बात करते वक्त कोनसी गलतियाँ नही करनी चाहिए

Share this post on:

अगर हम यह कहे की जिंदगी मे आगे बढ़ने के लिए ऐसी कोनसी स्किल है, जिसके ऊपर महारत हासिल करनी जरूरी है, तो उसका सिम्पल सा जवाब है कम्यूनिकेशन स्किल अगर आपने इसके ऊपर महारत हासिल कर ली तो आप जीवन के हर मुकाम को हासिल कर लेंगे, कम्यूनिकेशन स्किल का मतलब होता है, की आप किस तरीके से अपनी बात को सामने वाले के सामने रख रहे हो, जिससे वो आपके साथ सही से बात कर सके, लेकिन इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है, की बात करते वक्त कोनसी गलतियाँ नही करनी चाहिए,

क्योंकि आप चाए कही पर भी चले जाए कोई भी काम कर ले, उसके लिए आपको लोगों से बात करनी पड़ेगी, अगर आप किसी के सामने अपनी बात को सही तरीके रख नहीं पाएंगे या उनसे सही से बात नहीं करेंगे तो आपका इससे कोई भी काम नहीं हो पाएगा, दुनिया मे ऐसे काफी लोग है, जो अपने आप को एक बहुत अच्छा कम्यूनकैटर मानते है,

लेकिन फिर भी उनका काफी बार काम नहीं हो पाता है, वो इसलिए की वो अपनी बातचीत मे काफी गलतियाँ कर देते है, जो सामने वाले को अच्छी नहीं लगती है, इस बात का आप भी ध्यान रखे, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की बात करते वक्त कोनसी गलतियाँ नही करनी चाहिए, जिससे हम सामने वाले से सही तरीके से बातचित कर सके, तो आहिए शुरू करते है।

बात करते वक्त कोनसी गलतियाँ नही करनी चाहिए
Image Credit Source:- Pexels

1. सामने वाले की बात को ऑब्जर्व करे:-

जब भी आप किसी मीटिंग मे हो या काफी लोगों के बीच किसी चर्चा मे बेठे हो, तो आप इस चीज को ऑब्जर्व करे की वहा पर क्या सिचूऐशन है, क्या बातचित चल रही है, इस चीज को पूरा ऑब्जर्व करे, ताकि आप उसी प्रकार से सामने वाले से बातचित करे, लेकिन इस जगह काफी लोग यह गलती कर बेठते है, की वो चाए जहा कही पर भी हो वहा पर कोई भी बातचित चले,

उसको ना तो सुनते है ओर ना ही सही तरीके से ऑब्जर्व करते है, फिर बीच-बीच मे टोकते रहते है, ओर वहा पर क्या बातचित चल रही है, वो क्या बात कर रहे है, उससे रिलेटेड कोई भी बात नहीं करते है, बस अपनी ही बात करने लग जाते है, चाए उस बात का इस चर्चा मे कोई लेना देना ही ना हो,

इससे काफी लोगों को उनके ऊपर गुस्सा भी आता है ओर कई लोग मजाक भी उड़ाते है, ऐसा क्यू हुआ क्योंकि उन्होंने उस माहोल को देखकर कोई भी बात नहीं की, ओर यह कम्यूनिकेशन स्किल का एक बहुत ही अहम हिस्सा है, क्योंकि जब तक आप सामने वाले को ऑब्जर्व नहीं करेंगे, तब तक आप उनसे सही तरीके से बात नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब आप सही तरीके से सुनोगे, इसलिए इस गलती को कभी ना दोहराए।

इसे भी जरूर पढे:-

2. लोगों की तारीफ कीजिए:-

आप जब भी किसी से बात करे तब आपको सामने वाले के अंदर जो चीज भी अच्छी लगे, उसकी आप तारीफ कीजिए बधाई दीजिए, जिससे सामने वाले व्यक्ति को अच्छा लगे, किसी की तारीफ करने से व्यक्ति अपने आप को एक बहुत ही युनीक व्यक्ति समझने लगता है, ओर इससे उसका कान्फिडन्स लेवल भी काफी बढ़ जाता है, ओर जो व्यक्ति उसकी तारीफ करता है, उस व्यक्ति को वो बहुत ही सम्मान देता है,

इसके अलावा जब आप किसी की तारीफ करते है, तो वो व्यक्ति अपने काम को ओर भी अच्छे तरीके से करता है, लेकिन आज के टाइम मे ऐसा काफी कम हो गया है, की कोई व्यक्ति किसी की तारीफ करे, लोग बस अपने काम से मतलब रखते है, चाए वो व्यक्ति कोई अच्छा काम करे या ना करे उनको कोई लेना देना नहीं होता है, बस अपना काम हो गया तो सामने वाले की तारीफ करना तो दूर उससे सही तरीके से बात भी नहीं करते है,

इसी लिए तो कोई व्यक्ति उसका सम्मान नहीं करता है, ओर इससे व्यक्ति अपना काम भी सही तरीके से नहीं करते है, एक बात का हमेशा ध्यान रखना की व्यक्ति काम का भूखा नहीं होता है बल्कि सम्मान का भूखा होता है, अगर आप उसका सम्मान करेंगे तो वो भी आपका सम्मान करेंगे, एक बढ़िया कम्यूनकैटर व्यक्ति के अंदर यही निशानी होती है, की वो अपने साथ रहने वाले अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति की हमेशा तारीफ करते है।

3. अपनी सफलता के बारे मे खुद ना बताए:-

काफी बार ऐसा होता है, जब आपसे कोई अपना परिचय माँगता है की आप क्या काम करते है, तो उस समय व्यक्ति अपने बारे मे बड़ा चढ़ा कर के बोलता है, की मे यह काम करता हु, मैंने यह मुकाम हासिल कीया है, ओर आज मेरे पास काफी कुछ है, वो अपनी सफलता की इतनी तारीफ करने लग जाता है, जितना सायद सामने वाले ने पूछा भी ना हो, इससे ना सिर्फ आप अपना नाम खराब करते है,

बल्कि सामने वाले की नज़रों से भी गिर जाते है, इसलिए जब भी कोई आपसे अपना परिचय मांगे तो उसको बिल्कुल कम ओर आसान शब्दों मे अपने बारे बताए, जिससे वो व्यक्ति आपको अच्छे से जान पाए, ओर एक बात का हमेशा ध्यान रखना की जो व्यक्ति सफल होता है, वो अपनी सफलता के बारे मे लोगों को खुद चिल्ला-चिल्ला के नहीं बताता है,

इसी जगह काफी लोग यह गलती कर बेठते है, उनको थोड़ा कुछ भी अपने बारे मे पूछ लेते है, तो वो खुल के अपनी सफलता के बारे मे बता देते है, जितना सायद बताने की जरूरत भी नहीं होती है, इसलिए इस बात का विशेष करके ध्यान रखे, क्योंकि एक बढ़िया कम्यूनकैटर व्यक्ति कभी भी अपनी सफलता के बारे मे खुद नहीं बताता है।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की लोगों से बात करते वक्त कोनसी गलतियाँ नही करनी चाहिए, जिससे आप अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को सुधार पाए, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर उसको अपने जीवन मे उतारने का प्रयास कीजिए,

क्योंकि कम्यूनिकेशन स्किल मे माहिर बनने के लिए आपको अपने अंदर काफी चीजों को इम्प्रूव करना पढ़ेगा, तभी आप इस स्किल मे माहिर बन पाओगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *