यह एक ऐसी कला है, जो व्यक्ति को हर किसी फील्ड मे चाहिए, आपको चाए कितनी ही भाषा क्यू ना आती हो, अगर आपको किसी से भी सही तरीके बात करनी नहीं आती या अपनी बात को सही तरीके रखना नहीं आता तो आपके लिए यह सारी भाषा खराब है, बात करने की कला यह एक ऐसी कला है,
जिससे आप किसी का भी दिल जीत सकते हो, अगर आपको सही तरीके से बात करनी आती है, तो आपको अपने जीवन के किसी भी फील्ड मे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, आज हम इस पोस्ट मे कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे मे जानने वाले जिससे जानकर आप भी अपनी बात करने की कला को सुधार सकते है, तो आहिए शुरू करते है।
1. पॉइंट टू पॉइंट बात करे-
कुछ लोगों की आदत होती है, उनको बात चाए कुछ भी करनी हो, लेकिन वो एक ही बात अलग-अलग तरीके से घूमा फिरा के बोलेंगे, लेकिन पॉइंट पर नहीं आएंगे, ऐसे लोगों को पकाऊ कहा जाता है, ऐसे मे सामने वाला व्यक्ति उसकी बातों से ऊब जाता है, इसलिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को मजबूत बनाने के लिए, अपनी बात को हमेशा पॉइंट टू पॉइंट रखे, ओर प्रयास कीजिए की जितना हो सके आप बिल्कुल कम बोले।
2. अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक करे-
बॉडी लैंग्वेज का भी कम्यूनिकेशन स्किल मे एक बहुत बड़ा रोल है, आपकी बात करने की कला कितनी अच्छी है, यह आपकी बॉडी लैंग्वेज के ऊपर भी बहुत निर्भर करती है, जैसे की आप किसी से बात कर रहे हो, तो आप अपनी बॉडी का आकार उसी प्रकार से रखो, जिस प्रकार से आप बात कर रहे हो,
आखों मे आंखे डालकर बात करो, आपकी बॉडी की स्थति इस प्रकार से होनी चाहिए, जिससे सामने वाले व्यक्ति के ऊपर आपकी बातों का प्रभाव पढ़ सके, इसलिए अपनी बात करने की कला को सुधारने के लिए, आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज के ऊपर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
इसे भी जरूर पढे:-
- बिना डरे लोगों से कैसे बात करे
- अपनी बातों से लोगों को इम्प्रेस कैसे करे
- लोगों से चालाकी से बात कैसे करे
3. सम्मान दे ओर उसकी शब्दों की तारीफ करे-
जब दो लोग एक दूसरे से बातचीत करते है, तो उनमे से काफी ऐसे लोग होते है, जो किसी भी पॉजिसन मे खड़े हो जाते है, ओर बस सुनते रहते है, वो ना ही कोई रीऐक्ट करते है, ओर ना ही कुछ बोलते है, इससे सामने वाले व्यक्ति को यह लगता है, की उसकी बातों मे आपको कोई इन्टरेस्ट ही नहीं है,
या फिर आप उनकी बातों को सुनना ही नहीं चाहते, इसलिए जब भी आप किसी से बात करे, तो कटपुतली की तरह खड़े होकर सुनते मत रहिए, बल्कि उनकी बातों मे अपनी राय व्यक्त कीजिए, कुछ ना कुछ रिएक्शन दीजिए उनको रिप्लाइ दीजिए,
उनकी तारीफ कीजिए, ऐसा करने से लोग आपको एक बुद्धिमान इंसान समझेंगे, इसलिए आप जब कभी भी किसी से बात करते है, तो उनकी बातों को अच्छे से सुनिए फिर बात समझने के बाद उनको रिप्लाइ दीजिए।
4. बात करते समय अपने फोन से दूर रहिए-
दुनिया मे काफी ऐसे लोग है, जिनको अपने फोन से बहुत लगाव है, ऐसा ही नहीं जब वो किसी से बात करता है, तब भी वो अपने फोन से चिपका हुआ रहता है, उसका पूरा ध्यान अपने फोन मे रहता है, उसका सामने वाले की बातों पर कोई ध्यान नहीं रहता है,
मुझे आप ही बताए अगर आप किसी से बात कर रहे हो, ओर सामने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान उसके फोन मे हो तो क्या आप उनसे बात करना चाएंगे, मुझे पूरा विश्वास है, की आपका जवाब ना ही होगा, इसलिए जब भी आप किसी से बात कर रहे हो तो अपने फोन से दूर रहिए ओर एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान दीजिएगा,
की किसी से बात करते वक्त आप अपनी घड़ी की तरफ भी मत देखिए, इससे सामने वाले व्यक्ति को यह मत फिल करवाइए है, की आपके पास उनकी बात सुनने का समय ही नहीं है, ऐसी छोटी-छोटी बाते कम्यूनिकेशन स्किल को ठीक करने मे बहुत मदद करती है।
5. जल्दबाजी से बात मत करे-
बहुत से लोगों के अंदर यह आदत होती है, की जैसे वो समझते है उनको किसी भी चीज की कोई परवाह ही नहीं है, की सामने वाला व्यक्ति आपको क्या कहना चाहता है, उनको तो बस अपनी बात को सामने वाले के सामने रखने मे ओर उस बात को सही साबित करने की परवाह होती है,
उनको बस इस चीज की गलत फेमि होती है, की उनका बोलना जरूरी है, ओर वो बस बोलते ही जाते है, इसलिए लोग उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है, इसलिए सबसे पहली ओर जरूरी बात आप जितना हो सके चुप रहने की कोसिस करे,
ओर अपने बातों को आराम से धीरे-धीरे बोलिए, ओर सामने वाले की बात को सुनकर ओर समझकर जवाब दे, एक ही सांस मे फटा-फट मत बोलिए, नहीं तो यह आपके लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है।
6. हमेशा ऐक्टिव रहे-
इस दुनिया मे काफी ऐसे लोग है, जिनमे यह कमी होती है, की वो किसी की भी बातों को सुनते नहीं है, बस अपनी बातों को सुनाते रहते है, ऐसे लोगों के साथ कोई भी रहना पसंद नहीं करता है, इससे आपको लोगों के साथ कम्यूनकैट करने मे भी काफी परेशानी होती है,
इसलिए हमेशा ऐक्टिव रहिए ओर सामने वाले की बात अच्छे से सुनिए, उसके बाद ही अपना कोई रिएक्शन दीजिए, इससे लोग आपको इज्जत भी देंगे ओर इससे आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी काफी अच्छी हो जाएगी ओर आप अच्छे से लोगों से बात भी कर पाओगे।
निष्कर्ष–
बात करने की कला एक बहुत ही महत्वपूर्ण कला है, यह कला व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र मे सफल होने के लिए बहुत मदद करती है, इसलिए आज के टाइम मे हर व्यक्ति को यह कला सिखनी चाहिए, जिससे वो अपने जीवन के सारे सपने पूरे कर सके,
मे उम्मीद करता हु की इस पोस्ट के माध्यम से मे आपको कुछ पॉइंट कवर कर पाया हूँगा, जिसको समझकर आप अपनी बात करने की कला मे सुधार ला पाए, अगर इस पोस्ट को पढ़कर आपकी कोई लर्निंग रही, जिसको आप इम्प्लीमेंट करेंगे, तो आप कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हम तक जरूर पहुचाए, ओर अगर आपका इसमे कोई सुझाव हो तो भी जरूर बताए।
आपके द्वारा लिखा गया बात करने की कला पोस्ट बहुत ही युनिक है अगर किसी को जानकारी चाहिए कि किसी से बात कैसे करे जिससे सामने वाला आपकी प्रसंसा करें और किसी भी फिल्ड में सफल हो जाए तो ये पोस्ट पढ सकता है और बात करने की कला सीख सकता है
इसके अलावा अगर आप ये जानना चाहते हैं कि अपने आपको परफेक्ट कैसे बनाएं तो ये पोस्ट पढ सकते हैं ।
Thanks