आज कल की इस भाग दोड़ वाली जिंदगी मे हर कोई व्यक्ति अपने काम मे इतना व्यस्त हो गया है, की ना तो उसके पास किसी से बात करने का समय है, ओर ना ही अपनी स्किल के ऊपर काम करने का समय है, इसी बीच अगर कोई अनजान व्यक्ति उनसे बात करना चाहता है, तो उनसे कैसे बात करे, उनको अपनी बातों से कैसे इंप्रेस करे जिससे वो आपका दोस्त बन जाए, यह उनको पता ही नहीं होता है, आज कल के इस समय मे किसी को भी अपना दोस्त कैसे बनाए,
यह बात अपने आप मे ही बहुत बढ़ी बात है, क्योंकि काफी लोग इतने मतलबी हो गए है, की उनको अपने काम के अलावा कोई ओर बात करना पसंद नहीं है, जिससे उनके दोस्त काफी कम होते है, जब तक कोई व्यक्ति आपसे बात करने मे एक दोस्त की तरह कम्फर्ट टेबल नहीं होता है, तब तक उससे बात करने मे मजा नहीं आता है,
अगर आप चाहते है, की हर कोई व्यक्ति आपसे बात करते ही आपका दोस्त बन जाए तो आपको इसके लिए काफी ऐसी चीजों को ध्यान मे रखना है, जिससे हर कोई आपका दोस्त बनना चाए, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, किसी को भी अपना दोस्त कैसे बनाए, तो आहिए शुरू करते है।
1. लोगों के नाम को याद रखे:-
अगर आप चाहते है, की हर कोई व्यक्ति जिससे आप मिले चाए वो व्यक्ति अनजान हो या जानने वाला आपके मिलते ही वो आपका दोस्त बन जाए, तो आपको इसके लिए एक छोटी सी चीज करनी पड़ेगी, आपको उनका नाम याद रखना होगा, हालांकि यह तरीका आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन इसका असर लोगों की लाइफ मे काफी पड़ता है, एक बात का हमेशा ध्यान रखना व्यक्ति चाए कैसा भी हो, चाए वो आपसे सही तरीके से बात करे या फिर आपसे गुस्से से बात करे चाए आपसे जैसे बात करे,
लेकिन वही अगर आप उनसे उनका नाम लेकर बात करेंगे, तो हर कोई व्यक्ति आपसे खुशी से बात करेगा, क्योंकि हर व्यक्ति को अपना नाम शहद से भी मीठा लगता है, सब चाहते है की हर कोई व्यक्ति उनसे उनका नाम लेकर बात करे, लेकिन आज कल के लोगों के अंदर सबसे बढ़ी कमी यही है, की अगर वो किसी से एक बार मिल जाते है, फिर दोबारा उसी व्यक्ति से मिलते समय उस व्यक्ति का नाम भूल जाते है, या जिस समय उस व्यक्ति से बात की तब उनसे क्या-क्या बात की थी,
वो कुछ भी याद नहीं रखते है, जिससे उनका लोगों के साथ अच्छा कनेक्ट नहीं बनता है, अगर आपका सामने वाले व्यक्ति के साथ कनेक्शन ही अच्छा नहीं होगा, तो कैसे कोई व्यक्ति आपका दोस्त बन जाएगा, वही अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते हो फिर उनका नाम या आप दोनों के बीच क्या-क्या बात हुई, इन सब के बारे मे याद रखते हो, तो सामने वाले व्यक्ति को भी अच्छा लगता है, आपके इस तरीके को देखते हुए हर कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनना चाएगा।
इसे भी जरूर पढे:-
- लोगो से बात करते समय बाते कैसे बनाएं
- किसी भी बहस से कैसे बचे
- बातचीत मे माहिर बनने का आसान तरीका क्या है
2. किसी से भी बहस ना करे:-
एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाए कुछ भी हो जाए आप किसी से भी कोई बहस ना करे क्योंकि कभी भी किसी भी बहस मे आज तक कोई भी व्यक्ति नहीं जीता है, बल्कि बहस से आपस के रिलेशन ही खराब हुए है, बात चाए कोई भी हो अगर आप एक दूसरे के सामने अपनी बात को रखने के लिए आपस मे बहस कर रहे हो, ओर आपने अपनी बात को मनाने के लिए सामने वाले से बहस कर रहे हो, ओर बहस करते वक्त हो सकता है,
की आप अपनी बात को सच साबित करने के लिए सायद उस बहस मे जीत जाते हो, लेकिन इससे आपका सामने वाला व्यक्ति आपसे इस बात को लेकर कभी खुश नहीं होगा, क्योंकि आपने उससे बहस करके जबरदस्ती उससे अपनी बात मनाई है, इस तरीके से हो सकता है, आप एक बार को उस बहस मे जीत जाते हो, लेकिन आप हमेशा हमेशा के लिए अपने अच्छे खासे दोस्त को खो सकते हो,
इसलिए इस बात का विशेष करके ध्यान रखे, ओर जब भी आपको लगे की किसी बात को लेकर आपकी आपस मे बहस शुरू हो सकती है, तो दोनों मे से कोई एक व्यक्ति शांत हो कर के सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से सुने ताकि वो व्यक्ति अपने मन मे जो भी है, उसको खुल कर के बोल दे, अगर आपस मे आप कुछ बोलेंगे ही नहीं तो आपकी बहस होगी नहीं, ओर आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी, क्योंकि ज्यादातर दोस्ती किसी ना किसी बहस से ही टूटती है।
3. सामने वाले व्यक्ति को कभी भी गलत साबित ना करे:-
ज्यादातर लोगों के एक दूसरे के बीच के रिलेशन तब खराब होने लग जाते है, जब आप सामने वाले व्यक्ति को गलत साबित करने लग जाते हो, ओर अपने आप को सही, किसी भी व्यक्ति को यह पसंद नहीं है, की कोई उनको यह बोले की वो गलत है, क्योंकि जब आप उनको हर समय गलत साबित करने पर लग जाते हो तो आप इस जगह इन डायरेक्टली यह साबित कर रहे हो की आप अपने आप को सही साबित कर रहे हो ओर सामने वाले व्यक्ति को गलत साबित कर रहे हो यह तरीका बहुत गलत है,
जिससे कोई भी व्यक्ति ना तो आपको पसंद करेगा ना कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनना पसंद करेगा, क्योंकि इससे आप ना चाहते हुए भी सामने वाले की इन्सल्ट कर रहे हो, इस जगह आप अपने बातचित करने के तरीके को थोड़ा सा चेंज कर सकते हो जिससे सामने वाले को बुरा ना लगे, जब आप आपस मे एक दूसरे से बातचित कर रहे हो, ओर आपको यह लग रहा की सामने वाला व्यक्ति सही बात नहीं कर रहा है,
तो आप इस जगह उनको सीधा ना बोले की आप गलत है, बल्कि अपने आप पे उस बात को लेकर के बोलिए की कभी-कभी मे भी इस तरीके से गलती कर देता हु, जिससे मुजकों अपने आप पे काफी बुरा फिल होता है, की आखिर मैंने यह गलती कर कैसे दी, जिससे सामने वाले को भी अपनी गलती का एहसास होगा, ओर आपके आपस मे संबंध कभी खराब नहीं होंगे, जब आप ऐसा करोगे तो हर कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनना पसंद करेगा।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की किसी को भी अपना दोस्त कैसे बनाए, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझिए ओर उसमे यह देखिए की आखिर आप इन तरीकों को अपने जीवन मे कैसे उतार सकते है, जिससे हर कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनना चाए, लोगों को अपना दोस्त बनाना अपने आप ही एक बहुत बढ़िया कला है, जिसे हर व्यक्ति को सिखनी चाहिए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी प्रकार का कोई भी सुझाव या सवाल हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment