क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए

Share this post on:

व्यक्ति के जीवन मे ऐसे काफी लोग होते है, जिससे उनकी मुलाकात होती है, इस दोरान काफी ऐसे लोग होते है, जिनसे उनकी दोस्ती होती है, ओर काफी ऐसे लोग भी होते है, जिनसे आप जब पहली बार मिलते है, तब तो आपको उनसे बात करने मे काफी अच्छा लगता है, ओर बातों ही बातों मे आपकी उनके साथ अच्छी खासी दोस्ती हो जाती है, लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए,

क्योंकि ऐसा काफी बार होता है, की जब आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिलते हो तो आपको उस व्यक्ति से बात करने मे उसके व्यवहार से आपको वो व्यक्ति अच्छा लगने लगता है, जिससे आप उस व्यक्ति को मन ही मन मे अपना दोस्त समझने लग जाते हो, जिसकी वजह से काफी बार ऐसा होता है, की आप अपनी पर्सनल बात भी उसको शेयर करने लग जाते हो,

जिस वजह से वो व्यक्ति आपके साथ गलत करने लग जाता है, ऐसा आज के टाइम मे काफी लोगों के साथ होता है,इसलिए जिस किसी को भी अपना दोस्त बनाए तो सोच समझ कर के बनाए, इस बात को अच्छे से समझने के लिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह जानने वाले है, की क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए या नहीं ताकि आपको कभी भी अपने दोस्त से धोखा ना मिले, तो आहिए शुरू करते है।

क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए
Image Credit Source:- Pexels

1. अपने आप से ज्यादा प्यार करने वाले व्यक्ति:-

दुनिया में ऐसे काफी लोग होते है, जो अपने आप से ज्यादा किसी भी व्यक्ति से प्यार नहीं करते है, चाए वो व्यक्ति कोई भी हो, यह व्यक्ति कभी भी अपनी गलती नहीं मानते है, इनको बस ऐसा ही लगता है, की यह जो कर रहे है, वो ही सही है, ऐसे लोग अपना काम निकलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति का गलत इस्तेमाल कर सकते है, फिर चाए वो व्यक्ति उनके बारे में कुछ भी भला बुरा बोले उनको उससे कुछ भी मतलब नहीं है, इसलिए ऐसे व्यक्ति से हमेशा दूर रहे और सोच समझ कर के ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाए, क्योंकि बाद में जाकर आपको उनकी दोस्ती से हमेशा धोखा ही मिलेगा,

एक बात का हमेशा ध्यान रखना की जो व्यक्ति अपने आप से ज्यादा प्यार करता है, वो व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के दर्द और इमोशन को फिल नहीं कर सकता वो केवल यह सोचता कि ऐसा क्या करे जिससे उसको खुशी मिले उसका काम निकल जाए चाए उसके लिए उसको कुछ भी करना पड़े, वो इसके लिए कुछ भी कर सकता है, ऐसी सोच रखने वाला व्यक्ति मतलबी होता है, जो अपने मतलब के सिवाय आपसे कोई बात तक नहीं करेगा, ओर मतलबी लोगों से दोस्ती रखने से आपको कभी भी कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि इसका उल्टा आपको हमेशा इसका नुकसान ही होगा, इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे, ओर हमेशा ऐसे लोगों से ही दोस्ती रखे, जो व्यक्ति अपने से ज्यादा दूसरे व्यक्ति के बारे में अच्छा सोचता हो, क्योंकि ऐसे लोग आपको कभी भी धोखा नहीं देंगे।

इसे भी जरूर पढे:-

2. ऐसा मत समझे कि सभी लोग आपकी हेल्प करेंगे:-

आपको दुनिया में काफी लोग ऐसे भी मिलेंगे, जो व्यक्ति मानो अपने आप को ऐसा समझते की इस दुनिया में उनके जैसा कोई भी नहीं है, उनको बस ऐसा लगता है, की इस दुनिया में उनके जैसा कोई भी नहीं है, ओर जो काम वो लोगों को बोलेंगे वो सामने वाले को करना पड़ेगा, ऐसा उनको लगता है, यह व्यक्ति ऐसे होते है, की वो जिन लोगों के साथ रहते है, जैसे लोगों के साथ दोस्ती रखते है, उनके साथ तब तक अच्छे से रहते है, जब तक उस व्यक्ति से उसका काम निकलता है, अगर उनको लगता है,

की इस व्यक्ति के साथ रहकर उसका कोई काम नहीं निकल सकता तो वो व्यक्ति तुरंत उस व्यक्ति का साथ छोड़ देते है, इसलिए जितना हो सके ऐसे लोगों से हमेशा दूर ही रहे, क्योंकि ऐसे लोगों को हमेशा अपने अंदर ही इंट्रेस्ट रहता है, उनको कुछ भी लेना देना नहीं होता है, की सामने वाला व्यक्ति उनके बारे में क्या सोचता है, जब तक उनका सामने वाले व्यक्ति से काम निकलेगा तब तक वो हमेशा आपके साथ रहेगा, जैसे ही उनका आपसे काम निकल जाएगा वो तुरंत आपका साथ छोड़ देंगे, इसलिए कहते है कि हर व्यक्ति को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए।

3. अपने साथ वाले व्यक्ति की केयर करे:-

आपको इस दुनिया में काफी लोग ऐसे मिलेंगे, जिनको ऐसे लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है, जो व्यक्ति उनकी केयर करते है, उनकी लोगों के सामने तारीफ करते है, क्योंकि उनको लोगों से अपनी तारीफ करवाना पसंद है, आप जब तक उनकी तारीफ करते रहेंगे, उस दौरान वो आपकी हर बात मानेंगे, लेकिन जैसे ही उनको लगने लगेगा कि आप उनकी तारीफ केवल एक दिखावे के लिए कर रहे हो, तो उसके बाद उस व्यक्ति का आपके साथ व्यवहार बिल्कुल चेंज हो जाता है,

फिर वो व्यक्ति आपके साथ रहना तो दूर बल्कि आपसे बात करना भी छोड़ देगा, क्योंकि ऐसे व्यक्ति के साथ दोस्ती रखना किसी बेवकूफी से कम नहीं है, इस बात को में आपको एक उदाहरण के तौर पर समझाता हु, मान के चलिए आप एक ऐसे व्यक्ति को अपना दोस्त बनाते है, जिनको अपनी तारीफ सुनना पसंद है, उनकी आप जब तक तारीफ करोगे उनको हर समय केयर करते रहोगे,

तब तक उसको आपके साथ रहना अच्छा लगेगा, लेकिन कभी कुछ ऐसा हो जाता है, की आप उनकी तारीफ करने के बजाय अपने दोस्त के साथ गुस्सा करने लग जायेगे तो उस परिस्थिति में वो व्यक्ति आपकी बिना कुछ बात सुने आपका साथ एक पल में तोड़ देगा, अब आप ही बताए जीवन में ऐसी दोस्ती का ही क्या मतलब जब दो दोस्त आपस में एक दूसरे के साथ गुस्से से बात भी न कर पाए, ओर ऐसी दोस्ती कभी भी लंबे समय तक नहीं चलती है, इसलिए ध्यान रखे कि आप जिस किसी को भी अपना दोस्त बनाए तो सोच समझ कर में बनाए।

समापन:-

आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझिए ओर उन पॉइंट्स को अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करे, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास नहीं किया जा रहा है,

की किसी को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए, बल्कि यह बताने का प्रयास किया जा रहा है, की जिस किसी को भी अपना दोस्त बनाए, उसको सोच समझ कर के बनाए, ताकि आपको दोस्ती मे कभी धोखा ना मिले, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *