अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को कैसे सुधारे

Share this post on:

कम्यूनिकेशन स्किल एक ऐसी स्किल है, जिसके माध्यम से आप अपनी छवि को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हो, इसलिए हर व्यक्ति को यह सीखना चाहिए, की अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को कैसे सुधारे, अपनी बातों, विचारों को तो हर व्यक्ति कम्यूनकैट करते है,

लेकिन इनमे से कुछ लोग ऐसे होते है, जिनकी कम्यूनिकेशन स्किल इतनी मजबूत होती है, की उनको हर फील्ड मे सफलता मिल जाती है, यह कम्यूनिकेशन स्किल ही है, जो अगर आपके टैलेंट ओर पेशन के साथ मिल जाए,

तो आपको आपके जीवन के हर मुकाम हासिल करवा सकती है, आज हम इस पोस्ट मे इसी टॉपिक के ऊपर बात करेंगे की ऐसा क्या करे जिससे हम भी अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को सुधार पाए, तो आहिए शुरू करते है।

अपनी Communication Skills को कैसे सुधारे
Image Credit Source:- Pixabay

1. अपनी सुनने की क्षमता को मजबूत करे-

एक सबसे अच्छे कम्यूनकैटर के अंदर एक गुण होना सबसे महत्वपूर्ण होता है, ओर वो गुण है सुनने की क्षमता, जब आप किसी की बात ध्यानपूर्वक सुनते है, ओर आप उनकी बातों को समझते है, तो सामने वाले व्यक्ति को यह लगता है, की आप उनकी बातों की वैल्यू करते है,

ओर उनको समझते है, इससे सामने वाला व्यक्ति भी आपकी वैल्यू करता है, ओर उसके बाद आप जो कुछ भी बात उनको बताओगे उस बात की भी वो वैल्यू करेगा, इससे आप दोनों के बीच अच्छे संबंध भी बनते है, ओर समाज मे भी लोग आपको एक बेहतर इंशान समझते है, इसलिए एक बढ़िया कम्यूनकैटर बनने के लिए,

आपके पास ओर कोई स्किल हो या ना हो लेकिन यह एक Skill होना बहुत जरूरी है, आप जब कभी भी किसी से बात करे तो, आप यह मत सोचिए की मुझे यह बोलना है मुझे यह बोलना है, बल्कि यह सोचिए की मुझे सामने वाले की बात को अच्छे से सुनना है, ओर उनकी बातों को समझना है, फिर उसके अनुसार उनकी बातों का जवाब देना है, इसलिए आपको अपनी सुनने की क्षमता के अंदर महारत हासिल करनी है।

2. लैंग्वेज स्किल में सुधार करें-

कम्यूनिकेशन स्किल के अंदर सही लैंग्वेज का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आपकी लैंग्वेज सही नहीं होगी तो आप किसी को भी अपनी बात को सही तरीके से नहीं समझा पाओगे, इससे आपके लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते है, जो आपके लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है,

इसलिए आप अपनी लैंग्वेज का सही तरीके से इस्तेमाल करे अपनी लैंग्वेज को सुधारे जिससे आप लोगों के साथ अच्छे से बात कर पाए, ओर अपनी बातों को अच्छे से समझा सके, उदाहरण के तोर पर जैसे आप अपनी टीम के साथ एक मीटिंग मे बेठे है, ओर वहा पर हर व्यक्ति अपनी बात को रख रहा है, ओर जब आपकी बारी आती है,

तो आप भी अपनी सही लैंग्वेज का इस्तेमाल करके अपनी हर बात को सब के सामने रखते है, तो सारे लोग भी आपकी बातों को अच्छे से समझ पाएंगे, जिससे एक व्यवसाहिक माहोल के अंदर आपकी पहचान होगी, ओर लोग आपकी बातों का सम्मान भी करेंगे, देखिए केवल अपनी लैंग्वेज सुधारने से लोगों के बीच आपकी वैल्यू कितनी बढ़ सकती है।

इसे भी जरूर पढे:-

3. व्यक्तिगत रूप से बातचीत करें-

व्यक्तिगत रूप से बातचीत करना आपकी पहचान को मजबूत बना सकता है, जो आपको लोगों के साथ संबंधों को मजबूत बनाए रखने मे मदद करता है, यह स्किल हमे अन्य लोगों के साथ बातचीत करने मे सहारा प्रदान करती है,

जिससे हम उन्हे व्यक्तिगत रूप से अच्छे से समझ सकते है, ओर वो भी हमे जिससे दोनों के बीच बने संबंध से विश्वास बढ़ता है, ओर इससे हमे दूसरों की दृष्टिकोण से सुनने का अवसर भी प्रदान होता है, जो हमारे आत्म-समझ को बढ़ावा देता है, ओर आपकी बात-चीत को अधिक मूल्यवान बनाता है।

अपनी Communication Skills को कैसे सुधारे
Image Credit Source:- Pixabay

4. सकारात्मक भावना बनाएं-

एक बढ़िया कम्यूनकैटर हमेशा अपने अंदर सकारात्मक भावना रखता है, जिससे उसको किसी भी फील्ड मे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, जब हम सकारात्मक भावना को अपनी बातचीत मे शामिल करते है, तो इससे ना केवल हम अपने विचारों को प्रभावित तरीके से प्रस्तुत करते है, बल्कि दूसरों को भी अपनी तरफ प्रेरित करते है,

सकारात्मक सोच हमेशा आपको अच्छे परिणाम देती है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, अगर आपकी सोच सकारात्मक है, तो आप हर व्यक्ति से अच्छे से बात कर सकते है, ओर उनसे कोई भी काम करवा सकते है, केवल अपनी सोच सकारात्मक करने से आप कई लोगों के साथ एक मजबूत संबंध बना सकते है, जिससे आपके लिए हर काम आसान हो जाएगा।

5. स्वयं को सुधारने के लिए प्रयासरत रहें-

अपने अंदर बढ़िया कम्यूनिकेशन स्किल को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहिए, ओर अपने अंदर निरंतर सुधार करते रहिए, क्योंकि कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारना इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है,

इसके लिए आपको पहले खुद अपने अंदर देखने होगा की अपने अंदर ऐसी कोनसी स्किल है, जिसको सुधारना सबसे ज्यादा जरूरी है, जब तक आप अपनी कमी को खुद नहीं पहचानोगे, तब तक आपके लिए अपनी स्किल इम्प्रूव करना बहुत मुस्किल हो जाएगा,

लेकिन अगर आप रोजाना इसके ऊपर काम करते रहे तो इस स्किल को सुधारने से आपको कोई नहीं रोक सकता, कम्यूनिकेशन स्किल एक ऐसी स्किल है, जिसकी आवस्यकता आपको हर फील्ड मे पड़ेगी, अगर आप इसे सुधारने मे कामयाब हो जाते है, तो आपको किसी भी फील्ड मे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

समापन-

इस पोस्ट मे आपको जीतने भी पॉइंट्स बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझकर के इस्तेमाल करके आप अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को सुधार सकते है, इसके अंदर ओर भी काफी पॉइंट्स होते है, जो मे आपको अगली पोस्ट मे कवर करूंगा, कम्यूनिकेशन स्किल के जीतने भी पॉइंट्स है,

उनको सीखना ओर सुधारना कभी भी बंद ना करे, ओर निरंतर प्रयास करते रहिए, ओर आप देखेंगे कुछ ही दिनो मे आप एक बढ़िया कम्यूनकैटर बन जाएंगे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on: