति की इस जीवन मे कोई वैल्यू नहीं होती है,
क्योंकि आपके वर्डस की इस जीवन मे काफी वैल्यू होती है, आप अपने केरयर मे कितना आगे बढ़ेंगे, वो आपके बोलने के तरीके पर बहुत निर्भर करता है,
जो व्यक्ति जितना ज्यादा कम बोलता है, उसकी इस समाज मे उतनी ही ज्यादा वैल्यू होती है, आज हम इस पोस्ट मे इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाली है, की कम बोलने से क्या फायदा होता है, तो आहिए शुरू करते है।
1. कम बोलने से ज्ञान बढ़ता है-
जो व्यक्ति बिना सोचे समझे ज्यादा बोलते है, वो अपनी जानकारी से भी कुछ ज्यादा ही बोल जाते है, और जो व्यक्ति बोलने से ज्यादा सबकी बातो को सुनने पर ध्यान देता है, उसको हर किसी की बात से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, जब व्यक्ति ज्यादा बोलता है,
तो वो सुनने से ज्यादा यह सोचता है, की मुझे इस बात के बाद क्या बोलना है, जिससे वो सामने वाले की बात पर ज्यादा ध्यान भी नही दे पाता है, उस दौरान वो सीखने वाली बातो पर भी ध्यान नहीं दे पाता है, जब हम कम बोलते है, तो उससे हमे कई फायदे होते है,
जैसे हमको हर किसी की बात से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, जब हम कम बोलते है, बस सुनने पर ध्यान देते है, तो लोगो के बीच हमारी वैल्यू भी बढ़ती है, और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे बात करने में इच्छुक होते है आदि, जब हम बिना कुछ सोचे समझे बस ज्यादा बोलने पर ध्यान देते है,
तो आपको उस समय कुछ पता ही नही चलता की हम क्या-क्या बोल जाते है, और इस समय हम अपने जरूरत से ज्यादा वो बाते बोल जाते है, जो हमे नही बोलनी चाहिए थी, ऐसा करने से आपका ज्ञान कभी भी नही बढ़ेगा, इसलिए हमेशा कम बोले और बस सुनने पर ध्यान दे इससे हमे एक नही बल्कि अनेकों फायदे होते है।
इसे भी जरूर पढे:-
2. कम बोलने से हम परिस्थिति को और सामने वाले व्यक्ति को भी अच्छे से समझ जाते है-
अगर आप किसी अंजान व्यक्ति से बात कर रहे है, और आप उसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है, तो आप उसकी बातो को अच्छे से सुनिए, जिससे आपको यह पता चल जायेगा की सामने वाला व्यक्ति कैसा है, लेकिन यह तभी हो पाएगा जब आप कम बोलेंगे और सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा बुलवाएंगे,
यह तरीका आपको हर जगह काम आएगा चाए आप कोई जॉब कर रहे हो या बिजनेस इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी व्यक्ति को अच्छे से समझ सकते है, की यह व्यक्ति हमारे काम का है, या नहीं क्योंकि किसी भी व्यक्ति के बारे में अगर आप जानना चाहते है, तो उसका सबसे अच्छा तरीका यही है, की उसके बोलने का तरीका क्या है,
यह हम जान पाए, जब हम किसी व्यक्ति से बात करते है, तब हर कोई व्यक्ति बोलना चाहता है, इस दौरान वो काफी ऐसी बाते भी बोल जाता है, जिससे वो अपनी कमियों के बारे में बता देता है, इस प्रकार से आप उसके बारे में अच्छे से समझ जाते हो, जिससे यह विश्लेषण हो जाता है, की सामने वाला व्यक्ति आपके काम का है भी या नही।
3. कम बोलने से आप अपनी बातो को कम शब्दों में पूरा कर देते है-
इस दुनिया में काफी ऐसे लोग है, जो अपनी छोटी सी बात बताने के लिए आपका काफी समय ले जाते है, और जो बात बोलनी होती है, वो तो बोलते नही है, बस इधर-उधर की बात बोलते रहते है, जिससे सामने वाला व्यक्ति भी परेशान होता है, और इससे आपके समय की भी बर्बादी होती है,
वही जो व्यक्ति कम बोलता है, वो पहले सामने वाले की बात को अच्छे से सुनता और समझता है, फिर अपने शब्दो में अपनी बात को रखता है, जिससे सामने वाले का समय भी बच जाता है, और उसको अपनी बात का जवाब भी सही तरीके से मिल जाता है,
एक चीज आप हमेशा ध्यान में रखना की आपके जो वर्ड्स है, वो आपकी पहचान है, उसको आप ऐसे ही जाने मत दे, आप जीतना ज्यादा अपने वर्ड्स का गलत फायदा उठाएंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी वैल्यू लोगो के सामने कम होगी, इसलिए इस चीज़ का आप पुरा प्रयास कीजिए,
की आप अपने वर्ड्स का उतना ही इस्तेमाल करे जितनी उसकी आवश्यकता है, क्योंकि जितना ज्यादा आप कम बोलेंगे और अपनी बातो को कम शब्दों में पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा लोग आपको समझदार समझेंगे, इससे आपका लोगो के सामने सम्मान हमेशा बना रहता है।
4. कम बोलने वाले व्यक्ति की बात हर कोई सुनता है-
आपने एक चीज तो कभी ना कभी देखी ही होगी ना की जो व्यक्ति ज्यादा बोलता है, उसकी बात पर कोई ध्यान नही देता है, जबकि वही जो व्यक्ति कम बोलता है, बस जरूरत पढ़ने पर बोलता है, उस व्यक्ति की वैल्यू हर कोई करता है, जिससे लोगो के बीच आपका सम्मान और भी बढ़ जाता है,
उसके बाद अगर आप किसी बात को बोलते है, तो आपकी बात को हर कोई सुनता है, ऐसा इसलिए होता है, की जो व्यक्ति ज्यादा बोलता है, वो अपनी जानकारी से कुछ ज्यादा ही बात बोल जाता है,
चाए उस टॉपिक की उसको जानकारी हो या ना हो ऐसा करने से आपको काफी बार ऐसा भी लगता होगा की आपकी बातो को हर कोई सुन रहा है, लेकिन ऐसा नही है, वही जो व्यक्ति कम बोलता है बस उसी समय बोलता है,
जब उसको बोलने की जरूरत पड़ती है, तो आपकी बात को हर कोई सुनता है, क्योंकि लोगो को वो ही व्यक्ति ज्यादा पसंद होते है, जिनकी बातो को वो सुनना चाहता है, जो व्यक्ति कम बोलता है।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पोस्ट के माध्यम से यह समझा की कम बोलने से क्या फायदा होता है, कम बोलना यह एक स्किल है, जो आज कल काफी कम लोगों के अंदर होती है, लेकिन यह एक ऐसी स्किल है, जो आपको जीवन के हर मोड पर काम आती है,
जिससे आप अपने केरयर मे आगे बढ़ पाए, इसलिए आपको इस पोस्ट मे जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उसको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए की इस स्किल को मे अपने जीवन मे कैसे ला पाऊ,
बाकी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव रहता है, तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।