आप अपने जीवन मे कितना आगे बढ़ोगे, वो आपके कॉन्फिडेंस लेवल के ऊपर बहुत निर्भर करता है, इसलिए हर व्यक्ति को यह सीखना बहुत जरूरी है, की अपने कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाएं, क्योंकि बिना कॉन्फिडेंस के आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने मे काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है,
जब व्यक्ति का कॉन्फिडेंस अच्छा रहता है, तब उसके सामने चाए कोई भी काम हो या किसी से भी अपना कोई भी काम करवाना हो तो आप उसको आसानी से करवा सकते हो, यह तभी हो पाएगा, जब आपका कॉन्फिडेंस अच्छा होगा, आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की अपने कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाएं तो आहिए शुरू करते है।
1. अपनी ताकत और कमजोरी को जाने-
कई बार ऐसा होता है, जब व्यक्ति को यह खुद भी पता नही होता की उसके अंदर क्या कमी और ताकत है, जिसके उपर उसको काम करना चाहिए, इस वजह से वो अपने कॉन्फिडेंस को भी खो देते है, एक व्यक्ति को यह पता होना चाहिए, की उसके अंदर क्या कमी है,
और कौनसे उसके अंदर ऐसे गुण है, जिसकी वजह से वो बाकी लोगो से काफी खास है, जब आप अपने कमियों को लगातार सुधारते है, और उसके ऊपर काम करते है, तब आप अपनी कमियों के उपर जीत पा लेते है,
जिससे आपकी कमी आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाती है, और फिर आप अपनी ताकत को लोगो के सामने लाए, जिससे व्यक्ति को अपनी ताकत के बारे में पता चल पाए, एक व्यक्ति का कॉन्फिडेंस तभी बढ़ता है, जब व्यक्ति अपने मन से मजबूत होता है, और यह तभी हो पाता है, जब वो अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में जान जाता है।
2. कभी भी गलती करने से या फेल होने से ना डरे-
एक व्यक्ति के अंदर सबसे बड़ी कमी यही होती है, की उसको यह लगता है, की में इस काम को करने में कई फेल ना हो जाओ या मुझसे कोई गलती ना हो जाए, यही सोच उसके अंदर के कॉन्फिडेंस को कभी भी बढ़ने नही देती है,
एक चीज तो आपने कभी ना कभी देखी ही होगी ना की इस दुनिया में जितने भी लोग है, वो बिना गलती किए और फेल हुए अपने जीवन में आगे नहीं बढ़े है, इसलिए आपको जब कभी भी जिस काम को करने में डर लगे या उस काम को करने में गलती हो जाए,
तो उस परिस्थिति में आप उस काम को सबसे ज्यादा मात्रा में कीजिए, और जिस जगह आपसे गलती हुई है, उसको सुधारने के लिए लगातार उसके ऊपर काम कीजिए, ऐसा करने से आपके अंदर जो फेल होने का डर है, उसके ऊपर आप जीत हासिल कर लोगे,
जब आप लगातार एक ही काम को करने के लिए मेहनत करते है, तब उस काम के उपर आपको महारत भी हासिल हो जाती है, जिससे आपका कोफीडेंस भी बढ़ता है, और आपके अंदर का डर भी गायब हो जाता है।
3. अपनी तुलना कभी भी आप दूसरों से ना करे-
एक चीज का हमेशा ध्यान रखना की हर व्यक्ति अपने आप में खास होता है, जो ताकत उसके पास होती है, वो किसी के पास भी नहीं होती है, इसलिए अपनी तुलना कभी भी दूसरो से ना करे, ऐसा करने से आप खुद अपने अंदर के कॉम्फिडेंस को कम करते हो,
जब आप अपने आप की तुलना दूसरो से करने लग जाते है, तो आप खुद अपने अंदर के गुणों को भूल जाते है, और सामने वाले के गुण को अपने आप से कंपेयर करने लग जाते हो, हो सकता है, की आपके पास ऐसे गुण हो जाओ सायद उसके पास ना हो,
इसलिए कभी भी आप अपने आप से दूसरो की तुलना ना करे, ओर जो गुण आपके अंदर है, उसके ऊपर आप काम करे, जब व्यक्ति दूसरो से ज्यादा अपने ऊपर ध्यान देना शुरू कर देता है, तब उसको दूसरो से ज्यादा अपने ऊपर काम करने में इंट्रेस्ट बढ़ जाता है, जिससे आपका कॉन्फिडेंस भी अपने आप बढ़ने लग जाता है।
इसे भी जरूर पढे:-
- बात करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
- लोगों को अपनी बातों से कंविन्स कैसे करें
- अंजान लोगों से बात कैसे करें
4. अपने ज्ञान को बढ़ाए-
कॉन्फिडेंस कम होने का सबसे बड़ा कारण ही यही होता है, की आपके अंदर नॉलेज की कमी होती है, कई बार ऐसा होता है, जब लोग अपने थोड़े से नॉलेज के साथ मार्केट में उतर जाते है, और अपने नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने लग जाते है,
जिसकी वजह से काफी बार ऐसा होता है, जब आपका नॉलेज कम होता है, तो आप सामने वाले को अपनी बात पूरी नहीं बता पाते हो, जिससे उनको हमेशा लोगो से ना सुनने को मिलता है, इससे आपका कांफिडेंस लेवल काफी कम हो जाता है,
इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपना नॉलेज बढ़ाते रहना है, आधा अधूरा ज्ञान हमेशा आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है, ज्यादा नही बस आपको अपनी फील्ड की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए,
क्योंकि नॉलेज ही एक ऐसी चीज है, जिसकी वजह से आप अपनी बात को सामने वाले के सामने अच्छे से रख पाते हो, इससे आपका कॉन्फिडेंस हमेशा बढ़ा हुआ रहता है।
5. हमेशा एक अच्छे माहौल में रहे-
आपने एक चीज तो सुनी होगी ना की आप वैसे ही बन जाते है, जैसा आपके आस-पास का माहौल होता है, अगर आपके आस- पास ऐसा माहौल है, जिससे आपको हमेशा नकारात्मकता महसूस होती है, तो आप कभी भी अपना कॉन्फिडेंस नही बढ़ा पाओगे,
इसलिए हमेशा अपना माहौल ऐसा बनाए, जिससे आपको अपने साथ रहने वाले लोगो से कुछ ना कुछ सीखने को मिले, उनके साथ रहने से काम की इच्छा बनी रहे, और आपको हमेशा अपने अंदर सकारात्मकता महसूस हु, जब आप ऐसे माहौल में हमेशा रहते है, तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस कभी कम नहीं होगा।
समापन-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझा की अपने कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाएं, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उसको आप अच्छे से समझिए, ओर इसमे आप यह देखिए की मे अपने कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ा सकता हु,
एक चीज का आप हमेशा ध्यान मे रखना, की कॉन्फिडेंस ही एक ऐसी है, जो आपकी एक पहचान है, इससे आपको अपने जीवन मे आगे बढ़ने मे काफी मदद मिलती है,
इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढिए, अगर इसमे आपका कोई सुझाव हो तो उसको कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment